Saturday, October 22, 2022

गोवत्स द्वादशी पर गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा।

गोवत्स द्वादशी पर गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा। बिलारी । YIS NEWS। UP । राष्ट्रीय गौ रक्षक दल प्रदेश महासचिव संगठन एवं सेवा भारती जिला अध्यक्ष मुरादाबाद पंडित विनोद कुमार मिश्र एवं जिला संयोजक पंडित हरीश चंद्र तिवारी पवित्र कार्तिक मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि शुक्रवार को प्रातः काल राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित अस्थाई गौशाला अकरौली जाकर 81 गोवंश की साफ सफाई सूखा चारा एवं हरा चारा शुद्ध जल के बारे में जानकारी की।
तथा गोलू से ले जाकर ताजा गुण विद्यालय प्रांगण से दूब हरी घास गाय बछिया बछड़ों को बड़े ही श्रद्धा भाव से खिलाकर पुण्य लाभ अर्जित करते हुए आनंद की अनुभूति हुई तथा केयरटेकर रवि शर्मा सोहनलाल एवं दो बच्चों को दीपावली मनाने के लिए दक्षिणा भी दिए दीपावली के दिन भी पहुंचकर गौशाला में सजावट करना मिट्टी के दीए गौ माता की सुख समृद्धि मंगल कामना के लिए दीपक जलाकर दीपावली पर्व मनाएंगे
तथा केयरटेकर को दीपावली का मिष्ठान भी वितरित करेंगे ऐसे ही सभी गौ भक्त पदाधिकारियों को समाज के समाजसेवी लोगों को साथ लेकर जन्मदिन एवं शादी सालगिरह अथवा त्यौहार पर्व के नाते खल चोकर गुण एवं भूसा हेतु ₹1 सहयोग प्राप्त करें और गौशाला में छोटी दीपावली बड़ी दीपावली गोधन एवं भैया दूज के दिन अवश्य पहुंच कर त्यौहार का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाएं।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...