Friday, October 28, 2022

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गौ तस्कर के गोली लगने के बाद बोला, गाय हमारी माता है ।

वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । गाजियाबाद पुलिस ने लोनी से एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पहले पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की और गोली चला दी, इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जैसी ही उसके पैर में गोली लगी वह बोलने लगा 'गाय हमारी माता है'. पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक मिली है।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...