Monday, February 20, 2023

कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी को एआईसीसी का सदस्य चुना गया ।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
अमरोहा लोकसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे उत्तर- प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी को एआईसीसी का इलेक्टेड सदस्य बनाये जाने पर बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। सचिन चौधरी नें इस अवसर पर पार्टी हाईकमान को धन्यवाद कहा एवं बोले कि वह सदैव पार्टी के विश्वास पर खरे उतरेंगे एवं निरंतर पार्टी की सेवा करते रहेंगे। मुरादाबाद से YIS NEWS के लिये सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...