Saturday, October 8, 2022

मुरादाबाद में कमलेश्वर भगवान बाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव पर हुए कार्यक्रम आयोजित



मुरादाबाद में कमलेश्वर भगवान बाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव पर हुए कार्यक्रम आयोजित।


शनिवार को टाउन हॉल स्थित नगर निगम कार्यालय पर कमलेश्वर भगवान बाल्मीकि प्रकट उत्सव कमेटी द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


जिसमें सुबह भगवान वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा भंडारे का भोग लगाया गया। 



उसके बाद ओमी लाल बाल्मीकि द्वारा भंडारे में भगवान बाल्मीकि के भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं को बड़े सेवा भाव से प्रसाद वितरण कर सभी वर्गों के लोगों द्वारा भंडारों का आनंद लिया गया। 


समिति के द्वारा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया वहीं भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के सर्वोच्च निदेशक कर्मवीर विरोत्तम लल्ला बाबू द्रविड़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामनगर सीताबनी से चलकर साथ ही पीठाधीश्वर मिट्ठू राम जी गोपाल और ब्रहसरन महाराज सीतापुर उत्तर प्रदेश आचार्य कृष्णपाल दावरे व महिदपुर उज्जैन मध्य प्रदेश जोकि टाउन हॉल पर अमृत जल लाए और समाज के सभी धर्म प्रेमियों को जल वितरित किया। 



कार्यक्रम में बताया गया कि रविवार को समिति द्वारा भगवान वाल्मीकि जी की भव्य शोभायात्रा का गवर्नमेंट कॉलेज से आयोजन किया जाएगा। 



इस मौके पर भावाधस संचालक कर्मवीर विरोत्तम लल्ला बाबू द्रविड़, ओमी लाल बाल्मीकि, संरक्षक धर्मेंद्र मुल्तानी, अखिल भारतीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार विराट, प्रकट उत्सव कमेटी के अध्यक्ष संजीव बाल्मीकि, उपाध्यक्ष सुरेंद्र दददा, श्याम जी, अध्यक्ष रजनीश चौधरी, कार्यकर्ता लाला बाल्मीकि, जसवंत सिंह सेवक, रवि द्रविड़ आदि भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...