Thursday, July 31, 2025

बिलारी विधानसभा के मण्डल अध्यक्षों ने उपमुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट।


उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से बिलारी विधानसभा के मण्डल अध्यक्षों ने शिष्टाचार भेंट की और बिलारी विधानसभा की प्रमुख समस्याओं को रखा। 
समस्याओं को बताते हुए मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता ने बताया कि बिलारी में कृषि मंडी की स्थापना नहीं हुई है जबकि कृषि विभाग को मंडी समिति बनाने के लिए भूमि भी उपलब्ध हो गई है।
जिसको शीघ्र ही मंडी समिति बनवाने के लिए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया साथ ही मण्डल अध्यक्ष पारस शर्मा ने जरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकारियों की तैनाती नहीं है और न ही रात्रि प्रवास के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं रहता है, जिससे क्षेत्र की जनता जरगांव स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं से वंचित रहती है।
साथ ही बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का का लाभ क्षेत्र की जनता को मिले इसके लिए अस्पतालों के बाहर हेल्प डेस्क बननी चाहिए जहां पर अस्पतालों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूर्ण जानकारी जनता को मिले इसके लिए एक कर्मचारी को नियुक्ति हो हेल्प डेस्क का प्रभावी रूप से शुरू किया जाना अति आवश्यक महसूस हो रहा है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता एडवोकेट, पारस शर्मा एडवोकेट, रवि पासी, दयाराम मौर्य, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा गोपाल यादव आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...