Sunday, October 23, 2022

बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने की दीयों की खरीदारी।

बिलारी । वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । बिलारी में धनतेरस के दिन लोगो ने जमकर खरीदारी की, पांच दिन तक चलने वाले महापर्व धनतेरस, छोटी दीपावली,बड़ी दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भईया दूज के अवसर पर बिलारी में भीड़ देखने को मिली।
बिलारी के मुख्य चौराहे गांधी पार्क से चार पहिया वाहन का अंदर प्रवेश वर्जित था तो पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया। नगर में फ्लैग मार्च के दौरान बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ० गणेश कुमार गुप्ता दीया बेच रही बच्ची के पास रुके और दीयों की खरीदारी की।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...