Wednesday, February 22, 2023
पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक व आंकिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण।
वाई आई एस न्यूज़। पौड़ी । उत्तराखंड ।
पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक व आंकिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण।
लम्बित चल रहे पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु प्रधान लिपिक को दिये सख्त निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा द्वारा पुलिस कार्यालय पौड़ी की प्रधान लिपिक शाखा व आंकिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने पत्रावलियों व अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही अभिलेखों के रखरखाव व साफ-सफाई का जायज़ा लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रधान लिपिक शाखा का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम पत्रावली इंडेक्स रजिस्टर व विभिन्न पत्रावलियों/ रजिस्टरों को चैक किया गया। चरित्र पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए दण्ड/प्रमोशन, रिवार्ड आदि प्रविष्टियों को चैक कर चरित्र पंजिकाओं को एचआरएमएस के तहत ऑनलाइन अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। लम्बित प्रारम्भिक जाँचों एवं दण्ड आदि से सम्बन्धित समस्त पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस परिवार के मृतक आश्रितों के परिजनों की पेंशन, नौकरी व अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस विभाग को आवंटित भूमि के डाटा की जानकारी हेतु लेंड बैंक रिकार्ड रखने हेतु निर्देशित किया गया। आंकिक शाखा के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों की जीपीएफ/एनपीएस बुकों का अवलोकन कर उन्हें अपडेट करने, कर्मचारियों के लम्बित टीए-डीए, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एरियर तथा निर्माण कार्यों सम्बन्धी बिलों का शीघ्र भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कार्मिकों को गुड वर्क पर मिलने वाले पारितोषिक को रिवार्ड रजिस्टर में समय से अद्यावधिक करने हेतु वाचक, प्रधान लिपिक, आंकिक शाखा को आपस में समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment