Friday, October 28, 2022

बिलारी बार एसोसिएशन की आपात बैठक हुई आयोजित।

वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । आज तहसील बार एसोसिएशन बिलारी कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई गई ।
बैठक की अध्यक्षता बार अध्यक्ष चेतन नेपाल सिंह और संचालन सचिव जबर सिंह ने किया । बैठक में बार एसोसिएशन मुर्दाबाद के वार्षिक चुनाव तहसीलदार द्वारा 12 दर्ज के नाम भेजे गए पत्र तहसील की अदालतों में गैर विवादित मुकदमों के आदेशों में देरी होने आदि विषय पर चर्चा हुई बैठक में एसडीएम राजबहादुर सिंह से बाहर पदाधिकारियों की हुई वार्ता पर संतोष जताया गया ।
बैठक में तहसील बिलारी मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय की स्थापना में देरी होने पर नाराजगी जताई गई बैठक में निर्णय लिया गया कि तहसील बार एसोसिएशन बिलारी की विभिन्न जरूरी मांगे पूरी जाने को लेकर 28 अक्टूबर 2022 से 3 नवंबर 2022 तक बिलारी तहसील की अदालतों में न्यायिक कार्य स्थगित रखा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...