Tuesday, July 29, 2025

हरियाली तीज के अवसर पर स्कूल में मनाया गया तीजोत्सव का त्यौहार।

हरियाली तीज के अवसर पर तीजोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया।


इस अवसर पर बिलारी के आर.जे.डी. पब्लिक स्कूल खंडौआ में मेहंदी प्रतियोगिता कराई गई, इसमें सभी बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी लगाई गई।


इस मौके पर सबसे अच्छी मेहंदी लगाने वाली तीन बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।


प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सानिया सैफी, अंशु सागर, प्रियांशी सागर, नंदिनी, आफरीन, रिफा, नीलम, सोनम, कैक्शा, अलीना, रिजा, भावना भारद्वाज आदि रहीं तो वही स्टाफ में स्कूल प्रबंधक ठाकुर अनिल चौहान, सहायक अध्यापक इस्मा राशि कश्यप, शिवानी, उन्नति, प्रीतम कौर आदि मौजूद रहे।







No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...