Wednesday, October 12, 2022
गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने गन्ना मिल प्रबंधकों को दिया ज्ञापन।
गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने गन्ना मिल प्रबंधकों को दिया ज्ञापन।
भारतीय किसान संघ द्वारा गन्ना मिलों मे भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया।
भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी, त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल ठाकुरद्वारा सहित जिले की सभी शुगर मिलों में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में लिखा गया कि देश भर में ज्यादातर गन्ना मिलों ने गन्ना किसानों के भुगतान सही समय पर नहीं किए गए हैं। देरी होने पर ब्याज के साथ भुगतान भी नहीं कर रहे हैं। अभी हाल ही में सरकार ने गन्ने के एफ.आर.पी ₹290 प्रति कुंतल से बढ़ाकर ₹305 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य किया है जिसको सुनकर किसान थोड़ा खुश हुआ लेकिन रिकवरी रेट को 10.25 करने से एक हाथ से देना और दूसरे हाथ से लेना जैसा हुआ। जिसको लेकर किसानों में भारी मायूसी है। इस रचना से किसानों को कोई फायदा नहीं होना प्रतीत हो रहा है।
उधर गन्ना मिलों ने भुगतान में इतनी गड़बड़ियां कर रखी है कि किसान परेशान हो रहा है अभी गन्ने की फसल खेत में खड़ी है। नवंबर 2022 से पेराई शुरू होने वाली है।
इस बार गन्ना मिलों का कोई भी बहाना सुनने को किसान तैयार नहीं है।
भारतीय किसान संघ किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
गन्ना मिलों को दिए गए ज्ञापन में भारतीय किसान संघ द्वारा तीन मांगों पर जोर दिया गया जिसमें पहली मांग गन्ना मिले भुगतान की अग्रिम तैयारी करके रखें। जिससे किसानों को भुगतान में समस्या ना हो।
ज्ञापन में दूसरी मांग में अपने क्षेत्र के गन्ना किसानों के गन्ने को प्राथमिकता से मिलो द्वारा लिया जाए और तीसरी मांग में गन्ना लेने के बाद तुरंत किसानों के खाते में समय पर भुगतान किया जाए यदि भुगतान देरी से हो तो शाम को मुआवजा के साथ भुगतान की तैयारी मिल मालिकों द्वारा रखी जाए।
भारतीय किसान संघ किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा।
गन्ना मिलों को दिए गए ज्ञापन की कॉपी भारतीय किसान संघ द्वारा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी को मेल द्वारा भेजी जाएगी।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह, जिला गन्ना प्रमुख ऋषि पाल सिंह, जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली, बिलारी विकासखंड अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, बिलारी विकासखंड सह मंत्री हर किशोर , बिलारी विकासखंड सह मंत्री अमन सक्सेना और नरेश कुमार सिंह, अमन चौधरी, अभिषेक चौधरी, कार्तिक चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment