Wednesday, October 19, 2022

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ की बैठक में वर्तमान पालिका बोर्ड के कार्यकाल को लेकर चर्चा।

बिलारी। वाई आई एस न्यूज। YIS NEWS । उत्तर प्रदेश । स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ की बैठक में वर्तमान पालिका बोर्ड के कार्यकाल को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सहदेव ने कहा कि पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंह का वर्तमान कार्यकाल सभी वर्गों के लिए संतोषजनक रहा उन्होंने विकास कार्यों में भेदभाव नहीं किया और धन की उपलब्धता के आधार पर यथासंभव कार्य कराए कर्मचारियों की समस्याओं में भी रुचि ली और समाधान कराया विशेषकर जब भी पालिका के सफाई कर्मियों ने उनके समक्ष कोई कठिनाई रखी तब प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान किया। इस उपलब्धि के लिए बैठक के उपरांत उनके प्रतिनिधि भाजपा नेता चौधरी ऋषिपाल सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पदाधिकारियों ने चेयरमैन के प्रतिनिधि से मांग रखी कि वेतन वितरण में देरी होने के चलते दीपावली के मद्देनजर सफाई कर्मचारियों को 5-5 हज़ार रुपए अग्रिम उपलब्ध कराये जाएं ताकि कर्मचारी त्योहार मना सकें। बैठक में नामित सभासद संजीव वाल्मीकि ने भी अपने विचार रखे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...