Sunday, February 26, 2023

मसूरी देहरादून में राष्ट्र सेवा दल, नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स की ओर से ह्यूमन राइट्स, महिला सशक्तिकरण, दलित व महिला विषय पर शिविर का हुआ आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़ । उत्तराखंड ।
कैंप्टीफाल मसूरी देहरादून में राष्ट्र सेवा दल, नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट्स की ओर से ह्यूमन राइट्स, महिला सशक्तिकरण, दलित व महिला विषय पर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उत्तराखंड हरियाणा हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश लगभग 100 युवक युवतियों ने शामिल हुए। नागरिक एकता परिषद मुरादाबाद से 24 युवक युवतियां इसमे शामिल हुए।
शिविर में प्रेम कुमार को अल्मोड़ा की सोशल एक्टिविस्ट किरण आर्य ने सम्मानित किया। शिविर आयोजक जबरसिंह वर्मा ने प्रेम कुमार से सामाजिक न्याय पर बोलने के लिये आमंत्रित किया। प्रेम कुमार बोलते हुए कहा सामाजिक न्याय सामाजिक विषमता दलित राइट्स ह्यूमन राइट्स महिला के बराबरी के सवाल इन सब मे बाबा साहब अम्बेडकर इसके केंद्र में है।
उनके द्वारा दिये संविधान में सबको बराबरी का अधिकार सबको समानता महिलाओं को बराबरी का अधिकार सबको सुरक्षा, सबको शिक्षा, सभी रोजी रोटी, भूख से कोई न मरे अभिव्यक्ति की आज़ादी भारतीय संविधान सुनिश्चित करता है। एक वोट एक मूल्य कोई किसी जाति या धर्म का हो स्त्री पुरुष सभी के वोट की कीमत बराबर है। जाति भाषा धर्म,लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नही कर सकता।
इसमे वर्णित मौलिक अधिकार जो हमारे ह्यूमन राइट्स को सुनिश्चित करते है। संविधान हमारे देश की पवित्र पुस्तक है इसे सभी को पढ़ना चाहिए। शिविर में मुख्य रूप से आयोजक जबरसिंह वर्मा, डॉक्टर सुनील, सुरेश जी पर्यावरणविद, दीपा कोशलम नारीवादी, किरण आर्य अल्मोड़ा, गुलाब सिंह हिमाचल, सी पी आई एम एल नेता इंद्रेश मैखुरी, दलित नेता मामचंद ,कल्पना राजेश वर्मा, ऐडवोकेट ध्वजवीर सिंह, मुरादाबाद से प्रेम कुमार, जगदीश बाबू रूपवती गौतम, खदीजा आलम, एडवोकेट प्राची यादव, रिंकल गौतम, गौरी गौतम, विद्या गौतम, सोनवती गौतम, अक्षय गौतम, आशु गौतम, दीनदयाल यादव, पायल गौतम, खुशबू गौतम आदि।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...