Wednesday, February 15, 2023

शिवसेना ने शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में प्रकाश नगर का चौराहा पर शहीद दिवस पर शिवसेना की ओर से शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि और आज वैलेंटाइन डे को देखते हुए आज जगह-जगह शिव सैनिकों ने टीम बनाकर रेस्टोरेंट व पार्क में जाकर आगाह किया ।
जिसमें कमल सिंह राव महानगर प्रमुख विपिन भटनागर प्रदेश उप प्रमुख मुदित उपाध्याय युवा जिला प्रमुख विशाल शर्मा युवा महानगर प्रमुख अरुण ठाकुर व्यापारी सेना उमेश ठाकुर महानगर सचिव राजीव राठौर जिला सचिव तिलक राज शर्मा शिबू पांडे धर्मेंद्र कुमार जितेंद्र राजपाल टिंकू सैनी अंकुर टंडन सुरेश सैनी हर्ष सैनी राहुल कुमार पंकज पाल दीपा सक्सेना मोनू धावा शिबू सैनी राहुल सागर सत्यम ठाकुर ऋषभ यादव कैलाश कुमार राहुल सागर और अधिक से अधिक मात्रा में शिव सैनिक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...