Thursday, February 23, 2023
आर्थिक तंगी के चलते शिक्षामित्र का ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
आर्थिक तंगी के चलते शिक्षामित्र का ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन।
मामला बिलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खंडवा का है जहां के रामरतन आयु 36 वर्ष ग्राम खंडवा के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे, और अभी 20 फरवरी को लखनऊ में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय शिक्षामित्र महा सम्मेलन से लौटे थे।
लखनऊ से लौटने के बाद चिंतित दिखाई दे रहे थे।
कि अचानक आज सुबह सीने में दर्द की शिकायत की, जिनको आनन फानन उपचार के लिए ले जाया ही जा रहा था कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृत्यु की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
रामरतन के परिवार में पत्नी सीमा (30) , दो पुत्र सूर्यांश (14) तथा आर्यन (6) वर्ष है ।
अब सबसे बड़ा संकट परिवार के लालन पालन का है और बच्चों के भविष्य का है ।
यूपी में आज तक कितने ही शिक्षामित्र इसी तरह आर्थिक तंगी के चलते मानसिक तनाव में दुनिया को छोड़ कर चले गए ।
लेकिन राजनीति के चक्रव्यूह में फंसे शिक्षामित्रो का सब्र अब समय के साथ टूटता जा रहा है।
लेकिन उम्मीद आज भी सरकार से लगाए हुए अपने कार्य को भली भांति करते जा रहे है ।
शिक्षामित्र रामरतन की मृत्यु पर स्कूल के स्टाफ व ग्राम प्रधान ने गहरा दुख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।
आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment