Tuesday, November 1, 2022

भारत के पहले गृहमंत्री व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती मनाई गई।

वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS। UP । आज कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में भारत के पहले गृहमंत्री व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती मनाई गई। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन ने रन फॉर यूनिटी के लिए साईकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवनवृत्त, स्मरणीय वृत्तांतों एवं अनुकरणीय चरित्र के बारे में विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम में स्टेचू ऑफ यूनिटी के बारे में विद्यार्थियों को सामान्य जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई। इसके साथ ही गोपाल मौर्य ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर प्रबंधक अशोक गुप्ता, प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन,अजय सिंह,महेश कुमार,शिवकुमार, प्रियंका सिंह,ओमप्रकाश सिंह,नीतू सिंह,आदिल हुसैन, सुभाषिनी वर्मा,अखिलेश पचौरी,गोपाल मौर्य,आदित्य कुमार,विष्णु देव,मोहित कुमार,जय सिंह,नेहा पाल,हर्षिता, अनिल कुमार,हितेंद्र पाल सिंह,महेश, लल्लू सिंह मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...