Saturday, October 15, 2022

वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीबीटी चेयरमैन रघुराज सिंह यादव ने बुजुर्गों के साथ मनाया अपना जन्मदिन।

वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीबीटी चेयरमैन रघुराज सिंह यादव ने बुजुर्गों के साथ मनाया अपना जन्मदिन। वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीबीटी चेयरमैन रघुराज सिंह यादव अपने जन्मदिन पर मानवता का संदेश समाज में पहुंचे इसी को लेकर वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा पहुंचे और सभी बुजुर्गों को प्रसाद एवं मिठाई खिलाकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और सभी बुजुर्गों को एक-एक कंबल भी वितरित किए बुजुर्गों ने ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य एवं हर अच्छे कार्य में सफल हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की समाज सेवा जो समाज में एकता अखंडता और मानवता का संदेश पहुंचाती हो ऐसी सोच को वृद्ध आश्रम के संस्थापक एवं अध्यक्ष रोहन देव सामाजिक में नमन किया इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी रघुराज सिंह यादव ने कहा की हमें हमेशा ऐसे मानव भलाई के कार्य करने चाहिए जिससे समाज में अच्छा संदेश पहुंचे इसीलिए मैंने अपने जन्मदिन पर बिलारी नगर वासियों के साथ-साथ वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा में वृद्धों के साथ जन्मदिन मनाया उनसे आशीर्वाद लिया और वाकई आत्मिक आनंद की अनुभूति हुई है मेरा निरंतर प्रयास सेवा कार्य का रहता है और जब तक मेरा जीवन रहेगा तब तक मेरा प्रयास हमेशा एकता अखंडता मानव भलाई के कार्य करना रहेगा यही मेरा प्रयास, यही मेरी सेवा, यही, मेरा कार्य, यही मेरा धर्म,और हर तरीके से वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा का सहयोग करता हूं और करता रहूंगा क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा है आश्रम की व्यवस्था देख काफी प्रसन्न हुए वरिष्ठ समाजसेवी रघुराज सिंह यादव के साथ भारी संख्या में आए समर्थकों रविंद्र चौधरी संजय अनिल ठाकुर राजू चौहान विनीत ओमेंद्र शिवम उर्फ लक्ष्मी नरेंद्र भाई उर्फ लाला सोनू मनोज यादव लक्ष्मण ठाकुर विजय वीर अरविंद ठाकुर अविनाश यादव बिट्टू भाई विनेश यादव, सिद्धार्थ विशाल प्रजापति दीपक वीरेंद्र डॉ अरुण राघव जितेंद्र कोहली डॉ धर्मवीर मुकेश भानु यादव चरण सिंह सुनील ठाकुर भी वृद्ध आश्रम के संस्थापक एवं अध्यक्ष रोहन देव समाजिक ने सभी का दिल से आभार जताया।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...