Saturday, October 29, 2022

मुरादाबाद के डिलारी ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान संघ की किसान गोष्ठी का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । YIS NEWS । UP । मुरादाबाद के डिलारी ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान संघ की किसान गोष्ठी का आयोजन।
आज मुरादाबाद जनपद के डिलारी विकासखंड में ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान संघ का किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने पहुंचकर जैविक खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की। आज जनपद मुरादाबाद के डिलारी ब्लॉक में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को जैविक खेती अपनाने व जैविक खेती के फायदे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । तथा देसी गाय पालने के लिए प्रेरित किया गया । वक्ताओं ने देसी गाय की खूबियां बताई और कहा कि देसी गाय पालना आज हर किसान की जरूरत है, जैविक खेती की ओर बढ़ना आज समय की मांग है। अगर जैविक खेती को नहीं अपनाया गया तो आने वाले समय में भूमि अपनी उत्पादकता क्षमता खो बैठेगी।
गोष्ठी का आयोजन भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अनिल जी, प्रांत संचालक ओम प्रकाश शास्त्री, प्रांत संगठन मंत्री सुनील जी, प्रांत प्रचार प्रमुख वतन जी, तथा भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री जितेंद्र चौधरी, विभाग संगठन मंत्री रमेश चंद्र जी, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, जिला मंत्री शिवराज सिंह राठी, जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली, जिला गन्ना प्रमुख ऋषि पाल सिंह, डिलारी ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर सिंह, कोषाध्यक्ष हेमचंद सिंह, अमन सक्सैना, कमल प्रजापति, हरकिशोर, नरेश राघव आदि बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Friday, October 28, 2022

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गौ तस्कर के गोली लगने के बाद बोला, गाय हमारी माता है ।

वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । गाजियाबाद पुलिस ने लोनी से एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पहले पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की और गोली चला दी, इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जैसी ही उसके पैर में गोली लगी वह बोलने लगा 'गाय हमारी माता है'. पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक मिली है।

राजकीय इंटर कॉलेज बिलारी के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं 2023 की आधारभूत सुविधाओं का किया सत्यापन।

वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । आर पी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्योडारा में खालीद इमाम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बिलारी के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं 2023 की आधारभूत सुविधाओं का सत्यापन किया गया।
जिओ लोकेशन के निर्धारण एवं आधारभूत सुविधाओं के भौतिक सत्यापन आज राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट बिलारी के जांच अधिकारी खालीद इमाम द्वारा किया गया।
वर्ष 2023 की हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रों के निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा कराए जाने हेतु विद्यालयों के लोकेशन का निर्धारण एवं विद्यालय में विद्यमान आधारभूत सुविधाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने हेतु जांच अधिकारी भौतिक सत्यापन किया गया । जांच अधिकारी द्वारा विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालय के माध्यम से विद्यालय एवं आधारभूत सुविधाओं का वेबसाइट पर अपलोड कराया गया ।
जानकारी कॉलेज के परीक्षा प्रभारी बलवंत सिंह द्वारा दी गई । कालेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि सारी सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करा दी गई है ।

बिलारी बार एसोसिएशन की आपात बैठक हुई आयोजित।

वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । आज तहसील बार एसोसिएशन बिलारी कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई गई ।
बैठक की अध्यक्षता बार अध्यक्ष चेतन नेपाल सिंह और संचालन सचिव जबर सिंह ने किया । बैठक में बार एसोसिएशन मुर्दाबाद के वार्षिक चुनाव तहसीलदार द्वारा 12 दर्ज के नाम भेजे गए पत्र तहसील की अदालतों में गैर विवादित मुकदमों के आदेशों में देरी होने आदि विषय पर चर्चा हुई बैठक में एसडीएम राजबहादुर सिंह से बाहर पदाधिकारियों की हुई वार्ता पर संतोष जताया गया ।
बैठक में तहसील बिलारी मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय की स्थापना में देरी होने पर नाराजगी जताई गई बैठक में निर्णय लिया गया कि तहसील बार एसोसिएशन बिलारी की विभिन्न जरूरी मांगे पूरी जाने को लेकर 28 अक्टूबर 2022 से 3 नवंबर 2022 तक बिलारी तहसील की अदालतों में न्यायिक कार्य स्थगित रखा जाएगा।

भगवान चित्रगुप्त मंदिर में आज भाई दूज यम द्वितीया के पर्व पर भगवान चित्रगुप्त का जन्मोत्सव मनाया गया।

बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP। बिलारी हकूमत नगर स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में आज भाई दूज यम द्वितीया के पर्व पर भगवान चित्रगुप्त का जन्मोत्सव मनाया गया।
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कायस्थ समाज बिलारी द्वारा भगवान चित्रगुप्त मंदिर में 51 दीप प्रज्वलित करके स्वास्तिक बनाया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में कायस्थ समाज के पदाधिकारी एकत्र हुए और भगवान चित्रगुप्त की आराधना की गई स्तुति और आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया भगवान चित्रगुप्त जी से इस अवसर पर जनकल्याण की कामना की गई।
कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने भगवान चित्रगुप्त जी का जयघोष किया और कायस्थ समाज के उत्थान की कामना की गई कार्यक्रम में नागरिक मंच के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता संजय सक्सेना कुलदीप सक्सेना अजय कुमार सक्सेना अमित सक्सेना प्रदीप वर्मा रमन सक्सेना ऋषभ सक्सेना अतुल सक्सेना युग सक्सेना रितिक सक्सेना शिवानी दीया आदि रहे।

Thursday, October 27, 2022

भाईदूज पर्व पर विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने दिया हिन्दू मुस्लिम एकता का सन्देश।

भाईदूज पर्व पर विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने दिया हिन्दू मुस्लिम एकता का सन्देश। शिवानी गुप्ता ने रखा व्रत रख भाई की दीर्घायु की कामना
बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । भैया दूज के शुभ मुहूर्त पर बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान शामिल हुये। भैया दूज पर बिलारी निवासी शिवानी गुप्ता ने व्रत रख बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान की दीर्घ आयु और समृद्धि की कामना की और भाई को मिष्ठान खिलाकर भाईदूज पर्व मनाया। इसके बदले में विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने रक्षा करने का संकल्प लेते हुए उपहार भी दिया। इस दौरान शिवानी गुप्ता ने बताया कि यह पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। कथा व मान्यता के अनुसार भगवान सूर्य नारायण की पत्नी का नाम छाया था। उनकी कोख से यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ था। यमुना यमराज से बड़ा स्नेह करती थी। वह उससे बराबर निवेदन करती कि इष्ट मित्रों सहित उसके घर आकर भोजन करो। अपने कार्य में व्यस्त यमराज बात को टालता रहा। कार्तिक शुक्ला का जब दिन आया। यमुना ने उस दिन फिर यमराज को भोजन के लिए निमंत्रण देकर, उसे अपने घर आने के लिए वचनबद्ध कर लिया। यमराज ने सोचा कि मैं तो प्राणों को हरने वाला हूं। मुझे कोई भी अपने घर नहीं बुलाना चाहता। बहन जिस सद्भावना से मुझे बुला रही है, उसका पालन करना मेरा धर्म है। बहन के घर आते समय यमराज ने नरक निवास करने वाले जीवों को मुक्त कर दिया। यमराज को अपने घर आया देखकर यमुना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने स्नान कर पूजन करके व्यंजन परोसकर भोजन कराया। यमुना द्वारा किए गए आतिथ्य से यमराज ने प्रसन्न होकर बहन को वर मांगने का आदेश दिया।यमुना ने कहा कि भद्र! आप प्रति वर्ष इसी दिन मेरे घर आया करो। मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई को आदर सत्कार करके टीका करें, उसे तुम्हारा भय न रहे। यमराज ने तथास्तु कहकर यमुना को अमूल्य वस्त्राभूषण देकर यमलोक की राह की। इसी दिन से पर्व की परम्परा बनी। ऐसी मान्यता है कि जो आतिथ्य स्वीकार करते हैं, उन्हें यम का भय नहीं रहता। इसीलिए भैयादूज को यमराज तथा यमुना का पूजन किया जाता है।

Sunday, October 23, 2022

रॉयल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना दीपावली का पर्व।

रॉयल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना दीपावली का पर्व छात्र छात्राओं ने रंगोली बनाकर अपनी कला का किया प्रदर्शन
बिलारी । YIS NEWS । UP । शनिवार को बिलारी के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर इस प्रतियोगिता भाग लिया। स्कूल परिसर में 'रंगोली प्रतियोगिता' को चारो हाउस महात्मा गाँधी हाउस, मदर टेरेसा हाउस, भगत सिंह हाउस, अब्दुल कलाम हाउस में समपन्न कराया गया। जिनमें सभी हाउस ने रंग-विरंगी एंव मनमोहक रंगोली बनायी। प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस को प्रथम स्थान, महात्मा गांधी हाउस को द्वितीय स्थान, मदर टेरेसा हाउस को तृतीय स्थान एवं अब्दुल कलाम हाउस को चतुर्थ स्थान मिला। वहीं स्कूल की छात्राओं में वरदा, नेहा, तनवी, वंशिका माथुर, वरिशा, मुबासिरा, सयैदा और छात्रों में शुभान, विवेक, अमन अशैलान सैफी, सुएब, अयान ने भाग लिया।
इस अवसर पर बिलारी विधायक मौ० फहीम इरफान ने कहा कि दीपावली प्रकाश का त्यौहार है, जो जीवन को प्रकाशमय बनाता है और अंधेरे को दूर भगाने के लिये प्रेरित करता है। उन्होंने दीपावली का महत्व बताते हुये सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश शास्त्री ने दीवाली को मनाये जाने का कारण एंव महत्व विस्तार बताया। स्कूल के प्रबंधक मौ० हस्सान उर्फ फैजी ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी। इस प्रतियोगिता में समस्त स्टॉफ का भरपूर सहयोग रहा। उधर मोहम्मद अली जौहर मोहम्मद इस्लाम इंटर कॉलेज में भी दीपावली का पर्व मनाया गया।

बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने की दीयों की खरीदारी।

बिलारी । वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । बिलारी में धनतेरस के दिन लोगो ने जमकर खरीदारी की, पांच दिन तक चलने वाले महापर्व धनतेरस, छोटी दीपावली,बड़ी दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भईया दूज के अवसर पर बिलारी में भीड़ देखने को मिली।
बिलारी के मुख्य चौराहे गांधी पार्क से चार पहिया वाहन का अंदर प्रवेश वर्जित था तो पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया। नगर में फ्लैग मार्च के दौरान बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ० गणेश कुमार गुप्ता दीया बेच रही बच्ची के पास रुके और दीयों की खरीदारी की।

Saturday, October 22, 2022

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित।

बिलारी। YIS NEWS । UP । आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओ ने प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र की प्रेरणा से बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव के सहयोग से चित्रकला प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कला अध्यापक विजेंद्र वर्मा परीक्षा प्रमुख परमेंद्र यादव कार्यालय प्रमुख ऋषि पाल सिंह एवं सभी आचार्यों ने सहयोग किया।

एक दिया देश के अमर बलिदानियों के लिए समर्पित कार्यक्रम।

एक दिया देश के अमर बलिदानियों के लिए समर्पित कार्यक्रम।
बिलारी विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्राम भारती पिलखुआ हापुड़ ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद अर्धवार्षिक परीक्षा के पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर विगत वर्षों की भांति पंच पर्व त्यौहार आयुर्वेद दिवस श्री धन्वंतरि भगवान जयंती एवं नरक चतुर्दशी छोटी दीपावली शुभ दीपावली सूर्यग्रहण गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज के पावन अवसर पर विद्यालय प्रशासनिक भवन एवं शैक्षणिक कक्ष के सम्मुख सभी छात्र छात्राओं ब आचार्यों ने तथा अभिभावक बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह यादव ने जम्मू कश्मीर पुंज जिला पहाड़ की चोटियों पर किस तरह से जवान अपने नैतिक ड्यूटी को करता है । भारत माता की रक्षा एवं देशवासियों की सुरक्षा के लिए अपनी जान को निछावर करते हुए शहीद हो जाता है रास्ता बहुत दुर्गम होता है चलते चलते खाई में गाड़ी पलट जाती है और अपनी जान गवां बैठते हैं हम उन को सादर नमन करते हैं अपनी श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हैं ।
इस अवसर पर चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता सुंदर रंगोली का आयोजन भी किया गया जिसमें शिशु वर्ग बाल वर्ग किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग तथा कन्या भारती के पदाधिकारी बहनों ने रंगोली बनाने एवं दीप जलाने में विशेष सहयोग किया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने भारत माता की जय देश के अमर बलिदानीयों की जय ठाकुर रोशन सिंह चंद्रशेखर आजाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सरदार बल्लभ भाई पटेल संघ संस्थापक परमपूज्य डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार परम पूज्य गुरु जी तात्या टोपे गुरु नानक जी गुरु गोविंद सिंह वीर अब्दुल हमीद सभी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर कन्या भारती एवं बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव कुमारी भावना यादव कुमारी राजवती कुमारी कविता कुमारी निशा एवं कुमारी शिवानी सैनी ने छात्रा सीमा यादव कामिनी सैनी आंचल सैनी कुमकुम सैनी गौरी सैनी निशा यादव दिव्यांशी सैनी को लेकर कार्यक्रम की तैयारी में सहयोग किया केशव सैनी एवं निशांत ने विद्यालय के विद्युतीकरण सजावट झालर लगाने में सहयोग किया।

गोवत्स द्वादशी पर गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा।

गोवत्स द्वादशी पर गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा। बिलारी । YIS NEWS। UP । राष्ट्रीय गौ रक्षक दल प्रदेश महासचिव संगठन एवं सेवा भारती जिला अध्यक्ष मुरादाबाद पंडित विनोद कुमार मिश्र एवं जिला संयोजक पंडित हरीश चंद्र तिवारी पवित्र कार्तिक मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि शुक्रवार को प्रातः काल राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित अस्थाई गौशाला अकरौली जाकर 81 गोवंश की साफ सफाई सूखा चारा एवं हरा चारा शुद्ध जल के बारे में जानकारी की।
तथा गोलू से ले जाकर ताजा गुण विद्यालय प्रांगण से दूब हरी घास गाय बछिया बछड़ों को बड़े ही श्रद्धा भाव से खिलाकर पुण्य लाभ अर्जित करते हुए आनंद की अनुभूति हुई तथा केयरटेकर रवि शर्मा सोहनलाल एवं दो बच्चों को दीपावली मनाने के लिए दक्षिणा भी दिए दीपावली के दिन भी पहुंचकर गौशाला में सजावट करना मिट्टी के दीए गौ माता की सुख समृद्धि मंगल कामना के लिए दीपक जलाकर दीपावली पर्व मनाएंगे
तथा केयरटेकर को दीपावली का मिष्ठान भी वितरित करेंगे ऐसे ही सभी गौ भक्त पदाधिकारियों को समाज के समाजसेवी लोगों को साथ लेकर जन्मदिन एवं शादी सालगिरह अथवा त्यौहार पर्व के नाते खल चोकर गुण एवं भूसा हेतु ₹1 सहयोग प्राप्त करें और गौशाला में छोटी दीपावली बड़ी दीपावली गोधन एवं भैया दूज के दिन अवश्य पहुंच कर त्यौहार का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाएं।

धनतेरस पर बांटी गई मिठाईयां और उपहार ।

वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । आज दीपावली के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पति व भाजपा नेता व ऋषिपाल सिंह द्वारा माथुर मेडिकोज और श्री साईं मेडिकोज के उद्घाटन पर माथुर मेडिकोज द्वारा लगभग सभी वेटरनरी डॉक्टर व मेडिकल स्टोर बालों को मिठाइयां बांटी और लकी ड्रा करके एक एक करके लगभग 140 इनाम वितरित किए ।
जिसमें सर्वप्रथम इनाम पाने वाले संजय जिन्हें 165 लीटर का वोल्टास का फ्रिज उपहार स्वरूप दिया गया । बाकी सभी को कुछ ना कुछ उपहार लकी ड्रा वितरित किए गए इस बीच दिल्ली से आए बायो केमिकल कंपनी के निर्माता डॉ राणा जी द्वारा पशुओं में हो रही बीमारियों से एलोपैथ आयुर्वेद के द्वारा उपचार करने के उपाय बताए गए
प्रसार अधिकारी नीलमणि जी ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी को दीपावली की धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां दी।

Friday, October 21, 2022

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल दीपावली का आयोजन।

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत असलातनगर बघा में हर घर जल दीपावली का आयोजन
बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 100 प्रतिशत एफएचटीसी ग्राम पंचायतो में "हर घर जल दीपावली" आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम मे जनपद मुरादाबाद में गुरुवार को विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत असलातनगर बघा पहुंचकर दीप जलाकर "हर घर जल दीपावली" कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि यह कार्यक्रम हर घर जल घोषित ग्राम पंचायतों (जिन ग्राम पंचायतों में टोटी (टैप) के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित हो चुकी है) में किया जाना है। इसी क्रम में आज बिलारी के असालतनगर बघा गांव के ओवर हेड टैंक के परिसर में व ग्राम पंचायत के समस्त घरों के बाहर व छत पर दीप जलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया कि "हर घर जल दीपावली" कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत असलातनगर बघा में ओवर हेड टैंक के परिसर में दिये जलाये गए है। साथ ही ग्राम पंचायत असालत नगर बघा के प्रत्येक घरों में 11 दीपक भी जलाए गए।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि सपा सरकार में तत्कालीन विधायक हाजी मोहम्मद इरफान ने असालतनगर बघा को लोहिया ग्राम योजना में शामिल करा का समग्र विकास कराया था। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अदनान सामी, अधिशासी अभियंता फरहीम अहमद, जिला समन्वयक रमन कुमार यादव, अमन भार्गव, आफताब अली, नीलम सिंह, फैजान हुसैन, शमसुद्दीन प्रधान, अकरम प्रधान, अरकान प्रधान, राबिक, माहिर, शमशाद, मास्टर इरशाद, अकबर, मुशाहिद, दीपेंद्र, अकबर आदि मौजूद रहे।

Wednesday, October 19, 2022

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा नगर में घूम घूम कर गौ वंश को लंपी बीमारी से बचाने के लिए दी गई दवाई।

बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । भारत स्वाभिमान ट्रस्ट तत्वाधान में बिलारी नगर में योग शिक्षक निहाल सिंह लाठर के नेतृत्व में लम्पि स्किन डिशेज से ग्रसित गौ माता को नगर बिलारी में घूम घूम कर आटे की लोई में रखकर होम्योपैथिक दवा का सेवन करा रहे है ।
जिससे गायो के स्वास्थ्य में काफी सुधार देखने को मिल रहा है । और गौ सेवा मे लगे सभी सदस्य उत्साहित है । इस बीमारी की वजह से जिन गायों के शरीर में जख्म हो गए हैं । उसमें स्प्रे के द्वारा गायो के जख्मो का उपचार करते हैं । योग शिक्षक निहालसिंह ने नगर के सभी लोगो से सेवा के इस कार्य मे आगे आने की अपील की है । क्योंकि जब गाय ही ना रहेगी तो पृथ्वी पर जीवन सम्भव नही है । भूकंप कहे गाई की गाथा। कांपे धरा त्रास अति जाता । जा दिन धरा धेनु ना होई। रसा रसातल ता छन खोई । । गौ माता सेवा कार्य में प्रमुख रूप से निहाल सिंह लाठर, नागरिक मंच के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता संजय सक्सेना, अग्रवाल सभा के महामंत्री अजय अग्रवाल एडवोकेट, गिरीश गर्ग जितेंद्र अग्रवाल उर्फ जीतू प्रमुख रूप से रहे लंबी स्किन डिसीज से ग्रसित सभी गायों को दवाई देने का यह कार्य लगातार चलता रहेगा

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ की बैठक में वर्तमान पालिका बोर्ड के कार्यकाल को लेकर चर्चा।

बिलारी। वाई आई एस न्यूज। YIS NEWS । उत्तर प्रदेश । स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ की बैठक में वर्तमान पालिका बोर्ड के कार्यकाल को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सहदेव ने कहा कि पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंह का वर्तमान कार्यकाल सभी वर्गों के लिए संतोषजनक रहा उन्होंने विकास कार्यों में भेदभाव नहीं किया और धन की उपलब्धता के आधार पर यथासंभव कार्य कराए कर्मचारियों की समस्याओं में भी रुचि ली और समाधान कराया विशेषकर जब भी पालिका के सफाई कर्मियों ने उनके समक्ष कोई कठिनाई रखी तब प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान किया। इस उपलब्धि के लिए बैठक के उपरांत उनके प्रतिनिधि भाजपा नेता चौधरी ऋषिपाल सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पदाधिकारियों ने चेयरमैन के प्रतिनिधि से मांग रखी कि वेतन वितरण में देरी होने के चलते दीपावली के मद्देनजर सफाई कर्मचारियों को 5-5 हज़ार रुपए अग्रिम उपलब्ध कराये जाएं ताकि कर्मचारी त्योहार मना सकें। बैठक में नामित सभासद संजीव वाल्मीकि ने भी अपने विचार रखे।

काशीपुर में स्टोन क्रशर मालिक हत्याकांड, पार्टनर ने ही इंटरनेशनल गिरोह की मदद से करवाई वारदात।

वाई आई एस न्यूज। YIS NEWS । उत्तराखंड । काशीपुर में स्टोन क्रशर मालिक हत्याकांड, पार्टनर ने ही इंटरनेशनल गिरोह की मदद से करवाई वारदात
कड़ी मशक्क्त के बाद काशीपुर में स्टोन क्रशर मालिक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. कनाडा में बैठे मृतक के पार्टनर ने कारोबारी रंजिश में अंतरार्ष्ट्रीय गिरोह की मदद से हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या को अंजाम देने वाले शार्प शूटर की तलाश में उत्तराखंड पुलिस पंजाब तक पहुंच गई है. आज काशीपुर कोतवाली में पहुंचे आईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी टीसी मंजूनाथ ने बताया कि ग्राम जुड़का नंबर एक निवासी स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की हत्या के बाद पुलिस टीमें हत्यारों की सुराग में लग गई थीं. काशीपुर में स्टोन क्रशर मालिक की हत्या का खुलासा वारदात की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के सभी मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया. सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्तों के साफ चेहरे आने पर शूटर के इंटरनेशल होने का संदेह जताया गया. लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली कि घटना में शामिल पन्नू आज एकता स्टोर कशर की तरफ बंजारी गेट के पास जंगल में छिपकर भागने की जुगत कर रहा है. सूचना पाकर पुलिस टीम रात करीब ढाई बजे मौके पर पहुंची और अभियुक्त को रुकने का इशारा किया। अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. पुलिस ने घेराबंदी कर 27 वर्षीय अभियुक्त प्रभजोत सिंह पन्नू पुत्र हरजाब सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वर्ष 2015 से 2020 तक स्टोन क्रशर पर बतौर मुंशी कार्य करता था. स्टोन क्रशर में महल सिंह, सुखवन्त सिंह, उसका भाई हरजीत उर्फ काले और जगप्रीत सिंह पार्टनर थे। पिछले लगभग दो वर्षों से हरजीत काले, महल सिंह और सुखवंत सिंह के बीच आपस में पार्टनरशिप का विवाद रहने लगा. हरजीत सिंह उर्फ काले उक्त स्टोन क्रशर में जबरदस्ती अपना हिस्सा चाहता था. महल सिंह उसके दबाव में नहीं आ रहा था. इससे हरजीत उर्फ काले महल सिंह से दुश्मनी रखने लगा. अभियुक्त हरजीत उर्फ काले और प्रभजोत उर्फ पन्नू खुद भी स्टोन क्रशर बनाना चाहते थे. मृतक महल सिंह अडंगा डाल रहा था. अभियुक्त हरजीत सिंह उर्फ काले और उसके भाई सुखवंत सिंह के बीच पंचायत से एक बार विवाद सुलझाया गया, लेकिन काले संतुष्ट नहीं था. इस वजह से हरजीत सिंह, महल सिंह से और अधिक दुश्मनी रखने लगा. प्रभजोत ने महल सिंह की हत्या करने के लिए हरजीत की बतायी योजना अनुसार काम किया. हरजीत सिंह ने कारतूस और हथियार दिये और शूटरों की व्यवस्था रखने को कहा. 12 अक्टूबर को प्रभजोत सिंह को सिगनल ऐप के माध्यम से शूटरों के लिये बाइक की व्यवस्था करने के लिए बताया गया. साथ ही इस काम में महिला रजविन्दर कौर और सेवी से संपर्क में रहने के लिये बताया. सेवी और रजविन्दर कौर भी आर्थिक फायदा देख योजना में शामिल हो गये. 12 अक्टूबर को सिगनल ऐप के माध्यम से हरजीत उर्फ काले ने अपने गैंगस्टर साथी के साथ मोबाइल से बात कराई और बताया कि रात्रि 09:00 बजे तक शूटर काशीपुर पहुंच जायेगे. इस दौरान वह लगातार हरजीत सिंह उर्फ काले तथा कनाडा में बैठे दूसरे गैंगस्टर साथी के सम्पर्क में था. योजना के मुताबिक 09 बजे रात्रि दोनों शूटरों को रेलवे स्टेशन काशीपुर से चीमा चौराहे होते हुए हरजीत सिंह उर्फ काले के घर ले गया. जहां रजविन्दर कौर और सेवी ने दोनों शूटरों के खाने-पीने की व्यवस्था की और प्रभजोत ने एक बाइक खरीद कर दोनों शूटरों को देने के लिये सुखदेव सिंह उर्फ सेवी के सुपुर्द की. अगले दिन 13 अक्टूबर को योजना के अनुसार दोनों शूटरों के साथ सुबह चार बजे उठकर प्रभजोत अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ निकल गया. उससे पहले जंगल के रास्ते शूटरों को महल सिंह के घर पर ले जाकर पूरे रास्तों की रेकी करवाई. रेकी करने के बाद शूटरों ने हत्या कर दी. डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हरजीत सिंह उर्फ काले के संबंध में कारोबार और अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि हरजीत सिंह उर्फ काले का कोई साथी आर्थिक कार्यों को स्थानीय स्तर पर देखता है. इस घटना में उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस टीम अज्ञात शूटरों और अभियुक्त हरजीत सिंह उर्फ काले की योजना में शामिल प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत सिंह, 46 वर्षीय रजविन्दर कौर पत्नी तरसेम सिंह निवासी ग्राम गुलजार पुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर, 55 वर्षीय सुखदेव सिंह उर्फ सेवी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम गुलजार पुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया गया. हत्याकांड में हरजीत सिंह उर्फ काले पुत्र गुरनाम सिंह, तनवीर सिंह पुत्र हरजीत सिंह और दो अज्ञात शूटर फरार चल रहे हैं. काशीपुर के ग्राम जुड़का नंबर एक निवासी स्टोन क्रेशर मालिक महल सिंह की हत्या 13 सितंबर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई थी. उस समय महल घर में बैठे अखबार पढ़ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो लोग पहुंचे और महल सिंह को गोली मारकर फरार हो गए. तब भी बात सामने आई थी कि महल सिंह को कनाडा से धमकी भरे फोन कॉल आए थे. बताया जा रहा है कि महल सिंह का स्टोन क्रशर की पार्टनरशिप को लेकर पुराने पार्टनर से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में महल सिंह की हत्या की गई. आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि पंजाब के चर्चित सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड की तर्ज पर उत्तराखंड में भी हत्या हुई. हत्या करने आये शूटर कौन थे और कहां रहते थे. इसकी जानकारी गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों तक को नहीं थी. गिरफ्तार अभियुक्तों से पिस्टल 30 कैलीवर नाजायज, कारतूस 08 जिन्दा 30 कैलीवर, कारतूस 02 खोखा 30 कैलीवर बरामद हुए हैं. एसएसपी उधम सिंह नगर टीसी मंजूनाथ ने कहा कि कनाडा से हत्या को अंजाम देने वाले हरजीत उर्फ काले को भारत लाने की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पकडे गए अभियुक्तों की अवैध संपत्ति को जब्त और नष्ट करने के साथ ही गैंगस्टर की कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 30 एमएम का पिस्टल उत्तराखंड में पहली बार किसी अपराध कोअंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया है. हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक अशोक काण्डपाल, धीरेन्द्र सिंह परिहार, सुरेन्द्र सिंह, नवीन बुधानी, दीपक जोशी, प्रदीप पंत, संतोष देवनी ,मनोज जोशी कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, गजेन्द्र गिरी, दीवान गिरी, त्रिभुवन सिंह, प्रेम कनवाल, सुरेन्द्र सिंह तथा महिला कांस्टेबल रिचा तिवारी के अलावा एसओजी रुद्रपुर / काशीपुर निरीक्षक विजेन्द्र शाह, उपनिरीक्षक विकास चौधरी, ललित बिष्ट, कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, विनय यादव, प्रदीप कुमार, कुलदीप सिंह, दीवान बोरा, दीपक कठैत, राजेश भटट, भूपेन्द्र सिंह व निरीक्षक नरेश चौहान, विक्रम राठौर, एसओ रविन्द्र सिंह बिष्ट, एसओ कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक दीपक कौशिक, अर्जुन गिरी शामिल हैं.

Tuesday, October 18, 2022

ग्रामोदय महाविद्यालय अमरपुर काशी में हिंदी एवं संगीत विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत मंच संचालन प्रतियोगिता का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज। बिलारी के अमरपुरकाशी संस्थान के ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुर काशी में हिंदी एवं संगीत विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आज तीसरे दिन मंच संचालन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । मंच संचालन प्रतियोगिता में जगतपाल यादव,इकरा, दीपशिखा सैनी, समरीन मुजीब,अरविन्द, किशनपाल कश्यप ,ध्रुव, कामना प्रजापति,मणिका मिश्रा ,खालिद महक व आयशा ने प्रतिभाग किया।प्रतिभागियों ने प्रतिभा देखकर उपस्थित सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गये । निर्णायक मंडल दिनेश चंद्र शर्मा, बलराम शर्मा व वीरेंद्र प्रताप शाक्य के अनुसार जगतपाल यादव ने प्रथम दीपशिखा सैनी ने द्वितीय व समरीन मुजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । ऐसे में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। संस्थापक बाबूजी मुकट सिंह ने सभी प्रतिभागिओं को प्रमाणपत्र व इनामी राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दिनेश शर्मा,अपर प्रबंधक अशोक गुप्ता,प्राचार्य अशोक सिंह, प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन व प्रधानाध्यापिका रेनू सिंह,अशोक कुमार,अजय सिंह,महेश कुमार,शिवकुमार, प्रियंका सिंह,सुभाषिनी वर्मा,ओमप्रकाश सिंह,आदिल हुसैन,गोपाल मौर्य,आदित्य कुमार,विष्णुदेव, अनिल कुमार,नेहा पाल, हर्षिता,वीरेंद्र प्रताप शाक्य,संजय यादव, मनोज प्रताप सिंह, अरशद अली,अखिलेश पचौरी,सुभाषिनी वर्मा,नीतू सिंह,पुष्पा सिंह,पूजा अग्रवाल,नेहा पाल,जय सिंह, अनिल कुमार,वैभव राघव, करन प्रताप सिंह,जगपाल मौर्य,हरवीर यादव, प्रियंका यादव,आलोक गुप्ता,दीपमाला,उमेश कुमार, विश्वजीत राघव,शरद तोमर,अंकुर चौधरी,शुभेन्दु प्रताप, राजकुमार सिंह मौजूद रहे।

शिवसेना बिलारी द्वारा ज्ञापन नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

शिवसेना बिलारी द्वारा ज्ञापन नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना द्वारा मांग की गई कि नगर में वर्तमान में मच्छरों से होने वाले डेंगू बीमारी ब गंदगी से फैलने वाली अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है, परंतु नगर पालिका द्वारा अभी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिवसेना यह मांग करती है कि नगर के प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए तथा नगर में डेंगू फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक वार्ड में फागिंग मशीन द्वारा दवाई का छिड़काव किया जाए तथा नालियों एवं सड़कों की सफाई का विशेष रुप से ध्यान दिया जाए। नगर में घूम रही गौ माता को गंभीर बीमारी लंपी फैल रही है उस बीमारी की रोकथाम के लिए गौमाता का टीकाकरण कराया जाए तथा नगर की टूटी हुई सड़कों को पूर्ण रूप से सही कराया जाए टूटी हुई सड़कों की वजह से नगर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । ज्ञापन देने वालों में पूर्ण रूप से शिवसेना के जिला प्रमुख उप प्रमुख राजीव सक्सेना महेश सिंह बिष्ट राहुल ठाकुर सौरभ सक्सेना संतोष कुमार हरी बाबू रवि शंकर रस्तोगी सुशील शर्मा संजय गुप्ता पुखराज गुप्ता भूरा भाई मयूर गुप्ता गुड्डू मनोज गुप्ता आदि शिवसैनिक शामिल रहे।

Monday, October 17, 2022

मानवता: भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वाधान में बिलारी नगर में स्किन डिशेज से ग्रसित गौ माता को कराया दवाई का सेवन।

बिलारी। वाईआईएस न्यूज़। बिलारी आज भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वाधान में बिलारी नगर में योग शिक्षक निहाल सिंह लाठर के नेतृत्व में लंपी स्किन डिशेज से ग्रसित गौ माता को नगर बिलारी में घूम घूम कर आटे की लोई में रखकर होम्योपैथिक दवा का सेवन कराया गया । इस बीमारी की वजह से जिन गायों के शरीर में जख्म हो गए हैं उसमें स्प्रे भी किया गया, गौ माता सेवा कार्य में प्रमुख रूप से निहाल सिंह लाठर नागरिक मंच के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता संजय सक्सेना, अग्रवाल सभा के महामंत्री अजय अग्रवाल एडवोकेट, गिरीश गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल उर्फ जीतू प्रमुख रूप से रहे। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारी ने कहा कि लंपी स्किन डिसीज से ग्रसित सभी गायों को दवाई देने का यह कार्य लगातार चलता रहेगा

