Saturday, October 29, 2022
मुरादाबाद के डिलारी ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान संघ की किसान गोष्ठी का आयोजन।
Friday, October 28, 2022
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गौ तस्कर के गोली लगने के बाद बोला, गाय हमारी माता है ।
राजकीय इंटर कॉलेज बिलारी के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं 2023 की आधारभूत सुविधाओं का किया सत्यापन।
बिलारी बार एसोसिएशन की आपात बैठक हुई आयोजित।
भगवान चित्रगुप्त मंदिर में आज भाई दूज यम द्वितीया के पर्व पर भगवान चित्रगुप्त का जन्मोत्सव मनाया गया।
Thursday, October 27, 2022
भाईदूज पर्व पर विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने दिया हिन्दू मुस्लिम एकता का सन्देश।
Sunday, October 23, 2022
रॉयल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना दीपावली का पर्व।
बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने की दीयों की खरीदारी।
Saturday, October 22, 2022
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित।
एक दिया देश के अमर बलिदानियों के लिए समर्पित कार्यक्रम।
गोवत्स द्वादशी पर गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा।
धनतेरस पर बांटी गई मिठाईयां और उपहार ।
Friday, October 21, 2022
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल दीपावली का आयोजन।
Wednesday, October 19, 2022
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा नगर में घूम घूम कर गौ वंश को लंपी बीमारी से बचाने के लिए दी गई दवाई।
स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ की बैठक में वर्तमान पालिका बोर्ड के कार्यकाल को लेकर चर्चा।
काशीपुर में स्टोन क्रशर मालिक हत्याकांड, पार्टनर ने ही इंटरनेशनल गिरोह की मदद से करवाई वारदात।
Tuesday, October 18, 2022
ग्रामोदय महाविद्यालय अमरपुर काशी में हिंदी एवं संगीत विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत मंच संचालन प्रतियोगिता का आयोजन।
शिवसेना बिलारी द्वारा ज्ञापन नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
Monday, October 17, 2022
मानवता: भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वाधान में बिलारी नगर में स्किन डिशेज से ग्रसित गौ माता को कराया दवाई का सेवन।
बिलारी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।
Saturday, October 15, 2022
वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीबीटी चेयरमैन रघुराज सिंह यादव ने बुजुर्गों के साथ मनाया अपना जन्मदिन।
हिंदी एवं संगीत विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन।
महिला किसानों का कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान।
Wednesday, October 12, 2022
गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने गन्ना मिल प्रबंधकों को दिया ज्ञापन।
Monday, October 10, 2022
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपाइयों में शोक की लहर, शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।
![]() |
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपाइयों में शोक की लहर, शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि। |
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपाइयों में शोक की लहर, शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
बिलारी। वाई आई एस न्यूज। नगर बिलारी व देहात क्षेत्र समेत कई गावों में शोक की लहर उस समय दौड़ गई जब सपा कार्यकर्ताओं को संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना प्राप्त हुई। कार्यकर्ता सपा कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर पहुंचना शुरू हुए और शोक सभा आयोजित कर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा में बोलते हुए निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान ने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 28 वर्ष की उम्र में ही राजनीति के सफर की शुरुआत सोशलिस्ट पार्टी से टिकट पाकर जसवंतनगर की सीट से विजय पाकर कर दी थी। मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, 8 बार विधायक, 7 बार सांसद, एक बार एमएलसी और वर्ष 1996 की भारत सरकार में रक्षा मंत्री रहे थे। बताया कि रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सुपुर्द करने की मुहिम शुरू की थी। बताया कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन हो जाने से जो अपूर्णनीय क्षति हुई है,उसकी भरपाई करना असंभव है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद हसन और फैजी, लोहिया वाहिनी के निवर्तमान प्रदेश सचिव रेहान पाशा, शिशुपाल यादव, धर्मवीर यादव, ललित यादव, हाजी इकबाल अंसारी, शाहनवाज आलम, गज राम सिंह बाल्मीकि, कपिल राज बाल्मीकि, राजू चौधरी, महेंद्र पाल बाल्मीकि, कलीम नूरी, शरीफ अहमद, जहांगीर पाशा, विश्वजीत सिंह यादव, जरीफ अंसारी, अरविंद सिंह जाटव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sunday, October 9, 2022
बिलारी में ईद मिलादुन्नबी पर अमन, चैन और भाईचारे की मांगी दुआ।
![]() |
बिलारी में ईद मिलादुन्नबी पर अमन, चैन और भाईचारे की मांगी दुआ। |
बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। ईद मिलादुन्नबी एक ऐसा त्यौहार है जिसमें सभी एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और देश की एकता, अमन चैन, और भाईचारे की दुआ मांगते हैं, यह विचार केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य वाजिद हुसैन अंसारी एडवोकेट ने जुलूस ए मोहम्मदी में पत्रकारों के बीच कहे ।
आज ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर इमाम सदा सदाकात हुसैन साहब घोड़ा बग्गी पर बैठकर जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे, और उनके साथ हजारों रसूल के दीवाने नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर मोहम्मद रफी राजू ,मोहम्मद अहमद अंसारी, युसूफ अंसारी, जाकिर अंसारी, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अहमद, सलमानी ,नासिर हुसैन, आसिफ हुसैन, मोहम्मद रमजानी, नवी सेन , सलीम सैफी, मोहम्मद हारून, नबी जान, शाहरुख सलमानी ,नईम उल्ला, किफायत उल्ला, मोहम्मद शमी, मोहम्मद कासिम, ललित फैसल इकबाल, खालिद जमा आदि मौजूद थे,
आदिपुरुष मूवी को लेकर बबाल।
![]() |
आदिपुरुष मूवी को लेकर बबाल। |
प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी इस पर बैन लगाने की मांग की है. बॉलीवुड एक्टर प्रभास और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म फिल्म का टीजर हाल ही में अयोध्या में रिलीज किया गया. फिल्म में सैफ अली खान के लुक को लेकर पहले विवाद उठ रहे थे. इसके अलावा आदिपुरुष के हनुमान को लेकर भी जमकर आलोचना की जा रही थी.
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने इस पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दे दिए हैं. राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने फिल्म को लेकर कहा कि भगवान राम हनुमान और रावण का चित्रण महाकाव्य में जैसा है वैसा नहीं दिखाया गया है और यह उनकी गरिमा के खिलाफ है.. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना कोई अपराध नहीं है लेकिन सुर्खियों में लाने के लिए विवाद पैदा करना यह गलत बात है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के किसी भी चरित्र के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए और संत समाज इसका विरोध करता है.।
Saturday, October 8, 2022
मुरादाबाद में कमलेश्वर भगवान बाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव पर हुए कार्यक्रम आयोजित
मुरादाबाद में कमलेश्वर भगवान बाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव पर हुए कार्यक्रम आयोजित।
शनिवार को टाउन हॉल स्थित नगर निगम कार्यालय पर कमलेश्वर भगवान बाल्मीकि प्रकट उत्सव कमेटी द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें सुबह भगवान वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा भंडारे का भोग लगाया गया।
उसके बाद ओमी लाल बाल्मीकि द्वारा भंडारे में भगवान बाल्मीकि के भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं को बड़े सेवा भाव से प्रसाद वितरण कर सभी वर्गों के लोगों द्वारा भंडारों का आनंद लिया गया।
समिति के द्वारा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया वहीं भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के सर्वोच्च निदेशक कर्मवीर विरोत्तम लल्ला बाबू द्रविड़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामनगर सीताबनी से चलकर साथ ही पीठाधीश्वर मिट्ठू राम जी गोपाल और ब्रहसरन महाराज सीतापुर उत्तर प्रदेश आचार्य कृष्णपाल दावरे व महिदपुर उज्जैन मध्य प्रदेश जोकि टाउन हॉल पर अमृत जल लाए और समाज के सभी धर्म प्रेमियों को जल वितरित किया।
कार्यक्रम में बताया गया कि रविवार को समिति द्वारा भगवान वाल्मीकि जी की भव्य शोभायात्रा का गवर्नमेंट कॉलेज से आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर भावाधस संचालक कर्मवीर विरोत्तम लल्ला बाबू द्रविड़, ओमी लाल बाल्मीकि, संरक्षक धर्मेंद्र मुल्तानी, अखिल भारतीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार विराट, प्रकट उत्सव कमेटी के अध्यक्ष संजीव बाल्मीकि, उपाध्यक्ष सुरेंद्र दददा, श्याम जी, अध्यक्ष रजनीश चौधरी, कार्यकर्ता लाला बाल्मीकि, जसवंत सिंह सेवक, रवि द्रविड़ आदि भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
दीपावली से पहले हरिद्वार पुलिस ने लोगों को दिया तोहफा।
दीपावली🎊से पहले हरिद्वार पुलिस ने लोगों को दिया तोहफा🎁
📲
लौटाए लगभग ₹30 लाख कीमत के 184 मोबाईल फोन
♦️DIG/SSP हरिद्वार महोदय डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा भरी सभा में लोगों के खोए मोबाइल लौटाकर बिखेरी उनके चेहरों पर मुस्कान😊
आजकल के electronic गैजेट्स वाले युग में लगभग रोज ही एक से बढ़कर एक शानदार गैजेट्स बाजार में आ रहे हैं लेकिन आज भी उन सभी में मोबाइल📱अपना एक विशेष स्थान रखता है।
यह हमारी रोजमर्रा की जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और ऐसे में अचानक से इसका खो जाना दैनिक जीवनचर्या के लगभग रुक जाने के समान है।
इसी जीवनचर्या को सुचारू बनाए रखने के लिए उक्त लगभग ₹30 लाख मूल्य के 184 खोए हुए मोबाइलों को हरिद्वार पुलिस द्वारा उनके मालिकों तक ढूंढकर पहुंचाया जाना, इस त्योहारी सीजन का सबसे धमाकेदार💥उपहार🎁 है।
इस बात का महत्व तब और अधिक बढ़ जाता है जब ये धमाकेदार💥 इलेक्ट्रॉनिक उपहार🎊 स्वयं जिले के पुलिस कप्तान डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत के कर कमलों द्वारा प्रदान किए जाएं।
जनवरी 2022 से सितंबर 2022 के मध्य खोए हुए उक्त लगभग ₹30 लाख कीमत के 184 मोबाइल फोन को CO (Ops) निहारिका सेमवाल के कमाल के दिशा-निर्देशन में CIU हरिद्वार प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट एवं CIU प्रभारी रुड़की जहांगीर अली की पुलिस टीम के अद्भुत समन्वय द्वारा दिन-रात के अथक प्रयासों से खोज कर उनके मालिकों तक पहुंचाया गया।
इनको पाकर वे सभी गदगद हैं और कह रहे हैं-
"धन्यवाद हरिद्वार पुलिस:) ...हम तो उम्मीद छोड़ ही चुके थे"
पुलिस टीम--
निरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट (प्रभारी सीआईयू / साईबर क्राईम सैल)
उ0नि0 जहांगीर अली
का0 शक्ति सिंह गुसांई (साइबर क्राईम सैल)
का0 अरुण कुमार (साइबर क्राईम सैल)
का0 योगेश कैन्थौला (साइबर क्राईम सैल)
का0 विवेक यादव ( साइबर सैल)
का0 अशोक (सीआई यू रुड़की)
का0 महिपाल (सीआई यू रुड़की)
का0 नितिन (सीआई यू रुड़की)
का0 उमेश (सीआई यू हरिद्वार) आदि की मेहनत द्वारा, ये कार्य सफल हो पाया।
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...