Tuesday, February 14, 2023
भारतीय किसान संघ द्वारा जीएसटी के विरोध में सौंपा ज्ञापन, जीएसटी को बताया किसान विरोधी।
वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार । उत्तराखंड।
भारतीय किसान संघ द्वारा जीएसटी के विरोध में सौंपा ज्ञापन, जीएसटी को बताया किसान विरोधी।
भारतीय किसान संघ ने संकल्प किया है कि जब तक किसानों को फसल का लाभकारी लागत मूल्य प्राप्त नहीं हो जाता मानव चालित तथा पशु चालित कृषि यंत्रों पर जीएसटी शून्य नहीं हो जाती किसान को गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन में अन्यथा ब्याज का प्रावधान नहीं हो जाता जीएम सरसों जीएम कपास जीएम बैंगन की स्वीकृति निरस्त नहीं हो जाती तो भारतीय किसान संघ चैन से नहीं बैठेगा ।
19 दिसंबर 2022 रामलीला मैदान में दिल्ली में लाखों की संख्या में किसानों ने शक्ति प्रदर्शन करके केंद्र और प्रदेश की सरकारों के माथे पर बल डाल दिया है और निर्णय क्या है कि जब तक सरकारों को पानी नहीं पिला देना तब तक भारतीय किसान संघ चैन से नहीं बैठेगा उसी कड़ी में आज 13 फरवरी संपूर्ण देश के सभी मुख्यमंत्रियों को भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में ज्ञापन दिया गया और जो किसान किसी कारण से प्रदेश मुख्यालय पर नहीं पहुंच सके उन्होंने अपने अपने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजे।
कहा है कि शर्म करो शर्म करो शर्म नहीं तो डूब मरो भारतीय किसान संघ धीरे-धीरे अपना उग्र रूप धारण करता जा रहा है किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी अभी तो ली अंगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है देहरादून प्रदेश कार्यसमिति के लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया इसके अलावा हरिद्वार चमोली उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग उधम सिंह नगर सहित आधा दर्जन जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करके अपनी पीड़ा व्यक्त की है ।
इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय गंगा मैया की जय के जयकारों से आसमान गूंज उठा उधम सिंह नगर में प्रदेश महामंत्री श्रीमान चौधरी कुंवर पाल सिंह जिलाध्यक्ष कृष्ण कान्धा तिवारी जिला मंत्री जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया ।
हरिद्वार में संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर नकली राम जी जिला उपाध्यक्ष यशपाल गोस्वामी के नेतृत्व में ज्ञापन अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया करणप्रयाग में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल सिंह नेगी के नेतृत्व में उत्तरकाशी प्रांत जैविक प्रमुख संजय बरौनी के नेतृत्व में ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजे हुए हर किसान हमारा नेता है के जयकारों से आसमान गूंज उठा किसान संघ ने ठाना है लाभकारी मूल्य पाना है जीएसटी समाप्त करो समाप्त करो समाप्त करो किसान किसान भाई भाई राजनीति के पढ़ो खाई किसानों से जो टकराएगा हम में ही मिल जाएगा के जयकारों से आसमान गूंज उठा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment