Monday, February 13, 2023
चलाया गया विशेष साफ सफाई अभियान।
विशेष साफ सफाई अभियान चलाया ।
बिलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत अमरपुर काशी में फाल्गुन मास महाशिवरात्रि पर्व एवं बोर्ड परीक्षा के 2 परीक्षा केंद्र होने के कारण दर्जनों इंटर कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र छात्रा एवं कक्ष निरीक्षक तथा अभिभावक एवं अधिकारी गणों का आवागमन 16 फरवरी से 4 मार्च होली तक रहेगा इसी को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षक संघ के सेवा भारती मुरादाबाद जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने खंड विकास अधिकारी बिलारी भवानी प्रसाद शुक्ला जी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिवकुमार भटनागर जी को लिखित पत्र देकर विशेष साफ-सफाई कराने का अनुरोध किया था जिस पर एडीओ पंचायत शिवकुमार भटनागर ने 7 सफाई कर्मचारियों का समूह बनाकर 13 एवं 14 तथा 15 फरवरी को तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान सुनिश्चित किया जिसके अंतर्गत आज प्रातः काल सफाई कर्मचारी अमरपुर काशी पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क शिव मंदिर सैनी मोहल्ला रतनपुर तिराहा नाले की सफाई एवं श्रीमती मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के सामने सड़क एवं नाली की साफ-सफाई नाली से कीचड़ निकालना खरपतवार की साफ-सफाई शीतल जल प्याऊ के निकट साफ सफाई रामलीला मैदान चामुंडा मंदिर धाम शिव मंदिर मोहल्ला ठाकुर प्राचीन शिव मंदिर डाकघर के निकट यादव मोहल्ला प्राचीन शिव मंदिर बाबा मस्त राम जी का अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क यात्री प्रतीक्षालय पुलिस चौकी कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज उप स्वास्थ्य केंद्र बैंक के सामने आदि स्थानों पर साफ सफाई किया गया जिसका प्रातकाल सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी खंड विकास अधिकारी बिलारी भवानीपुर पार्क के सामने साफ सफाई कर रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति लिए स्वच्छता ही सेवा है प्रधानमंत्री जी का नारा है प्रत्येक ग्रामीण जनों एवं बुद्धिजीवी लोगों को भी प्रातः काल अपने घर के अगल-बगल धार्मिक स्थल की साफ-सफाई निरंतर करते रहना चाहिए इससे गंदगी एवं बीमारी नहीं फैलती है प्रधानाचार्य ने बताया मेरे जीवन का दैनिक साफ सफाई करना एक आवश्यक कार्य है जब तक विद्यालय के अंदर एवं विद्यालय के बाहर प्रतिदिन एक घंटा झाड़ू लगाकर साफ सफाई नहीं कर लेता हूं तब तक मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता इसीलिए मैं सफाई करने का आग्रह भी करता हूं जो स्वयं नहीं करेगा वह आग्रह भी करने का अधिकारी नहीं होता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment