Friday, February 24, 2023

मुरादाबाद में डॉ० आनंद कुमार बने इग्नू के कोआर्डिनेटर।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी । मुरादाबाद में डॉ.आनंद कुमार सिंह बने इग्नू के कोऑर्डिनेटर।
हिन्दू कालेज, मुरादाबाद स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र हेतु इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति महोदय नें रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार सिंह को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। हिन्दू कालेज मुरादाबाद के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत ने इस आशय की सूचना दी कि नए कोऑर्डिनेटर ने दिनांक 24 फरवरी शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...