Saturday, October 29, 2022

मुरादाबाद के डिलारी ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान संघ की किसान गोष्ठी का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । YIS NEWS । UP । मुरादाबाद के डिलारी ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान संघ की किसान गोष्ठी का आयोजन।
आज मुरादाबाद जनपद के डिलारी विकासखंड में ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान संघ का किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने पहुंचकर जैविक खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की। आज जनपद मुरादाबाद के डिलारी ब्लॉक में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को जैविक खेती अपनाने व जैविक खेती के फायदे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । तथा देसी गाय पालने के लिए प्रेरित किया गया । वक्ताओं ने देसी गाय की खूबियां बताई और कहा कि देसी गाय पालना आज हर किसान की जरूरत है, जैविक खेती की ओर बढ़ना आज समय की मांग है। अगर जैविक खेती को नहीं अपनाया गया तो आने वाले समय में भूमि अपनी उत्पादकता क्षमता खो बैठेगी।
गोष्ठी का आयोजन भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अनिल जी, प्रांत संचालक ओम प्रकाश शास्त्री, प्रांत संगठन मंत्री सुनील जी, प्रांत प्रचार प्रमुख वतन जी, तथा भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री जितेंद्र चौधरी, विभाग संगठन मंत्री रमेश चंद्र जी, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, जिला मंत्री शिवराज सिंह राठी, जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली, जिला गन्ना प्रमुख ऋषि पाल सिंह, डिलारी ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर सिंह, कोषाध्यक्ष हेमचंद सिंह, अमन सक्सैना, कमल प्रजापति, हरकिशोर, नरेश राघव आदि बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...