Wednesday, May 28, 2025

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी 

रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र देकर शिकायत की है।

कि ग्राम दबका मैं 0,7620 हैक्टेयर भूमि पर व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शादी हॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।


अवर अभियंता जिला पंचायत द्वारा गाम दबका मैं बरात घर का  निरीक्षण दो बार किया गया था उसे समय से लेकर अब तक नियमित रूप से स्थल पर बारात घर का अवैध निर्माण किया जा रहा है।

जिसका अभी तक भवन स्वामी द्वारा नक्शा जिला पंचायत से स्वीकृत नहीं कराया गया है जिसके संबंध मैं भवन स्वामी से अवर अभियंता ने मौके पर पहुंचकर भवन का मानचित्र स्वीकृत करने के लिए मौखिक रूप से कहा था और निर्माण को बंद कराया था, निरीक्षण टीम को भी इस व्यक्ति पर कोई असर नहीं हुआ है शिकायतकर्ता ने रामपुर जिला अधिकारी से पत्र द्वारा मांग की है
कि नक्शा पास कराए और अवैध निर्माण पर करवाई की जाए।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...