कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर विलंब से उपचार करने के समय मेडिकल कॉलेज जनपद मेरठ में उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया। दरअसल पूरा मामला जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र निवासी 44 वर्षीय हरिओम सैनी ठेले पर पकौड़ी बेचने का काम करता था। बताया गया कि पकौड़ी बेचते समय आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया जिसकी वजह से वह घायल हो गए।
इस मामले में मृतक हरिओम सैनी के पुत्र प्रेम सैनी ने बताया कि 8 मई को पिता हरिओम सैनी अपने ठेले पर पकौड़ी बेचने गए थे, इस दौरान उनको एक आवारा कुत्ते ने काट लिया, उसके बाद घरेलू इलाज कराने के दो-तीन दिन बाद हालत बिगड़ने पर उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया, प्रेम सैनी का कहना है कि 3 जुलाई को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी आनंद-फानन में फिर जिला अस्पताल पहुंचे जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज जिला मेरठ रेफर कर दिया गया, वहां मेरठ में उपचार के दौरान 3 जोलाई को उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मुरादाबाद से YIS NEWS CHANNEL के लिए सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment