Wednesday, February 15, 2023

पुलवामा हमले में शहीद हुए बलिदानियों को किया याद।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी: पुलवामा हमले में हुए 44 जवानों को पूरा देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा, यह बातें पूर्व सदस्य कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार वाजिद हुसैन अंसारी एडवोकेट ने अपने अधिवक्ता साथियों के साथ मीटिंग में व्यक्त की, उन्होंने कहा कि वतन से मोहब्बत बो इस कदर निभा गए, मोहब्बत के दिन वतन पर लुटा गए, हमारे देश की सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है ,जब पूरा देश रात में चैन से सो रहा होता है, तब हमारे देश के सैनिक बर्फीले पहाड़ों और हवाओं के बीच देश की सुरक्षा कर रहे होते हैं, हमें अपने देश के सपूतों पर गर्व है, और यह प्रत्येक भारतीय का फर्ज है कि देश से बेइंतहा मोहब्बत करें, जब भारत देश सुरक्षित रहेगा तभी देशवासी भी सुरक्षित रहेंगे , इस मौके पर एडवोकेट चंद्रभान सिंह राजवीर सिंह, एडवोकेट भूरा सिंह, एडवोकेट संजय, एडवोकेट उजमा, एडवोकेट विपिन कुमार, आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...