बिलारी। तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के 6 बार अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ अधिवक्ता आफाक हुसैन एडवोकेट को तहसील प्रशासन की ओर से निशुल्क कानूनी सहायता समिति तहसील बिलारी का सदस्य नामित किया गया है। बृहस्पतिवार सुबह बार एसोसिएशन पदाधिकारी की मौजूदगी में एसडीएम विनय कुमार सिंह ने आफाक हुसैन को इस आशय का पत्र सौंपा, पता चला है कि आफाक हुसैन ने जिला और तहसील स्तरीय अधिकारियों को इस संबंध में आवेदन किया था, बाद में तहसील बार एसोसिएशन बिलारी की कार्यकारिणी की बैठक में आफाक हुसैन को निशुल्क कानूनी सहायता समिति का सदस्य बनाए जाने की संस्तुति की गई थी।
तहसील बार एसोसिएशन के प्रस्ताव के आधार पर एसडीएम बिलारी ने आफाक हुसैन को समिति का सदस्य नामित करने का पत्र जारी कर दिया। बृहस्पतिवार दोपहर बाद तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, महासचिव सुनील कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष भगवान शरन माथुर, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान आदि बार पदाधिकारियों ने समिति के नए नामित सदस्य आफाक हुसैन को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। आफाक हुसैन बीते लगभग 39 वर्षों से तहसील बिलारी में वकालत कर रहे हैं। पूर्व में भी अनेक वर्षों तक निशुल्क कानून सहायता समिति बिलारी के सदस्य रह चुके हैं। आफाक हुसैन नगर पालिका बिलारी समेत कई सरकारी संस्थाओं के विधिक सलाहकार भी हैं, एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में बीते 28 सालों से तहसील प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे आफाक हुसैन बिलारी प्रेस क्लब बिलारी के भी अध्यक्ष हैं।
No comments:
Post a Comment