Monday, October 17, 2022

बिलारी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।

मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील के ग्वाल खेड़ा गांव के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप। बिलारी क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव के गजेंद्र सिंह के बेटे अंकित ने एक पखवाड़े पूर्व देव धाम में मकान खरीदा था। इसमें वह पत्नी के साथ रहने लगा। बताते हैं कि अंकित का पत्नी के साथ झगड़ा रहता था घटना के समय अंकित की पत्नी पति के उत्पीड़न से परेशान होकर कोतवाली में शिकायत करने गई थी। वापस लौट कर घर पहुंची तो पति अंकित को घर में फंदे पर लटका हुआ पाया गया, यह देखकर उसकी चीख निकल गए और पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। बेटे की मृत्यु की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिवारजनों ने हत्या का आरोप लगाया है । सूचना पर सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...