बिलारी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।

मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील के ग्वाल खेड़ा गांव के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप। बिलारी क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव के गजेंद्र सिंह के बेटे अंकित ने एक पखवाड़े पूर्व देव धाम में मकान खरीदा था। इसमें वह पत्नी के साथ रहने लगा। बताते हैं कि अंकित का पत्नी के साथ झगड़ा रहता था घटना के समय अंकित की पत्नी पति के उत्पीड़न से परेशान होकर कोतवाली में शिकायत करने गई थी। वापस लौट कर घर पहुंची तो पति अंकित को घर में फंदे पर लटका हुआ पाया गया, यह देखकर उसकी चीख निकल गए और पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। बेटे की मृत्यु की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिवारजनों ने हत्या का आरोप लगाया है । सूचना पर सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Saturday, October 15, 2022

वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीबीटी चेयरमैन रघुराज सिंह यादव ने बुजुर्गों के साथ मनाया अपना जन्मदिन।

वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीबीटी चेयरमैन रघुराज सिंह यादव ने बुजुर्गों के साथ मनाया अपना जन्मदिन। वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीबीटी चेयरमैन रघुराज सिंह यादव अपने जन्मदिन पर मानवता का संदेश समाज में पहुंचे इसी को लेकर वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा पहुंचे और सभी बुजुर्गों को प्रसाद एवं मिठाई खिलाकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और सभी बुजुर्गों को एक-एक कंबल भी वितरित किए बुजुर्गों ने ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य एवं हर अच्छे कार्य में सफल हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की समाज सेवा जो समाज में एकता अखंडता और मानवता का संदेश पहुंचाती हो ऐसी सोच को वृद्ध आश्रम के संस्थापक एवं अध्यक्ष रोहन देव सामाजिक में नमन किया इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी रघुराज सिंह यादव ने कहा की हमें हमेशा ऐसे मानव भलाई के कार्य करने चाहिए जिससे समाज में अच्छा संदेश पहुंचे इसीलिए मैंने अपने जन्मदिन पर बिलारी नगर वासियों के साथ-साथ वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा में वृद्धों के साथ जन्मदिन मनाया उनसे आशीर्वाद लिया और वाकई आत्मिक आनंद की अनुभूति हुई है मेरा निरंतर प्रयास सेवा कार्य का रहता है और जब तक मेरा जीवन रहेगा तब तक मेरा प्रयास हमेशा एकता अखंडता मानव भलाई के कार्य करना रहेगा यही मेरा प्रयास, यही मेरी सेवा, यही, मेरा कार्य, यही मेरा धर्म,और हर तरीके से वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा का सहयोग करता हूं और करता रहूंगा क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा है आश्रम की व्यवस्था देख काफी प्रसन्न हुए वरिष्ठ समाजसेवी रघुराज सिंह यादव के साथ भारी संख्या में आए समर्थकों रविंद्र चौधरी संजय अनिल ठाकुर राजू चौहान विनीत ओमेंद्र शिवम उर्फ लक्ष्मी नरेंद्र भाई उर्फ लाला सोनू मनोज यादव लक्ष्मण ठाकुर विजय वीर अरविंद ठाकुर अविनाश यादव बिट्टू भाई विनेश यादव, सिद्धार्थ विशाल प्रजापति दीपक वीरेंद्र डॉ अरुण राघव जितेंद्र कोहली डॉ धर्मवीर मुकेश भानु यादव चरण सिंह सुनील ठाकुर भी वृद्ध आश्रम के संस्थापक एवं अध्यक्ष रोहन देव समाजिक ने सभी का दिल से आभार जताया।

हिंदी एवं संगीत विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन।

आज अमरपुरकाशी संस्थान के ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुर काशी में हिंदी एवं संगीत विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ निर्णायक मंडल दिव्या शर्मा,लोकपाल शर्मा,भूकन सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह शाक्य,संस्थापक बाबूजी मुकट सिंह प्रबंधक बलराम शर्मा ने किया। लोकगीत गायन प्रतियोगिता में जगतपाल यादव,भूकन सिंह,एकता यादव,प्रीति यादव,उमा भारती,उपासना,रेखा शर्मा,अनामिका,कोमल यादव,प्रियंका यादव,निष्ठा सिमरन,गुनगुन,मधुबाला सक्सेना,साधना पांडे,हरिओम,मानसी कठेरिया व शिवा गौड़ ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने प्रतिभा देखकर उपस्थित सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गये । निर्णायक मंडल के अनुसार साधना पाण्डेय चंदौसी ने प्रथम उपासना चंदौसी ने द्वितीय व एकता यादव अमरपुरकाशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । ऐसे में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक बलराम शर्मा ने किया। इस अवसर पर दिनेश शर्मा,लोकेश कठेरिया, लोकपाल शर्मा,महेश राघव,अपर प्रबंधक अशोक गुप्ता,आफ़ाक़ हुसैन, अवधेश शर्मा,अशोक शर्मा,सनी सिंह,नोमान जमाल सहित सभी पत्रकार बंधु, प्राचार्य अशोक सिंह, प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन व प्रधानाध्यापिका रेनू सिंह,अशोक कुमार,अजय सिंह,महेश कुमार,शिवकुमार, प्रियंका सिंह,सुभाषिनी वर्मा,ओमप्रकाश सिंह,आदिल हुसैन,गोपाल मौर्य,आदित्य कुमार,विष्णुदेव, अनिल कुमार,नेहा पाल, हर्षिता,वीरेंद्र प्रताप शाक्य,संजय यादव, मनोज प्रताप सिंह, अरशद अली,अखिलेश पचौरी,सुभाषिनी वर्मा,नीतू सिंह,पुष्पा सिंह,पूजा अग्रवाल,नेहा पाल,जय सिंह वैभव राघव, करन प्रताप सिंह,जगपाल मौर्य,हरवीर यादव, प्रियंका यादव,आलोक गुप्ता,दीपमाला,उमेश कुमार, विश्वजीत राघव,शरद तोमर,अंकुर चौधरी,शुभेन्दु प्रताप मौजूद रहे।

महिला किसानों का कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान।

महिला किसानों का कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान।
कृषि विज्ञान केंद्र बिलारी के सभागार में कृषि विभाग के द्वारा महिला किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। माननीय प्रधानमंत्री जी के महत्वपूर्ण मिशन महिला सशक्तिकरण अभियान के क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नवनीत गुप्ता जी ने की। श्री गुप्ता जी ने मुरादाबाद जिले में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं के बारे में कार्यक्रम में आये सभी किसानों को बताया। वर्तमान समय मे महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ रही है और महिलाओं द्वारा अधिक प्रतिभा के साथ कार्यों को किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कृषि में कार्य कर रही महिलाओं के विशिष्ट कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में महिला किसान श्रीमती संगीता गुप्ता जी को दलहन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उत्पादन व दलहन की फसलों को बढ़ावा देने हेतु सम्मानित किया गया। श्रीमती भूरी देवी जी को पशुपालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद की महिला कृषकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।। महिला किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें राजकीय कृषि बीज भंडार द्वारा रबी फसलों के लिए उपलब्ध उन्नत बीजों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गयी। राजकीय कृषि रक्षा इकाई बिलारी के प्रभारी श्री मोहित ने ट्राइकोडर्मा व ब्युवेरिया बेसियाना के बारे में जानकारी दी साथ ही *संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चूहा व छछूंदर के द्वारा फैलने वाली बीमारी स्क्रब टायफस के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनके उपचार के तरीके बताए।। कार्यक्रम में संगीता गुप्ता, तृप्ति वार्ष्णेय, माया, कमल,भूरी, गुड्डो, जावित्री, नन्ही, सरस्वती, रजनी यादव, संतोष देवी, रजनेश कुमारी आदि महिलाओं ने प्रतिभाग किया। डॉ आर के सिंह, डॉ मोहन सिंह, डॉ ललित, बलकरण सिंह, शैतान सिंह, अमरीश पुरी, मोहित ,वासुदेव, देवेंद्र, महेंद्र, जयदीप गंगवार कृषि विभाग कर्मचारियों का कार्यक्रम में सहयोग रहा।।

Wednesday, October 12, 2022

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने गन्ना मिल प्रबंधकों को दिया ज्ञापन।

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने गन्ना मिल प्रबंधकों को दिया ज्ञापन।
भारतीय किसान संघ द्वारा गन्ना मिलों मे भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया। भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी, त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल ठाकुरद्वारा सहित जिले की सभी शुगर मिलों में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लिखा गया कि देश भर में ज्यादातर गन्ना मिलों ने गन्ना किसानों के भुगतान सही समय पर नहीं किए गए हैं। देरी होने पर ब्याज के साथ भुगतान भी नहीं कर रहे हैं। अभी हाल ही में सरकार ने गन्ने के एफ.आर.पी ₹290 प्रति कुंतल से बढ़ाकर ₹305 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य किया है जिसको सुनकर किसान थोड़ा खुश हुआ लेकिन रिकवरी रेट को 10.25 करने से एक हाथ से देना और दूसरे हाथ से लेना जैसा हुआ। जिसको लेकर किसानों में भारी मायूसी है। इस रचना से किसानों को कोई फायदा नहीं होना प्रतीत हो रहा है। उधर गन्ना मिलों ने भुगतान में इतनी गड़बड़ियां कर रखी है कि किसान परेशान हो रहा है अभी गन्ने की फसल खेत में खड़ी है। नवंबर 2022 से पेराई शुरू होने वाली है। इस बार गन्ना मिलों का कोई भी बहाना सुनने को किसान तैयार नहीं है। भारतीय किसान संघ किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। गन्ना मिलों को दिए गए ज्ञापन में भारतीय किसान संघ द्वारा तीन मांगों पर जोर दिया गया जिसमें पहली मांग गन्ना मिले भुगतान की अग्रिम तैयारी करके रखें। जिससे किसानों को भुगतान में समस्या ना हो। ज्ञापन में दूसरी मांग में अपने क्षेत्र के गन्ना किसानों के गन्ने को प्राथमिकता से मिलो द्वारा लिया जाए और तीसरी मांग में गन्ना लेने के बाद तुरंत किसानों के खाते में समय पर भुगतान किया जाए यदि भुगतान देरी से हो तो शाम को मुआवजा के साथ भुगतान की तैयारी मिल मालिकों द्वारा रखी जाए। भारतीय किसान संघ किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा। गन्ना मिलों को दिए गए ज्ञापन की कॉपी भारतीय किसान संघ द्वारा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी को मेल द्वारा भेजी जाएगी। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह, जिला गन्ना प्रमुख ऋषि पाल सिंह, जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली, बिलारी विकासखंड अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, बिलारी विकासखंड सह मंत्री हर किशोर , बिलारी विकासखंड सह मंत्री अमन सक्सेना और नरेश कुमार सिंह, अमन चौधरी, अभिषेक चौधरी, कार्तिक चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Monday, October 10, 2022

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपाइयों में शोक की लहर, शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

 

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपाइयों में शोक की लहर, शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।



सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपाइयों में शोक की लहर, शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

बिलारी। वाई आई एस न्यूज। नगर बिलारी व देहात क्षेत्र समेत कई गावों में शोक की लहर उस समय दौड़ गई जब सपा कार्यकर्ताओं को संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना प्राप्त हुई। कार्यकर्ता सपा कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर  पहुंचना शुरू हुए और शोक सभा आयोजित कर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

शोक सभा में बोलते हुए निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान ने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 28 वर्ष की उम्र में ही राजनीति के सफर की शुरुआत सोशलिस्ट पार्टी से टिकट पाकर जसवंतनगर की सीट से विजय पाकर कर दी थी। मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, 8 बार विधायक, 7 बार सांसद, एक बार एमएलसी और वर्ष 1996 की भारत सरकार में रक्षा मंत्री रहे थे। बताया कि रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सुपुर्द करने की मुहिम शुरू की थी। बताया कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन हो जाने से जो अपूर्णनीय क्षति हुई है,उसकी भरपाई करना असंभव है।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद हसन और फैजी, लोहिया वाहिनी के निवर्तमान प्रदेश सचिव रेहान पाशा, शिशुपाल यादव, धर्मवीर यादव, ललित यादव, हाजी इकबाल अंसारी, शाहनवाज आलम, गज राम सिंह बाल्मीकि, कपिल राज बाल्मीकि, राजू चौधरी, महेंद्र पाल बाल्मीकि, कलीम नूरी, शरीफ अहमद, जहांगीर पाशा, विश्वजीत सिंह यादव, जरीफ अंसारी, अरविंद सिंह जाटव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sunday, October 9, 2022

बिलारी में ईद मिलादुन्नबी पर अमन, चैन और भाईचारे की मांगी दुआ।


बिलारी में ईद मिलादुन्नबी पर अमन, चैन और भाईचारे की मांगी दुआ।



बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। ईद मिलादुन्नबी एक ऐसा त्यौहार है जिसमें सभी एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और देश की एकता, अमन चैन, और भाईचारे की दुआ मांगते हैं, यह विचार केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य वाजिद हुसैन अंसारी एडवोकेट ने जुलूस ए मोहम्मदी में पत्रकारों के बीच कहे ।

आज ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर इमाम सदा सदाकात हुसैन साहब घोड़ा बग्गी पर बैठकर जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे, और उनके साथ हजारों रसूल के दीवाने नारे लगाते हुए चल रहे थे।

इस अवसर पर मोहम्मद रफी  राजू ,मोहम्मद अहमद अंसारी, युसूफ अंसारी, जाकिर अंसारी, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अहमद, सलमानी ,नासिर हुसैन, आसिफ हुसैन, मोहम्मद रमजानी, नवी सेन ,  सलीम सैफी, मोहम्मद हारून, नबी जान, शाहरुख सलमानी ,नईम उल्ला, किफायत उल्ला, मोहम्मद शमी, मोहम्मद कासिम, ललित फैसल इकबाल, खालिद जमा आदि मौजूद थे,

आदिपुरुष मूवी को लेकर बबाल।

आदिपुरुष मूवी को लेकर बबाल।



प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी इस पर बैन लगाने की मांग की है. बॉलीवुड एक्टर प्रभास और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म फिल्म का टीजर हाल ही में अयोध्या में रिलीज किया गया. फिल्म में सैफ अली खान के लुक को लेकर पहले विवाद उठ रहे थे. इसके अलावा आदिपुरुष के हनुमान को लेकर भी जमकर आलोचना की जा रही थी.



इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने इस पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दे दिए हैं. राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने फिल्म को लेकर कहा कि भगवान राम हनुमान और रावण का चित्रण महाकाव्य में जैसा है वैसा नहीं दिखाया गया है और यह उनकी गरिमा के खिलाफ है.. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना कोई अपराध नहीं है लेकिन सुर्खियों में लाने के लिए विवाद पैदा करना यह गलत बात है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के किसी भी चरित्र के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए और संत समाज इसका विरोध करता है.।

Saturday, October 8, 2022

मुरादाबाद में कमलेश्वर भगवान बाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव पर हुए कार्यक्रम आयोजित



मुरादाबाद में कमलेश्वर भगवान बाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव पर हुए कार्यक्रम आयोजित।


शनिवार को टाउन हॉल स्थित नगर निगम कार्यालय पर कमलेश्वर भगवान बाल्मीकि प्रकट उत्सव कमेटी द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


जिसमें सुबह भगवान वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा भंडारे का भोग लगाया गया। 



उसके बाद ओमी लाल बाल्मीकि द्वारा भंडारे में भगवान बाल्मीकि के भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं को बड़े सेवा भाव से प्रसाद वितरण कर सभी वर्गों के लोगों द्वारा भंडारों का आनंद लिया गया। 


समिति के द्वारा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया वहीं भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के सर्वोच्च निदेशक कर्मवीर विरोत्तम लल्ला बाबू द्रविड़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामनगर सीताबनी से चलकर साथ ही पीठाधीश्वर मिट्ठू राम जी गोपाल और ब्रहसरन महाराज सीतापुर उत्तर प्रदेश आचार्य कृष्णपाल दावरे व महिदपुर उज्जैन मध्य प्रदेश जोकि टाउन हॉल पर अमृत जल लाए और समाज के सभी धर्म प्रेमियों को जल वितरित किया। 



कार्यक्रम में बताया गया कि रविवार को समिति द्वारा भगवान वाल्मीकि जी की भव्य शोभायात्रा का गवर्नमेंट कॉलेज से आयोजन किया जाएगा। 



इस मौके पर भावाधस संचालक कर्मवीर विरोत्तम लल्ला बाबू द्रविड़, ओमी लाल बाल्मीकि, संरक्षक धर्मेंद्र मुल्तानी, अखिल भारतीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार विराट, प्रकट उत्सव कमेटी के अध्यक्ष संजीव बाल्मीकि, उपाध्यक्ष सुरेंद्र दददा, श्याम जी, अध्यक्ष रजनीश चौधरी, कार्यकर्ता लाला बाल्मीकि, जसवंत सिंह सेवक, रवि द्रविड़ आदि भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

दीपावली से पहले हरिद्वार पुलिस ने लोगों को दिया तोहफा।

 



दीपावली🎊से पहले हरिद्वार पुलिस ने लोगों को दिया तोहफा🎁
                                       📲


लौटाए लगभग ₹30 लाख कीमत के 184 मोबाईल फोन


♦️DIG/SSP हरिद्वार महोदय डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा भरी सभा में लोगों के खोए मोबाइल लौटाकर बिखेरी उनके चेहरों पर मुस्कान😊


आजकल के electronic गैजेट्स वाले युग में लगभग रोज ही एक से बढ़कर एक शानदार गैजेट्स बाजार में आ रहे हैं लेकिन आज भी उन सभी में मोबाइल📱अपना एक विशेष स्थान रखता है।


यह हमारी रोजमर्रा की जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और ऐसे में अचानक से इसका खो जाना दैनिक जीवनचर्या के लगभग रुक जाने के समान है।


इसी जीवनचर्या को सुचारू बनाए रखने के लिए उक्त लगभग ₹30 लाख मूल्य के 184 खोए हुए मोबाइलों को हरिद्वार पुलिस द्वारा उनके मालिकों तक ढूंढकर पहुंचाया जाना, इस त्योहारी सीजन का सबसे धमाकेदार💥उपहार🎁 है।


इस बात का महत्व तब और अधिक बढ़ जाता है जब ये धमाकेदार💥 इलेक्ट्रॉनिक उपहार🎊 स्वयं जिले के पुलिस कप्तान डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत के कर कमलों द्वारा प्रदान किए जाएं।


जनवरी 2022 से सितंबर 2022 के मध्य खोए हुए उक्त लगभग ₹30 लाख कीमत के 184 मोबाइल फोन को CO (Ops) निहारिका सेमवाल के कमाल के दिशा-निर्देशन में CIU हरिद्वार प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट एवं CIU प्रभारी रुड़की जहांगीर अली की पुलिस टीम के अद्भुत समन्वय द्वारा दिन-रात के अथक प्रयासों से खोज कर उनके मालिकों तक पहुंचाया गया। 


इनको पाकर वे सभी गदगद हैं और कह रहे हैं-

 "धन्यवाद हरिद्वार पुलिस:) ...हम तो उम्मीद छोड़ ही चुके थे"


 पुलिस टीम--

निरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट (प्रभारी सीआईयू / साईबर क्राईम सैल)

उ0नि0 जहांगीर अली 

का0 शक्ति सिंह गुसांई (साइबर क्राईम सैल)

का0 अरुण कुमार (साइबर क्राईम सैल)

का0 योगेश कैन्थौला (साइबर क्राईम सैल)

का0 विवेक यादव ( साइबर सैल)

का0 अशोक (सीआई यू रुड़की)

का0 महिपाल (सीआई यू रुड़की)

का0 नितिन (सीआई यू रुड़की)

का0 उमेश (सीआई यू हरिद्वार) आदि की मेहनत द्वारा, ये कार्य सफल हो पाया।

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...