![]() |
बिलारी में ईद मिलादुन्नबी पर अमन, चैन और भाईचारे की मांगी दुआ। |
बिलारी। वाई आई एस न्यूज़। ईद मिलादुन्नबी एक ऐसा त्यौहार है जिसमें सभी एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और देश की एकता, अमन चैन, और भाईचारे की दुआ मांगते हैं, यह विचार केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य वाजिद हुसैन अंसारी एडवोकेट ने जुलूस ए मोहम्मदी में पत्रकारों के बीच कहे ।
आज ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर इमाम सदा सदाकात हुसैन साहब घोड़ा बग्गी पर बैठकर जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे, और उनके साथ हजारों रसूल के दीवाने नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर मोहम्मद रफी राजू ,मोहम्मद अहमद अंसारी, युसूफ अंसारी, जाकिर अंसारी, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अहमद, सलमानी ,नासिर हुसैन, आसिफ हुसैन, मोहम्मद रमजानी, नवी सेन , सलीम सैफी, मोहम्मद हारून, नबी जान, शाहरुख सलमानी ,नईम उल्ला, किफायत उल्ला, मोहम्मद शमी, मोहम्मद कासिम, ललित फैसल इकबाल, खालिद जमा आदि मौजूद थे,
No comments:
Post a Comment