वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद।
बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर।
आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविवार को मुफ्त चिकित्सीय सलाह का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 105 मरीजों को मुफ्त में सलाह दी गई तथा अल्ट्रासाउंड और खून की जांच आधे दाम पर कराई गई।
यह सुविधा अस्पताल में महीने में एक बार मरीजों को दी जाती है, जिसका उद्देश्य इलाज के साथ साथ जनता को स्वास्थ के प्रति जागरूक भी करना है।
बहुत से गरीब मरीजों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उन्हें भी इसके बारे में सलाह दी गई।
आयुष्मान मुफ्त कैम्प में भारतीय सेना एवं उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत लोगों के लिए विशेष रूप से सात दिन की मुफ्त सेवाएं दी जा रही हैं साथ ही आज भारतीय सेना बल एवं उत्तर प्रदेश पुलिस से संबंधी अच्छी संख्या में मरीजों का आवा गमन रहा।
योजना को सफल बनाने के लिए डॉ. जितेन्द्र कुमार सरोज (MBBS, MS), डॉ. दीपक चौधरी (MBBS), डॉ. भावना गोयल (BAMS), डॉ. मकसूर आलम (BAMS) ने अपनी सेवाएं दी साथ ही डायरेक्टर मुन्ने इदरीश, मैनेजर अनुज यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर अय्यूब सैफी, देवेंद्र सेनी आदि उपस्थित रहे तथा स्थानीय लोगों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment