Tuesday, February 28, 2023

ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को की स्वीकृति होने पर भारतीय किसान संघ द्वारा उपजिलाधिकारी बिलारी, गन्ना विभाग तथा बिलारी प्रेस क्लब को दिया धन्यवाद पत्र।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को की स्वीकृति होने पर भारतीय किसान संघ द्वारा उपजिलाधिकारी बिलारी, गन्ना विभाग तथा बिलारी प्रेस क्लब को दिया धन्यवाद पत्र। भारतीय किसान संघ लंबे समय से कर रहा था मांग। भारतीय किसान संघ द्वारा पिछले दिनों में बिलारी क्षेत्र खंडवा विचौला सहित कई संपर्क मार्गो की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उपजिलाधिकारी बिलारी के द्वारा ज्ञापन दिया गया था व संपर्क मार्गो को सही कराने की मांग की गई थी । प्रदेश सरकार द्वारा उन मांगो का संज्ञान लेते हुए संपर्क मार्गो की स्वीकृति होने पर भारतीय किसान संघ ने खुशी व्यक्त की थी ,
जिसको लेकर आज भारतीय किसान संघ द्वारा उपजिलाधिकारी बिलारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद पत्र दिया तथा बिलारी उपजिलाधिकारी के सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए आभार व्यक्त किया। बिलारी के गन्ना विभाग द्वारा इन संपर्क मार्गो का कायाकल्प होना है इसलिए भारतीय किसान संघ द्वारा गन्ना सोसायटी पहुंचकर गन्ना विभाग को भी धन्यवाद पत्र सौंपा गया।
इसी के अंतर्गत बिलारी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अफाक हुसैन एडवोकेट को बिलारी के सभी मीडिया जनों द्वारा किसान व जनहित की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने व उनकी आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर धन्यवाद पत्र दिया गया।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव, पवन कोहली जिला प्रचार प्रमुख, ऋषिपाल सिंह जिला गन्ना प्रमुख, राजपाल सिंह यादव बिलारी ब्लॉक अध्यक्ष, सरदार सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Sunday, February 26, 2023

मसूरी देहरादून में राष्ट्र सेवा दल, नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स की ओर से ह्यूमन राइट्स, महिला सशक्तिकरण, दलित व महिला विषय पर शिविर का हुआ आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़ । उत्तराखंड ।
कैंप्टीफाल मसूरी देहरादून में राष्ट्र सेवा दल, नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स की ओर से ह्यूमन राइट्स, महिला सशक्तिकरण, दलित व महिला विषय पर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उत्तराखंड हरियाणा हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश लगभग 100 युवक युवतियों ने शामिल हुए। नागरिक एकता परिषद मुरादाबाद से 24 युवक युवतियां इसमे शामिल हुए।
शिविर में प्रेम कुमार को अल्मोड़ा की सोशल एक्टिविस्ट किरण आर्य ने सम्मानित किया। शिविर आयोजक जबरसिंह वर्मा ने प्रेम कुमार से सामाजिक न्याय पर बोलने के लिये आमंत्रित किया। प्रेम कुमार बोलते हुए कहा सामाजिक न्याय सामाजिक विषमता दलित राइट्स ह्यूमन राइट्स महिला के बराबरी के सवाल इन सब मे बाबा साहब अम्बेडकर इसके केंद्र में है।
उनके द्वारा दिये संविधान में सबको बराबरी का अधिकार सबको समानता महिलाओं को बराबरी का अधिकार सबको सुरक्षा, सबको शिक्षा, सभी रोजी रोटी, भूख से कोई न मरे अभिव्यक्ति की आज़ादी भारतीय संविधान सुनिश्चित करता है। एक वोट एक मूल्य कोई किसी जाति या धर्म का हो स्त्री पुरुष सभी के वोट की कीमत बराबर है। जाति भाषा धर्म,लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नही कर सकता।
इसमे वर्णित मौलिक अधिकार जो हमारे ह्यूमन राइट्स को सुनिश्चित करते है। संविधान हमारे देश की पवित्र पुस्तक है इसे सभी को पढ़ना चाहिए। शिविर में मुख्य रूप से आयोजक जबरसिंह वर्मा, डॉक्टर सुनील, सुरेश जी पर्यावरणविद, दीपा कोशलम नारीवादी, किरण आर्य अल्मोड़ा, गुलाब सिंह हिमाचल, सी पी आई एम एल नेता इंद्रेश मैखुरी, दलित नेता मामचंद ,कल्पना राजेश वर्मा, ऐडवोकेट ध्वजवीर सिंह, मुरादाबाद से प्रेम कुमार, जगदीश बाबू रूपवती गौतम, खदीजा आलम, एडवोकेट प्राची यादव, रिंकल गौतम, गौरी गौतम, विद्या गौतम, सोनवती गौतम, अक्षय गौतम, आशु गौतम, दीनदयाल यादव, पायल गौतम, खुशबू गौतम आदि।

सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को की स्वीकृति पर भारतीय किसान संघ ने जताई खुशी, भारतीय किसान संघ कल उपजिलाधिकारी बिलारी व गन्ना विभाग को सौंपेगा धन्यवाद पत्र।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को की स्वीकृति पर भारतीय किसान संघ ने जताई खुशी। भारतीय किसान संघ कल उपजिलाधिकारी बिलारी व गन्ना विभाग को सौंपेगा धन्यवाद पत्र। बिलारी विकासखंड के खंडवा गांव में बीते 15 वर्षो से संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थे जिससे आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।
जिसको लेकर इसी गांव के रहने वाले पवन कोहली जोकि भारतीय किसान संघ के जिला प्रचार प्रमुख हैं बीते कई महीनों से संबंधित अधिकारियों से सड़क को ठीक कराने को लेकर प्रयासरत थे। तथा जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से सभी विभागों को भी गांव के दोनो संपर्क मार्गो को लेकर भी शिकायत की थी, लेकिन केवल आश्वासन ही मिल रहे थे। गांव की सड़को की समस्या को लेकर अंत में भारतीय किसान संघ की बैठक में अपनी बात रखी।
जिसपर भारतीय किसान संघ द्वारा 2 जनवरी 2023 को उपजिलाधिकारी बिलारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी मुरादाबाद को ज्ञापन भेजा गया और खंडवा गांव की दोनों संपर्क मार्गो को शीघ्र ही ठीक कराने की मांग की गई । अन्यथा ग्रामीणों के हित में आंदोलन करने की भी बात की गई । ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि खंडवा सहित क्षेत्र की कई सड़को को लेकर भी पहले भी भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन दे चुका है। अंततः भारतीय किसान संघ की जनहित की मांगो का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा, प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा उपरोक्त संपर्क मार्गो को ठीक कराने की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर भारतीय किसान संघ ने खुशी व्यक्त की है । तथा भारतीय किसान संघ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, गन्ना विभाग व गन्ना आयुक्त मुरादाबाद तथा उपजिलाधिकारी बिलारी का धन्यवाद दिया ।
इसी को लेकर कल 27 फरबरी 2023 को भारतीय किसान संघ जनपद मुरादाबाद द्वारा उपजिलाधिकारी बिलारी को तथा गन्ना विभाग को धन्यवाद पत्र दिया जाएगा ।लारी नगर के रेलवे ओवर ब्रिज के पास उस समय हड़कंप मच गया जादू गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकरा गई,बाइक टकरा गई, राहगीरों की मदद से घायल को बिलारी सीएचसी में भर्ती कराया ,हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जानकारी के मुताबिक दूल्हा हुसैन पुत्र इस्लाम निवासी मालपुर थाना कुंदरकी सिरसी से बिलारी आ रहे थे नगर के रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तब गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकरा गए, राहगीरों की मदद से घायल को बिलारी सीएचसी में कराया भर्ती हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर, कासिम खान की रिपोर्ट

