Saturday, October 22, 2022

धनतेरस पर बांटी गई मिठाईयां और उपहार ।

वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । आज दीपावली के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पति व भाजपा नेता व ऋषिपाल सिंह द्वारा माथुर मेडिकोज और श्री साईं मेडिकोज के उद्घाटन पर माथुर मेडिकोज द्वारा लगभग सभी वेटरनरी डॉक्टर व मेडिकल स्टोर बालों को मिठाइयां बांटी और लकी ड्रा करके एक एक करके लगभग 140 इनाम वितरित किए ।
जिसमें सर्वप्रथम इनाम पाने वाले संजय जिन्हें 165 लीटर का वोल्टास का फ्रिज उपहार स्वरूप दिया गया । बाकी सभी को कुछ ना कुछ उपहार लकी ड्रा वितरित किए गए इस बीच दिल्ली से आए बायो केमिकल कंपनी के निर्माता डॉ राणा जी द्वारा पशुओं में हो रही बीमारियों से एलोपैथ आयुर्वेद के द्वारा उपचार करने के उपाय बताए गए
प्रसार अधिकारी नीलमणि जी ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी को दीपावली की धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां दी।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...