Sunday, October 23, 2022

बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने की दीयों की खरीदारी।

बिलारी । वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । UP । बिलारी में धनतेरस के दिन लोगो ने जमकर खरीदारी की, पांच दिन तक चलने वाले महापर्व धनतेरस, छोटी दीपावली,बड़ी दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भईया दूज के अवसर पर बिलारी में भीड़ देखने को मिली।
बिलारी के मुख्य चौराहे गांधी पार्क से चार पहिया वाहन का अंदर प्रवेश वर्जित था तो पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया। नगर में फ्लैग मार्च के दौरान बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ० गणेश कुमार गुप्ता दीया बेच रही बच्ची के पास रुके और दीयों की खरीदारी की।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...