Friday, February 24, 2023

मुरादाबाद में डॉ० आनंद कुमार बने इग्नू के कोआर्डिनेटर।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी । मुरादाबाद में डॉ.आनंद कुमार सिंह बने इग्नू के कोऑर्डिनेटर।
हिन्दू कालेज, मुरादाबाद स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र हेतु इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति महोदय नें रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार सिंह को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। हिन्दू कालेज मुरादाबाद के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत ने इस आशय की सूचना दी कि नए कोऑर्डिनेटर ने दिनांक 24 फरवरी शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

Thursday, February 23, 2023

आर्थिक तंगी के चलते शिक्षामित्र का ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । आर्थिक तंगी के चलते शिक्षामित्र का ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन।
मामला बिलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खंडवा का है जहां के रामरतन आयु 36 वर्ष ग्राम खंडवा के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे, और अभी 20 फरवरी को लखनऊ में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय शिक्षामित्र महा सम्मेलन से लौटे थे। लखनऊ से लौटने के बाद चिंतित दिखाई दे रहे थे। कि अचानक आज सुबह सीने में दर्द की शिकायत की, जिनको आनन फानन उपचार के लिए ले जाया ही जा रहा था कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। रामरतन के परिवार में पत्नी सीमा (30) , दो पुत्र सूर्यांश (14) तथा आर्यन (6) वर्ष है । अब सबसे बड़ा संकट परिवार के लालन पालन का है और बच्चों के भविष्य का है । यूपी में आज तक कितने ही शिक्षामित्र इसी तरह आर्थिक तंगी के चलते मानसिक तनाव में दुनिया को छोड़ कर चले गए । लेकिन राजनीति के चक्रव्यूह में फंसे शिक्षामित्रो का सब्र अब समय के साथ टूटता जा रहा है। लेकिन उम्मीद आज भी सरकार से लगाए हुए अपने कार्य को भली भांति करते जा रहे है । शिक्षामित्र रामरतन की मृत्यु पर स्कूल के स्टाफ व ग्राम प्रधान ने गहरा दुख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी ।

Wednesday, February 22, 2023

पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक व आंकिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण।

वाई आई एस न्यूज़। पौड़ी । उत्तराखंड ।
पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक व आंकिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण। लम्बित चल रहे पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु प्रधान लिपिक को दिये सख्त निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा द्वारा पुलिस कार्यालय पौड़ी की प्रधान लिपिक शाखा व आंकिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने पत्रावलियों व अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही अभिलेखों के रखरखाव व साफ-सफाई का जायज़ा लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रधान लिपिक शाखा का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम पत्रावली इंडेक्स रजिस्टर व विभिन्न पत्रावलियों/ रजिस्टरों को चैक किया गया। चरित्र पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए दण्ड/प्रमोशन, रिवार्ड आदि प्रविष्टियों को चैक कर चरित्र पंजिकाओं को एचआरएमएस के तहत ऑनलाइन अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। लम्बित प्रारम्भिक जाँचों एवं दण्ड आदि से सम्बन्धित समस्त पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस परिवार के मृतक आश्रितों के परिजनों की पेंशन, नौकरी व अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस विभाग को आवंटित भूमि के डाटा की जानकारी हेतु लेंड बैंक रिकार्ड रखने हेतु निर्देशित किया गया। आंकिक शाखा के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों की जीपीएफ/एनपीएस बुकों का अवलोकन कर उन्हें अपडेट करने, कर्मचारियों के लम्बित टीए-डीए, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एरियर तथा निर्माण कार्यों सम्बन्धी बिलों का शीघ्र भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कार्मिकों को गुड वर्क पर मिलने वाले पारितोषिक को रिवार्ड रजिस्टर में समय से अद्यावधिक करने हेतु वाचक, प्रधान लिपिक, आंकिक शाखा को आपस में समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

अवैध तमंचा सहित बिलारी पुलिस ने एक आरोपी को मल्हपुर सिधारी गांव से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में आरोपी को भेजा जेल।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
अवैध तमंचा सहित बिलारी पुलिस ने एक आरोपी को मल्हपुर सिधारी गांव से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में आरोपी को भेजा जेल। बिलारी कोतवाली उपनिरीक्षक महेश चंद्र द्वारा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त के दौरान आरोपी छत्रपाल पुत्र विजय सिंह निवासी मल्हपुर सिधारी पुलिस को देख कर भाग लगा , पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी छत्रपाल पुत्र विजय सिंह की जब पुलिस ने तलाशी ली तब आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया ,इस संबंध में बिलारी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी छत्रपाल पुत्र विजय सिंह को विभिन्न धाराओं में भेजा जेल। कासिम खान की रिपोर्ट।
www.youtube.com/c/YISNEWS

Tuesday, February 21, 2023

भैंस चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को भेजा जेल।

बिलारी । वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
भैंस चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को आज बिलारी पुलिस ने तेवर खास व थांवला गांव से गिरफ्तार कर आरोपियों को भेजा जेल। बिलारी कोतवाली उपनिरीक्षक महेश चंद्र द्वारा पुलिस बल के साथ जफर पुत्र बिल्ला निवासी ग्राम तेवर खास थाना बिलारी व जहीर पुत्र मजीद ग्राम थावला थाना बिलारी को कुंदरकी से चोरी की गई भैंस सहित दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने जगह-जगह जाकर गांव में बंधे पशुओं की चोरी करने का भी खुलासा किया है ,पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को भेजा जेल, कासिम खान की रिपोर्ट।

Monday, February 20, 2023

कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी को एआईसीसी का सदस्य चुना गया ।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
अमरोहा लोकसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे उत्तर- प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी को एआईसीसी का इलेक्टेड सदस्य बनाये जाने पर बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। सचिन चौधरी नें इस अवसर पर पार्टी हाईकमान को धन्यवाद कहा एवं बोले कि वह सदैव पार्टी के विश्वास पर खरे उतरेंगे एवं निरंतर पार्टी की सेवा करते रहेंगे। मुरादाबाद से YIS NEWS के लिये सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

Sunday, February 19, 2023

बाइक सवार ने साइकिल में मारी टक्कर, दो घायल।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बाइक सवार ने साइकिल में मारी टक्कर, बाइक सवार सहित दो लोग घायल ,घायलों को बिलारी सीएचसी में कराया भर्ती, स्योडारा गांव के पास की घटना।
बिलारी कोतवाली क्षेत्र के स्योडारा गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी ,टक्कर लगने से बाइक सवार कन्हैया पुत्र अवधेश निवासी मैथरा व साइकिल सवार मुकेश पुत्र मक्खन सिंह निवासी समथल गंभीर रूप से घायल हो गए, साइकिल सवार व बाइक सवार ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी ,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी।

महाशिवरात्रि पर्व पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुस्तैदी से की ड्यूटी।

वाई आई एस न्यूज़। ऋषिकेश । उत्तराखंड ।
महाशिवरात्रि पर्व पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुस्तैदी से की ड्यूटी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भी मौके पर पहुँचकर सम्भाला मोर्चा।
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत भोले भक्तों की आस्था का प्रतीक श्री नीलकंठ महादेव में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक एवं दर्शन कर अपने-अपने गन्तव्यों को प्रस्थान कर चुके है। काफी संख्या में अभी भी श्रद्धालु दर्शन व जलाभिषेक के लिए आ रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा स्वयं भी मौके पर पहुँचकर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया। जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों ने भी अपने-अपने जोन व क्षेत्र में स्वयं खड़े होकर व्यवस्थायें सभाल कर मुस्तैदी से ड्यूटी की।
साथ ही भोले भक्तों की सुरक्षा के लिए मोर्चा सम्भालते हुये लगातार अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों को समर्पित भाव से ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Friday, February 17, 2023

सड़क हादसे में गई मजदूर की जान, एक की हालत गंभीर।

बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
मृतक मनोज का का फाइल फोटो ************************************** सड़क हादसे में गई मजदूर की जान, एक की हालत गंभीर। ग्राम खंडवा के मनोज कुमार पुत्र नारायन सिंह आयु 30 वर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई।
मामला 15 फरवरी 2023 शाम करीब 7 बजे का है जहां मनोज मुरादाबाद में मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
मुरादाबाद से अपने घर गांव खंडवा को आ रहा था कि मील से गांव को आते वक्त भूरा पुत्र रामेश्वर और मनोज पुत्र नारायन सिंह निवासी ग्राम खंडवा दोनो युवक वाहन की चपेट में आ गए जिससे गंभीर रूप से चोटिल हो गए, जिन्हे 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से बिलारी सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मुरादाबाद के लिए दोनो को रेफर कर दिया, मनोज का जिला अस्पताल सिविल लाइन मुरादाबाद में इलाज चल रहा था कि आज सुबह इलाज के दौरान मनोज की मृत्यु हो गई।
जहां भूरा का इलाज चल रहा है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया, लोगों को पता चलते ही घर पर तांता लग गया । मृतक मनोज (30) की तीन छोटी बच्चियां है जिनमें नैना आयु 5 वर्ष, परिधि 4 वर्ष, रुचि आयु 2 वर्ष हैं। पत्नी सुमन का रो रोकर बुरा हाल है, कई बार रोते रोते बेहोश हो गई। मनोज के मां बाप भी बेसुध है, मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला मनोज इस दुनिया को अलविदा कह गया लेकिन अपने पीछे 4 जिंदगिया छोड़ गया है जिसमें पत्नी और तीन लड़कियां है।
अब सबसे बड़ा संकट परिवार के लालन पालन का है, उम्मीद है कि सरकार द्वारा मदद की जाएं।

Wednesday, February 15, 2023

ग्राम न्यायालय के संचालन में हो रही देरी को लेकर उप जिलाधिकारी बिलारी को सौंपा गया ज्ञापन।

बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
बिलारी बार एसोसिएशन द्वारा बिलारी तहसील मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय के संचालन में हो रही देरी को लेकर उप जिलाधिकारी बिलारी को सौंपा गया ज्ञापन,
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि तहसील बिलारी मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय संचालन के लिए वैकल्पिक भवन के तौर पर अधिवक्ता हॉल में मरम्मत रंगाई पुताई विद्युत फिटिंग और फर्नीचर आदि का काम पूरा हो चुका है लेकिन उसके बाद अभी तक ग्राम न्यायलय का संचालन शुरू नहीं किया गया है।
इसी के विरोध में 14 फरवरी से 17 फरवरी तक न्यायिक कार्य स्थगित करने का निर्णय भी बार एसोसिएशन द्वारा लिया गया ।

पुलवामा हमले में शहीद हुए बलिदानियों को किया याद।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी: पुलवामा हमले में हुए 44 जवानों को पूरा देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा, यह बातें पूर्व सदस्य कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार वाजिद हुसैन अंसारी एडवोकेट ने अपने अधिवक्ता साथियों के साथ मीटिंग में व्यक्त की, उन्होंने कहा कि वतन से मोहब्बत बो इस कदर निभा गए, मोहब्बत के दिन वतन पर लुटा गए, हमारे देश की सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है ,जब पूरा देश रात में चैन से सो रहा होता है, तब हमारे देश के सैनिक बर्फीले पहाड़ों और हवाओं के बीच देश की सुरक्षा कर रहे होते हैं, हमें अपने देश के सपूतों पर गर्व है, और यह प्रत्येक भारतीय का फर्ज है कि देश से बेइंतहा मोहब्बत करें, जब भारत देश सुरक्षित रहेगा तभी देशवासी भी सुरक्षित रहेंगे , इस मौके पर एडवोकेट चंद्रभान सिंह राजवीर सिंह, एडवोकेट भूरा सिंह, एडवोकेट संजय, एडवोकेट उजमा, एडवोकेट विपिन कुमार, आदि उपस्थित थे।

शिवसेना ने शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में प्रकाश नगर का चौराहा पर शहीद दिवस पर शिवसेना की ओर से शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि और आज वैलेंटाइन डे को देखते हुए आज जगह-जगह शिव सैनिकों ने टीम बनाकर रेस्टोरेंट व पार्क में जाकर आगाह किया ।
जिसमें कमल सिंह राव महानगर प्रमुख विपिन भटनागर प्रदेश उप प्रमुख मुदित उपाध्याय युवा जिला प्रमुख विशाल शर्मा युवा महानगर प्रमुख अरुण ठाकुर व्यापारी सेना उमेश ठाकुर महानगर सचिव राजीव राठौर जिला सचिव तिलक राज शर्मा शिबू पांडे धर्मेंद्र कुमार जितेंद्र राजपाल टिंकू सैनी अंकुर टंडन सुरेश सैनी हर्ष सैनी राहुल कुमार पंकज पाल दीपा सक्सेना मोनू धावा शिबू सैनी राहुल सागर सत्यम ठाकुर ऋषभ यादव कैलाश कुमार राहुल सागर और अधिक से अधिक मात्रा में शिव सैनिक मौजूद रहे।

Tuesday, February 14, 2023

भारतीय किसान संघ द्वारा जीएसटी के विरोध में सौंपा ज्ञापन, जीएसटी को बताया किसान विरोधी।

वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार । उत्तराखंड। भारतीय किसान संघ द्वारा जीएसटी के विरोध में सौंपा ज्ञापन, जीएसटी को बताया किसान विरोधी।
भारतीय किसान संघ ने संकल्प किया है कि जब तक किसानों को फसल का लाभकारी लागत मूल्य प्राप्त नहीं हो जाता मानव चालित तथा पशु चालित कृषि यंत्रों पर जीएसटी शून्य नहीं हो जाती किसान को गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन में अन्यथा ब्याज का प्रावधान नहीं हो जाता जीएम सरसों जीएम कपास जीएम बैंगन की स्वीकृति निरस्त नहीं हो जाती तो भारतीय किसान संघ चैन से नहीं बैठेगा ।
19 दिसंबर 2022 रामलीला मैदान में दिल्ली में लाखों की संख्या में किसानों ने शक्ति प्रदर्शन करके केंद्र और प्रदेश की सरकारों के माथे पर बल डाल दिया है और निर्णय क्या है कि जब तक सरकारों को पानी नहीं पिला देना तब तक भारतीय किसान संघ चैन से नहीं बैठेगा उसी कड़ी में आज 13 फरवरी संपूर्ण देश के सभी मुख्यमंत्रियों को भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में ज्ञापन दिया गया और जो किसान किसी कारण से प्रदेश मुख्यालय पर नहीं पहुंच सके उन्होंने अपने अपने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजे। कहा है कि शर्म करो शर्म करो शर्म नहीं तो डूब मरो भारतीय किसान संघ धीरे-धीरे अपना उग्र रूप धारण करता जा रहा है किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी अभी तो ली अंगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है देहरादून प्रदेश कार्यसमिति के लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया इसके अलावा हरिद्वार चमोली उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग उधम सिंह नगर सहित आधा दर्जन जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करके अपनी पीड़ा व्यक्त की है । इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय गंगा मैया की जय के जयकारों से आसमान गूंज उठा उधम सिंह नगर में प्रदेश महामंत्री श्रीमान चौधरी कुंवर पाल सिंह जिलाध्यक्ष कृष्ण कान्धा तिवारी जिला मंत्री जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया । हरिद्वार में संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर नकली राम जी जिला उपाध्यक्ष यशपाल गोस्वामी के नेतृत्व में ज्ञापन अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया करणप्रयाग में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल सिंह नेगी के नेतृत्व में उत्तरकाशी प्रांत जैविक प्रमुख संजय बरौनी के नेतृत्व में ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजे हुए हर किसान हमारा नेता है के जयकारों से आसमान गूंज उठा किसान संघ ने ठाना है लाभकारी मूल्य पाना है जीएसटी समाप्त करो समाप्त करो समाप्त करो किसान किसान भाई भाई राजनीति के पढ़ो खाई किसानों से जो टकराएगा हम में ही मिल जाएगा के जयकारों से आसमान गूंज उठा।

Monday, February 13, 2023

चलाया गया विशेष साफ सफाई अभियान।

विशेष साफ सफाई अभियान चलाया ।
बिलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत अमरपुर काशी में फाल्गुन मास महाशिवरात्रि पर्व एवं बोर्ड परीक्षा के 2 परीक्षा केंद्र होने के कारण दर्जनों इंटर कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र छात्रा एवं कक्ष निरीक्षक तथा अभिभावक एवं अधिकारी गणों का आवागमन 16 फरवरी से 4 मार्च होली तक रहेगा इसी को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षक संघ के सेवा भारती मुरादाबाद जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने खंड विकास अधिकारी बिलारी भवानी प्रसाद शुक्ला जी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिवकुमार भटनागर जी को लिखित पत्र देकर विशेष साफ-सफाई कराने का अनुरोध किया था जिस पर एडीओ पंचायत शिवकुमार भटनागर ने 7 सफाई कर्मचारियों का समूह बनाकर 13 एवं 14 तथा 15 फरवरी को तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान सुनिश्चित किया जिसके अंतर्गत आज प्रातः काल सफाई कर्मचारी अमरपुर काशी पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क शिव मंदिर सैनी मोहल्ला रतनपुर तिराहा नाले की सफाई एवं श्रीमती मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के सामने सड़क एवं नाली की साफ-सफाई नाली से कीचड़ निकालना खरपतवार की साफ-सफाई शीतल जल प्याऊ के निकट साफ सफाई रामलीला मैदान चामुंडा मंदिर धाम शिव मंदिर मोहल्ला ठाकुर प्राचीन शिव मंदिर डाकघर के निकट यादव मोहल्ला प्राचीन शिव मंदिर बाबा मस्त राम जी का अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क यात्री प्रतीक्षालय पुलिस चौकी कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज उप स्वास्थ्य केंद्र बैंक के सामने आदि स्थानों पर साफ सफाई किया गया जिसका प्रातकाल सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी खंड विकास अधिकारी बिलारी भवानीपुर पार्क के सामने साफ सफाई कर रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति लिए स्वच्छता ही सेवा है प्रधानमंत्री जी का नारा है प्रत्येक ग्रामीण जनों एवं बुद्धिजीवी लोगों को भी प्रातः काल अपने घर के अगल-बगल धार्मिक स्थल की साफ-सफाई निरंतर करते रहना चाहिए इससे गंदगी एवं बीमारी नहीं फैलती है प्रधानाचार्य ने बताया मेरे जीवन का दैनिक साफ सफाई करना एक आवश्यक कार्य है जब तक विद्यालय के अंदर एवं विद्यालय के बाहर प्रतिदिन एक घंटा झाड़ू लगाकर साफ सफाई नहीं कर लेता हूं तब तक मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता इसीलिए मैं सफाई करने का आग्रह भी करता हूं जो स्वयं नहीं करेगा वह आग्रह भी करने का अधिकारी नहीं होता

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कर्तव्य बोध दिवस आयोजन कर किया प्रधानाचार्य एवम् शिक्षिकाओं का अभिनंदन।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कर्तव्य बोध दिवस आयोजन कर किया प्रधानाचार्य एवम् शिक्षिकाओं का अभिनंदन।
मुरादाबाद के प्रतिष्ठित जे आर अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कर्तव्य बोध दिवस शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन कर शैक्षिक उन्नयन व राष्ट्रीय पुनर्निमाण का संकल्प लिया एवम् कॉलेज की प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया गया।
कर्तव्य बोध दिवस शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विद्यार्थी हित, शिक्षक हित ,समाज हित एवं राष्ट्र हित में विगत 25 वर्षों से कार्य कर रहा है ।समय-समय पर हम शिक्षकों के अधिकारों की निर्णायक लड़ाई लड़ते हैं लेकिन इसके साथ ही हमारे हर कार्यक्रम मैं कर्तव्य बोध भी प्रमुखता से रहता है।
स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती 23 जनवरी के मध्य पूरे देश भर में कर्तव्य बोध संगोष्ठीओ का आयोजन किया जाता है जिनमें शिक्षक , शिक्षाविद,विद्यार्थी, अभिभावक एवं समाज के प्रबुद्ध जन मिलजुल कर शिक्षा व समाज की दिशा व दशा पर चिंतन मनन करते हुए शैक्षिक उन्नयन व राष्ट्रीय पुनर्निमाण के लिए कर्तव्य पालन का संकल्प लेते हैं।
मुख्य अतिथि जिला संरक्षक डॉक्टर बृज पाल सिंह यादव ने कहा की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ही एकमात्र ऐसा अंनूठा शैक्षिक संगठन है जो अधिकारों के साथ-साथ हमेशा कर्तव्यों का भी स्मरण करते हुए प्रमुखता से कर्त्तव्य बोध का संकल्प लेता है ।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पूरे देश भर में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठीयों के माध्यम से शिक्षक शिक्षाविद विद्यार्थियों एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को अपने कार्यक्रमों में समाहित करते हुए शैक्षिक उन्नयन एवं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए समाज को सकारात्मक दिशा व दशा देने का कार्य करता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित गुरुवंदन मेधावी विद्यार्थी अभिनंदन समारोह, अमृत महोत्सव आयोजन, कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम, भारत गौरव दिवस, शक्ति दिवस आदि कार्यक्रम सराहनीय प्रयास है।सभी को मिलजुलकर शैक्षिक उन्नयन हेतु कार्य करना चाहिए।
प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि देश के बलिदानी वीर वीरांगनाओं को नमन करने के लिए उत्कृष्ट अमृत महोत्सव आयोजन करने एवम शैक्षिक उन्नयन में उत्कृष्ट योगदान पर जे आर अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद की प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गोयल को भगवा गमछा भारत माता का चित्र , शैक्षिक संकल्प पत्रिका एवम् अभिनंदन प्रशस्ति पत्र भेंटकर व दो दर्जन शिक्षिकाओं व हाई स्कूल एवम इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 की विद्यालय टॉपर्स मेधावी छात्राओं को अभिनन्दन पत्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।
कर्तव्य बोध दिवस शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मुरादाबाद के जिला संरक्षक डॉक्टर बृज पाल सिंह यादव ,मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य आरती गोयल, ने प्रवक्ता रेखा रानी, कामना शर्मा , नीता रानी ,सुमन लता, प्रीति कुमारी ,निशा शर्मा ,सुचिता गुप्ता ,मंजू तिवारी, आरती कुशवाहा, इंदु अग्रवाल ,राखी शर्मा ,वर्षा महेंद्र ,एकता ,गीतांजलि ,दीक्षा, एकता ,रेखा ,अनुपम ,मीना पाल, पूनम त्यागी, ज्योति सक्सेना, निधि शर्मा, नमिता अग्रवाल, कंचन गुप्ता आदि शिक्षिकाओंं का अभिनन्दन पत्र भेंट कर जोरदार अभिनंदन किया व कर्तव्य बोध दिवस शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में दर्जनों शिक्षिकाओं व छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने कर्त्तव्य पालन का संकल्प लिया।

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...