Saturday, October 22, 2022
एक दिया देश के अमर बलिदानियों के लिए समर्पित कार्यक्रम।
एक दिया देश के अमर बलिदानियों के लिए समर्पित कार्यक्रम।
बिलारी विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्राम भारती पिलखुआ हापुड़ ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद अर्धवार्षिक परीक्षा के पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर विगत वर्षों की भांति पंच पर्व त्यौहार आयुर्वेद दिवस श्री धन्वंतरि भगवान जयंती एवं नरक चतुर्दशी छोटी दीपावली शुभ दीपावली सूर्यग्रहण गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज के पावन अवसर पर विद्यालय प्रशासनिक भवन एवं शैक्षणिक कक्ष के सम्मुख सभी छात्र छात्राओं ब आचार्यों ने तथा अभिभावक बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह यादव ने जम्मू कश्मीर पुंज जिला पहाड़ की चोटियों पर किस तरह से जवान अपने नैतिक ड्यूटी को करता है ।
भारत माता की रक्षा एवं देशवासियों की सुरक्षा के लिए अपनी जान को निछावर करते हुए शहीद हो जाता है रास्ता बहुत दुर्गम होता है चलते चलते खाई में गाड़ी पलट जाती है और अपनी जान गवां बैठते हैं हम उन को सादर नमन करते हैं अपनी श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हैं ।
इस अवसर पर चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता सुंदर रंगोली का आयोजन भी किया गया जिसमें शिशु वर्ग बाल वर्ग किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग तथा कन्या भारती के पदाधिकारी बहनों ने रंगोली बनाने एवं दीप जलाने में विशेष सहयोग किया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने भारत माता की जय देश के अमर बलिदानीयों की जय ठाकुर रोशन सिंह चंद्रशेखर आजाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सरदार बल्लभ भाई पटेल संघ संस्थापक परमपूज्य डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार परम पूज्य गुरु जी तात्या टोपे गुरु नानक जी गुरु गोविंद सिंह वीर अब्दुल हमीद सभी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर कन्या भारती एवं बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव कुमारी भावना यादव कुमारी राजवती कुमारी कविता कुमारी निशा एवं कुमारी शिवानी सैनी ने छात्रा सीमा यादव कामिनी सैनी आंचल सैनी कुमकुम सैनी गौरी सैनी निशा यादव दिव्यांशी सैनी को लेकर कार्यक्रम की तैयारी में सहयोग किया केशव सैनी एवं निशांत ने विद्यालय के विद्युतीकरण सजावट झालर लगाने में सहयोग किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।
आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment