कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद।
कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिंह के घर और अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। इस दौरान फैक्ट्रियों में मौजूद कर्मचारियों के फोन भी बंद करवा दिए गए। इनकी पंजाब और अन्य शहरों में कई शुगर मिल हैं। मोहाली में जीरकपुर खरड़ के साथ-साथ कुराली में छापा मारा गया और कंपनी का रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया है। कांग्रेस नेताओं ने इसकी निंदा की।
विधान सभा हलका कपूरथला के कांग्रेसी विधायक एवं साबका कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के निवास स्थान पर वीरवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने अचानक दबिश दी। इस दौरान किसी को भी घर के अंदर व बाहर आने जाने की इजाजत नहीं दी गई। यह टीम दिल्ली से संबंधित बताई जा रही है।
अन्य संस्थानों पर भी की जा रही है जांच
दूसरी तरफ विधायक राणा के अन्य संस्थानों पर भी इनकम टैकस विभाग की टीमों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
उधर आयकर विभाग की दबिश की सूचना मिलते ही कांगेसी कार्यकर्ताओं एवं काउंसलर भी विधायक राणा गुरजीत सिंह के सर्कुलर रोड स्थित निवास स्थान के बाहर पहुंच गए।
कांग्रेसी नेताओं व वर्करों ने उक्त कार्रवाई को राजनीतिक साजिश का परिणाम बताते हुए कहा कि यह राणा की छवि खराब करने के लिए करवाई की जा रही है। दूसरी तरफ आयकर विभाग के किसी भी अधिकारी ने कोई भी जानकारी मीडिया के साथ सांझी नहीं की।
निवास स्थान पर कड़ी सुरक्षा
आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान सर्कुलर रोड पर स्थित विधायक राणा के निवास स्थान के बाहर केंद्रीय पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व केंद्रीय पुलिस फोर्स देर शाम तक तैनात रही। घंटों तक चली कार्रवाई के दौरान विधायक राणा के निवास स्थान के मुख्यद्वार पूरी तरह से बंद रहे और कड़ी सुरक्षा की तैनाती रही।
कांग्रेस नेताओं ने की निंदा
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस शहरी अध्यक्ष दीपक सलवान, नगर पार्षद नरिंदर सिंह मंसू व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उक्त कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक राणा गुरजीत सिंह केवल कपूरथला के नेता ही नहीं बल्कि देश के वरिष्ठ नेताओं की सूची में शामिल हैं। उनके जनाधार व लोकप्रियता के चलते उनके खिलाफ राजनीतिक साजिशें रची जा रही है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया है। इस दौरान वर्करों की तरफ से राणा के पक्ष में खूब नारेबाजी भी की जाती रही।
38 घरों, ऑफिस व फैक्ट्रियों में एक साथ जांच की गई
आयकर विभाग की टीमों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह और उनके नजदीकियों के देशभर में स्थित 38 घरों, ऑफिस व फैक्ट्रियों में एक साथ जांच शुरू की। सीआरपीएफ टीम के साथ पहुंची टीमों ने पंजाब व चंडीगढ़ में 26 स्थानों और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा व दिल्ली में 12 ठिकानों पर जांच शुरू की जो देर रात तक जारी रही। गुरजीत बड़े कारोबारी हैं। पंजाब व दूसरे राज्यों में शुगर मिलें और अन्य कारोबार हैं।
चंडीगढ़ में सेक्टर 4, 5 और 9 में राणा गुरजीत की कोठियों, एमएलए हास्टल, राणा गुरजीत की कंपनी के सेक्टर-8 स्थित ऑफिस पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी। सेक्टर-40, 45, 28 में भी राणा के कारोबार से जुड़े लोगों के घरों में आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं।
कंपनी का रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया
मोहाली में जीरकपुर, खरड़ के साथ-साथ कुराली में छापा मारा। टीम ने कंपनी का रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। रूपनगर में राणा के नजदीकी जीवन सिंह के निवास पर भी छापामारी हुई। देर शाम टीम ने एक प्रिंटर मशीन मंगवाई। उत्तराखंड के बाजपुर स्थित फार्म हाउस पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापामारी की।
देर रात तक फार्म हाउस पर मिले कर्मचारियों से पूछताछ जारी रही। टीम बाजपुर के विक्रमपुर इंडस्ट्री एरिया में राणा फार्म में देर रात तक छानबीन करने में जुटी रही। कर्मचारियों के मोबाइल भी ले लिए गए।
No comments:
Post a Comment