Sunday, October 23, 2022
रॉयल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना दीपावली का पर्व।
रॉयल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना दीपावली का पर्व
छात्र छात्राओं ने रंगोली बनाकर अपनी कला का किया प्रदर्शन
बिलारी । YIS NEWS । UP । शनिवार को बिलारी के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर इस प्रतियोगिता भाग लिया। स्कूल परिसर में 'रंगोली प्रतियोगिता' को चारो हाउस महात्मा गाँधी हाउस, मदर टेरेसा हाउस, भगत सिंह हाउस, अब्दुल कलाम हाउस में समपन्न कराया गया। जिनमें सभी हाउस ने रंग-विरंगी एंव मनमोहक रंगोली बनायी।
प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस को प्रथम स्थान, महात्मा गांधी हाउस को द्वितीय स्थान, मदर टेरेसा हाउस को तृतीय स्थान एवं अब्दुल कलाम हाउस को चतुर्थ स्थान मिला। वहीं स्कूल की छात्राओं में वरदा, नेहा, तनवी, वंशिका माथुर, वरिशा, मुबासिरा, सयैदा और छात्रों में शुभान, विवेक, अमन अशैलान सैफी, सुएब, अयान ने भाग लिया।
इस अवसर पर बिलारी विधायक मौ० फहीम इरफान ने कहा कि दीपावली प्रकाश का त्यौहार है, जो जीवन को प्रकाशमय बनाता है और अंधेरे को दूर भगाने के लिये प्रेरित करता है। उन्होंने दीपावली का महत्व बताते हुये सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश शास्त्री ने दीवाली को मनाये जाने का कारण एंव महत्व विस्तार बताया। स्कूल के प्रबंधक मौ० हस्सान उर्फ फैजी ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी। इस प्रतियोगिता में समस्त स्टॉफ का भरपूर सहयोग रहा। उधर मोहम्मद अली जौहर मोहम्मद इस्लाम इंटर कॉलेज में भी दीपावली का पर्व मनाया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।
आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment