Wednesday, February 15, 2023

ग्राम न्यायालय के संचालन में हो रही देरी को लेकर उप जिलाधिकारी बिलारी को सौंपा गया ज्ञापन।

बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
बिलारी बार एसोसिएशन द्वारा बिलारी तहसील मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय के संचालन में हो रही देरी को लेकर उप जिलाधिकारी बिलारी को सौंपा गया ज्ञापन,
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि तहसील बिलारी मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय संचालन के लिए वैकल्पिक भवन के तौर पर अधिवक्ता हॉल में मरम्मत रंगाई पुताई विद्युत फिटिंग और फर्नीचर आदि का काम पूरा हो चुका है लेकिन उसके बाद अभी तक ग्राम न्यायलय का संचालन शुरू नहीं किया गया है।
इसी के विरोध में 14 फरवरी से 17 फरवरी तक न्यायिक कार्य स्थगित करने का निर्णय भी बार एसोसिएशन द्वारा लिया गया ।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...