Friday, October 21, 2022

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल दीपावली का आयोजन।

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत असलातनगर बघा में हर घर जल दीपावली का आयोजन
बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 100 प्रतिशत एफएचटीसी ग्राम पंचायतो में "हर घर जल दीपावली" आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम मे जनपद मुरादाबाद में गुरुवार को विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत असलातनगर बघा पहुंचकर दीप जलाकर "हर घर जल दीपावली" कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि यह कार्यक्रम हर घर जल घोषित ग्राम पंचायतों (जिन ग्राम पंचायतों में टोटी (टैप) के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित हो चुकी है) में किया जाना है। इसी क्रम में आज बिलारी के असालतनगर बघा गांव के ओवर हेड टैंक के परिसर में व ग्राम पंचायत के समस्त घरों के बाहर व छत पर दीप जलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया कि "हर घर जल दीपावली" कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत असलातनगर बघा में ओवर हेड टैंक के परिसर में दिये जलाये गए है। साथ ही ग्राम पंचायत असालत नगर बघा के प्रत्येक घरों में 11 दीपक भी जलाए गए।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि सपा सरकार में तत्कालीन विधायक हाजी मोहम्मद इरफान ने असालतनगर बघा को लोहिया ग्राम योजना में शामिल करा का समग्र विकास कराया था। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अदनान सामी, अधिशासी अभियंता फरहीम अहमद, जिला समन्वयक रमन कुमार यादव, अमन भार्गव, आफताब अली, नीलम सिंह, फैजान हुसैन, शमसुद्दीन प्रधान, अकरम प्रधान, अरकान प्रधान, राबिक, माहिर, शमशाद, मास्टर इरशाद, अकबर, मुशाहिद, दीपेंद्र, अकबर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...