Tuesday, February 21, 2023

भैंस चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को भेजा जेल।

बिलारी । वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
भैंस चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को आज बिलारी पुलिस ने तेवर खास व थांवला गांव से गिरफ्तार कर आरोपियों को भेजा जेल। बिलारी कोतवाली उपनिरीक्षक महेश चंद्र द्वारा पुलिस बल के साथ जफर पुत्र बिल्ला निवासी ग्राम तेवर खास थाना बिलारी व जहीर पुत्र मजीद ग्राम थावला थाना बिलारी को कुंदरकी से चोरी की गई भैंस सहित दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने जगह-जगह जाकर गांव में बंधे पशुओं की चोरी करने का भी खुलासा किया है ,पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को भेजा जेल, कासिम खान की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...