Tuesday, November 1, 2022

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस एवं खेल दिवस के रूप में मनाई।

वाई आई एस न्यूज़ । YIS NEWS । UP । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस एवं खेल दिवस के रूप में मनाया ।
बिलारी विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्राम भारती पिलखुआ हापुर ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 की जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने उनके जीवन के विषय में बताते हुए कई संस्मरण सुनाएं । इसके पश्चात जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं खेल दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें साइकिल रेस एवं शिशु वर्ग बाल वर्ग किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग दौड़ तथा रस्सा खींच सभी वर्गों का अलग-अलग आयोजन किया गया
आजादी का अमृत महोत्सव अवसर पर बड़े ही उत्साह पूर्वक खेलकूद संपन्न हुआ एक दौड़ देश के नाम जिसमें कुमारी संध्या यादव कुमारी साक्षी मोनिका सैनी शिशु वर्ग गौरव अभिषेक चंचल यादव वंश कुश आयुष बाल वर्ग सोनिया शिवानी रुचि लोकेश पुष्पेंद्र अंकित बाल वर्ग अमन सैनी अजय श्याम शर्मा किशोर वर्ग निहारिका संजना निशा किशोर वर्ग बालिका वही तरुण वर्ग में आदित्य राघव भूदेव यादव रिंकू यादव तरुण वर्ग कुमारी संजना प्रतिभा आंचल सैनी बालिका वर्ग तरुण वर्ग ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया साइकिल दौड़ काजल रुचि संध्या विपिन बाबू कश्यप संस्कार उपाध्याय बाल वर्ग ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे रस्सा खींच में बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया आचार्यों ने भी रस्सा खींच में भाग लिया।
मुख्य निर्णायक संभाग निरीक्षक हेमराज सिंह विभाग मंत्री सेवा भारती मुरादाबाद, तुलसीराम प्रजापति एवं विजेंद्र वर्मा विनोद कुमार यादव, सत्येंद्र तोमर, राकेश प्रजापति, किशन कश्यप बालिका शिक्षा प्रमुख मीनू यादव, कुमारी राजवती, कुमारी भावना, शिवानी सैनी, प्राची यादव, जसराम सागर, किशन वीर सिंह सागर ने सहयोग किया अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...