Saturday, October 8, 2022

दीपावली से पहले हरिद्वार पुलिस ने लोगों को दिया तोहफा।

 



दीपावली🎊से पहले हरिद्वार पुलिस ने लोगों को दिया तोहफा🎁
                                       📲


लौटाए लगभग ₹30 लाख कीमत के 184 मोबाईल फोन


♦️DIG/SSP हरिद्वार महोदय डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा भरी सभा में लोगों के खोए मोबाइल लौटाकर बिखेरी उनके चेहरों पर मुस्कान😊


आजकल के electronic गैजेट्स वाले युग में लगभग रोज ही एक से बढ़कर एक शानदार गैजेट्स बाजार में आ रहे हैं लेकिन आज भी उन सभी में मोबाइल📱अपना एक विशेष स्थान रखता है।


यह हमारी रोजमर्रा की जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और ऐसे में अचानक से इसका खो जाना दैनिक जीवनचर्या के लगभग रुक जाने के समान है।


इसी जीवनचर्या को सुचारू बनाए रखने के लिए उक्त लगभग ₹30 लाख मूल्य के 184 खोए हुए मोबाइलों को हरिद्वार पुलिस द्वारा उनके मालिकों तक ढूंढकर पहुंचाया जाना, इस त्योहारी सीजन का सबसे धमाकेदार💥उपहार🎁 है।


इस बात का महत्व तब और अधिक बढ़ जाता है जब ये धमाकेदार💥 इलेक्ट्रॉनिक उपहार🎊 स्वयं जिले के पुलिस कप्तान डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत के कर कमलों द्वारा प्रदान किए जाएं।


जनवरी 2022 से सितंबर 2022 के मध्य खोए हुए उक्त लगभग ₹30 लाख कीमत के 184 मोबाइल फोन को CO (Ops) निहारिका सेमवाल के कमाल के दिशा-निर्देशन में CIU हरिद्वार प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट एवं CIU प्रभारी रुड़की जहांगीर अली की पुलिस टीम के अद्भुत समन्वय द्वारा दिन-रात के अथक प्रयासों से खोज कर उनके मालिकों तक पहुंचाया गया। 


इनको पाकर वे सभी गदगद हैं और कह रहे हैं-

 "धन्यवाद हरिद्वार पुलिस:) ...हम तो उम्मीद छोड़ ही चुके थे"


 पुलिस टीम--

निरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट (प्रभारी सीआईयू / साईबर क्राईम सैल)

उ0नि0 जहांगीर अली 

का0 शक्ति सिंह गुसांई (साइबर क्राईम सैल)

का0 अरुण कुमार (साइबर क्राईम सैल)

का0 योगेश कैन्थौला (साइबर क्राईम सैल)

का0 विवेक यादव ( साइबर सैल)

का0 अशोक (सीआई यू रुड़की)

का0 महिपाल (सीआई यू रुड़की)

का0 नितिन (सीआई यू रुड़की)

का0 उमेश (सीआई यू हरिद्वार) आदि की मेहनत द्वारा, ये कार्य सफल हो पाया।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...