Wednesday, November 30, 2022
मुरादाबाद में पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरेशी को फर्जी बिल मामले में हुई सात साल की सजा।
मुरादाबाद में पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरेशी को फर्जी बिल मामले में हुई सात साल की सजा।
हाजी इकराम कुरैशी जिले के कद्दावर नेता हैं, और जनता में लोकप्रिय भी, पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी को बिजली चोरी के मामले में एसीजेएम फोर कोर्ट नें 7 साल की सजा और 8 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
हाजी इकराम अखिलेश यादव सरकार में दर्जा मंत्री भी रहे, उनके खिलाफ 2 जून 2000 में विद्युत विभाग ने फर्जी रसीद बनाने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि हाजी इकराम कुरैशी के ऊपर विद्युत बिल करीब 6 लाख 88 हजार 54 रुपए का था। हाजी इकराम और विद्युत विभाग के
एसएसओ रामअवतार शर्मा ने मिलकर रुपये जमा करने की नकली रसीद बना ली थी।
एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट की विद्वान न्यायाधीश स्मिता गोस्वामी ने इस मामले में हाजी इकराम कुरैशी को सात साल की सजा सुनाई है।
रिपोर्ट: सुनील दिवाकर
Monday, November 28, 2022
उपजिलाधकारी द्वारा दिया गया आश्वासन पूरा ना होने पर कल से होगा क्रमिक अनशन, प्रशासन किसानों के संयम की परीक्षा ना ले - तेजभान सिंह
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
उपजिलाधकारी द्वारा दिया गया आश्वासन पूरा ना होने पर कल से होगा क्रमिक अनशन ।
प्रशासन किसानों के संयम की परीक्षा ना ले - तेजभान सिंह
बिलारी: वाई आई एस न्यूज़: भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के बैनर तले चल रहे किसानों के धरने के 13 वें दिन किसान अपनी मांग को लेकर धरना स्थल पर डटे हुए हैं। किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि जरगांव गन्ना क्रय केंद्र को पुनः लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी से जोड़ा जाए।
बताते चलें कि उप जिलाधिकारी बिलारी राज बहादुर सिंह ने किसानों के बीच जाकर बीते शनिवार को आश्वासन दिया कि आप की मांग को मंगलवार( आज) पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। बड़ी संख्या में किसान दिन-रात धरना स्थल पर डटे हुए हैं। इस समय खेती किसानी में सबसे अधिक काम रहता है उसके बावजूद भी किसान लगातार धरना स्थल पर आकर धरना दे रहे हैं।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि उप जिलाधिकारी बिलारी के आश्वासन को ध्यान में रखते हुए हमने रविवार को होने वाले पुतला दहन को स्थगित किया था लेकिन किसानों का सब्र टूटता जा रहा है। यदि मंगलवार तक किसानों की मांग को नहीं माना जाता है तो भारतीय किसान संघ के बैनर तले क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा और यह अनशन जब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाएगी।
जिला अध्यक्ष ने किसानों की पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा कि किसान किसी भी कीमत पर वीनस शुगर मिल को गन्ना नहीं देगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसान इतनी ठंड में लगातार 13 दिन से धरना दे रहा है यदि किसी किसान के साथ कोई अनहोनी होती है उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा क्या उस किसान को प्रशासन वापस लौटा सकता है। इस सेंटर से आसपास के 12 गांव जुड़े हुए हैं। किसानों का सब्र टूटता जा रहा है किसानों की मांगें नहीं मानी जाएंगी तो किसान उग्र होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
आज धरना स्थल पर भारतीय किसान संघ के विभाग संगठन मंत्री रमेश जी, जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, सतपाल सिंह मीणा, रामकिशोर सैनी, राजवीर सिंह, सुबोध, पुनीत शर्मा, रामपाल सिंह, आयुष पाल, गजपाल सिंह, महेश चंद जाटव, शिवम कुमार जाटव, छबीलाल मीना, ठाकुर प्रमोद कुमार तोमर जरगांव आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Sunday, November 27, 2022
मुरादाबाद में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल कमेटी द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का किया गया आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
संबाबदाता मुरादाबाद सुनील दिवाकर।
मुरादाबाद में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल कमेटी द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का किया गया आयोजन।
रविवार को सिविल लाइन स्थित डॉ.अंबेडकर पार्क में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल कमेटी उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड मुख्यालय का 43 वा प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता रूप सिंह भारती नें की एवं सफल संचालन बंश बहादुर नें किया ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूज्य भंते वीपी थीरो ज्योति नें तथागत बुद्ध व डॉक्टर अंबेडकर जी के विचारों पर बड़ा व्याख्यान दिया जिसमें कहा गया कि जब तक देश में बुद्ध के विचारों को पूर्ण रूप से नहीं अपनाया जाएगा तब तक भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता ।
ठीक वैसे ही भारत के प्रत्येक नागरिक का विकास तभी संभव है जब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा रचित भारतीय संविधान को पूर्ण रुप से लागू नहीं किया जाता अर्थात हमें तथागत बुद्ध व डॉक्टर अम्बेडकर जी के बताए रास्ते पर चलना ही होगा l
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडवोकेट त्रिलोक चन्द्र दिवाकर, वीर सिंह , चौधरी सतेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह आदि नें विचार रखे ।
अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष रूप सिंह भारती नें उपस्थित सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया कि हमें तन मन धन से संगठन का सहयोग करना होगा।
ज्ञातव्य है कि जब तक सामाजिक संगठन सामाजिक आंदोलन
मजबूत नहीं होगा तब तक समाज का भी भला नहीं हो सकता क्योंकि संगठनों के माध्यम से ही समाज के शोषित पीड़ित लोगों की लड़ाई लड़ी जा सकती है।
प्रत्येक नागरिक को न्याय दिलाया जा सकता है अन्यथा पूंजीवादी व्यवस्था की पक्षधर लोग गरीब आदमी की रोजी-रोटी छीन लेते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरिओम सागर, अशोक कुमार निमेष ,चंदन सिंह रैदास, हरजीत सिंह दिवाकर ,मनमोहन सिंह, बनारसी लाल, विजय कुमार, नंदराम सिंह, वीपी सिंह आर्य , आरपी सिंह, अनिल कुमार, गुड्डू, अजीत, मुकेश, डॉ. कैलाश कुमार, कमलेश सागर, पूनम, रीपू, रजनी, मनीषा, ऊदल सिंह, प्रीतम सिंह, डॉक्टर जयंत देवी आदि आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी ने दिया आश्वासन लेकिन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना ।
वाई आई एस न्यूज । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
उपजिलाधिकारी ने दिया आश्वासन लेकिन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना ।
बिलारी जरगांव गन्ना क्रय केंद्र पर चल रहे धरने के 12 वें दिन गन्ना क्रय केंद्र को वापस लेने की मांग पर डटे रहे।
किसान किसी भी कीमत पर अपना गन्ना क्रय केंद्र वापस दिए बिना उठने को तैयार नहीं है।
कल भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के बैनर तले चल रहे धरने में किसानों ने तय किया कि आज गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त का पुतला फूंका जाएगा।
लेकिन देर शाम उप जिलाअधिकारी बिलारी धरना स्थल पर किसानों के बीच में पहुंचे और किसानों की मांग को सुना।
उपजिलाधिकारी बिलारी ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग सही है और इसको पहले ही 17 नवंबर को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। दो दिन अवकाश होने के कारण शासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हो पायेगी।
लेकिन आप सभी को आश्वासन दिया जाता है की मंगलवार को आप की मांग का समाधान हो जाएगा।
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर बिना गन्ना सेंटर लिए यहां से नहीं उठेंगे। चाहे हमें कितने भी समय संघर्ष करना पड़े क्योंकि हमारी मांग जायज है।
जिसको आप भी सही मान रहे हैं और हम पिछले 11 दिन से धरना स्थल पर बैठे हैं किसानों का सब्र जवाब दे रहा है।
लेकिन भारतीय किसान संघ आपकी बात पर विश्वास करते हुए हम कल होने वाले पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित करते हैं लेकिन जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक धरना चलता रहेगा।
भारतीय किसान संघ किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
उप जिलाधिकारी बिलारी ने किसानों द्वारा बनाए गए भोजन को किसानों के बीच बैठकर भोजन किया। उप जिलाधिकारी बिलारी और किसानों के बीच वार्ता सकारात्मक रही।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ रमेश जी, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव,अं फतेह सिंह चौहान, रामकिशोर सैनी, चौधरी छत्रपाल सिंह, चौधरी गजपाल सिंह, कुलदीप सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेश पाल ग्राम प्रधान अमियापुर, नवल किशोर मीणा ग्राम प्रधान धमाबली, रमन ग्राम प्रधान उमरा गोपालपुर, चौधरी सौराज सिंह, महेश चंद्र जाटव, शिवम कुमार जाटव, सत्यपाल सिंह मीणा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Saturday, November 26, 2022
धूमधाम से मना आईआईटी रुड़की का 175 वां स्थापना दिवस।
वाई आई एस न्यूज । रूड़की । हरिद्वार । उत्तराखंड ।
धूमधाम से मना आईआईटी रुड़की का 175 वां स्थापना दिवस।
भारत की इंजीनियरिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगे आईआईटी रुड़की का 175 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस मौके पर आयोजित किए गए भव्य आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होते हुए आयोजन की गरिमा को चार चांद लगा दिए।
शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की का 175 वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के डाक विभाग के सचिव विनीत पांडे ने समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
आईआईटी रुड़की संस्थान को बधाई देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, आईआईटी रुड़की अनुसंधान में सबसे आगे है और देश और क्षेत्र के विकास में योगदान देता रहा है। मैं इस सुप्रतिष्ठित संस्थान को बधाई देता हूं। संस्थान शिक्षा में उत्कृष्टता का वैश्विक स्तर प्राप्त करने और अपने इनोवेटिव रिसर्च से सस्टेनेबल और समतापूर्ण समाज बनाने में प्रयासरत रहा है। मुझे विश्वास है कि आईआईटी रुड़की सदैव राष्ट्र सेवा में समर्पित रहेगा और भारत के लिए विश्व गुरु की योग्यता और पहचान सुनिश्चित करेगा।''
आईआईटी रुड़की में उद्यमी बनने की सशक्त संस्कृति है। संस्थान के कई पूर्व छात्रों के प्रौद्योगिकी और सामाजिक उद्यम भारत और विदेशों में सफल हैं। ये पूर्व छात्र आईआईटी रुड़की की उत्कृष्टता की विरासत को आगे ले जा रहे हैं और विशेष कर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
ब्रिटिश साम्राज्य के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में 1847 से संस्थान का यह सफर शुरू हुआ। इंजीनियरिंग शिक्षा, अनुसंधान और विकास (आर एंड डी), सामाजिक प्रभाव के योगदान और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में कई अग्रणी पहलों के साथ यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ा है। आईआईटी रुड़की का निरंतर यही प्रयास रहा है कि उच्च कोटि की प्रौद्योगिकी शिक्षा प्रदान करे और समाज के विकास में योगदान दे।
आईआईटी रुड़की के 175वें स्थापना दिवस समारोह का एक मुख्य आकर्षण स्टार्टअप एक्सपो 2022 था, जिसमें संस्थान के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम से सहयोग प्राप्त लगभग 130 स्टार्ट-अप शामिल थे। इनमें लगभग 50 स्टार्ट-अप्स ने उत्तराखंड क्षेत्र के 100 से अधिक उद्योगों के समक्ष अपने प्रोडक्ट/प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जो मुख्य रूप से रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर और इलेक्ट्रिक वाहन सहित संबद्ध डोमेन से जुड़े हैं।
175वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ और इस अवसर पर प्रो. बी.वी.आर. मोहन रेड्डी, चेयरमैन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आईआईटी रुड़की और प्रो. के.के. पंत, निदेशक, आईआईटी रुड़की ने स्थापना दिवस के ऐतिहासिक पहलुओं पर अपने विचार रखे। स्मारक डाक टिकट जारी करने के अवसर पर उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में भारत सरकार के डाक विभाग के सचिव श्री विनीत पांडे ने कहा, "आईआईटी रुड़की प्रौद्योगिकी शिक्षा और समाज के विकास में योगदान देने वाला सुप्रतिष्ठित संस्थान है। मैं संस्थान के 175वें स्थापना दिवस समारोह पर बधाई देता हूं। संस्थान के सफर में इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकट जारी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। आईआईटी रुड़की निरंतर अनुसंधान और विकास में उत्कृष्टता का केंद्र बना रहे इसके लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं उसके साथ है।
आईआईटी रुड़की द्वारा उत्कृष्टता के 175 वर्ष पूरे करने पर बधाई देते हुए आईआईटी रुड़की के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष प्रो. बी.वी.आर. मोहन रेड्डी ने कहा, "आईआईटी रुड़की वैश्विक स्तर पर समकक्ष संस्थानों के बीच बेहतरीन पहचान बना रहा है जो देख कर मुझे खुशी होती है। मैं संस्थान के सफर में इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उसे और सभी भागीदारों के अथक प्रयास के लिए बधाई देता हूं। आईआईटी रुड़की में उद्यमी बनने की सशक्त संस्कृति देख कर खुश हूं और मुझे विश्वास है कि संस्थान उत्कृष्टता की अपनी विरासत आगे ले जाने के लिए निरंतर इनोवेशन करता रहेगा।''
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रो. के.के. पंत, निदेशक, आईआईटी रुड़की ने कहा, "आईआईटी रुड़की पिछले 175 वर्षों से देश की सेवा में लगा है। इसने गौरवशाली इतिहास रचा है। संस्थान का उद्देश्य उच्च शिक्षा के नए दौर का नेतृत्व करना और बेसिक एवं एप्लाइड रिसर्च में अधिक से अधिक योगदान देना है जिसके परिणामस्वरूप समाज के विभिन्न वर्गों के लिए लाभदायक उत्पाद, इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रक्रियाएं और सामग्रियां विकसित होती हैं।
हमारा संस्थान अनुसंधान और नवाचार में अग्रणी होने के साथ-साथ पूरे समाज और राष्ट्र के हित में शिक्षा-उद्योग जगत के परस्पर संबंध को भी बढ़ावा देता है।'' इसी सिलसिले में प्रो. पंत ने कहा, ''आईआईटी रुड़की ने अंतर्राष्ट्रीय संपर्क बढ़ाते हुए वैश्विक मानचित्र पर अपनी खास पहचान बनाई है। हमारे 175वें स्थापना दिवस समारोह में आयोजित स्टार्ट-अप एक्सपो में आप देख सकते हैं कि संस्थान के स्टार्टअप इकोसिस्टम में बहुत विविधता है और आईआईटी रुड़की निरंतर इनोवेटिव आइडियाज़ और टेक्नोलॉजी के विकास में सहयोग देता है। इसके लिए युवा उद्यमियों को मेंटरिंग और वित्तीय सहायता प्रदान करता है। मैं सब से अग्रणी इस संस्थान के सभी छात्रों, फैकल्टी, पूर्व छात्रों और कर्मचारियों के निरंतर विकास और सफलता की कामना करता हूं।''
175वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट, सिक्का और एक कॉफी टेबल बुक का लोकर्पण भी किया गया। साथ ही, आईआईटी रुड़की के प्राचीन गौरवशाली इतिहास को दुनिया के सामने रखा गया ।
संस्थान के 175 वर्ष (1847-2022) पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर चले आयोजन में आईआईटी रुड़की ने शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, खेल, अनुसंधान, पूर्व छात्र और छात्र संपर्क से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम किए। आईआईटीआर/175 इनीशिएटिव के तहत संस्थान ने रुड़की के 200 किमी के दायरे के संस्थानों से संपर्क किया। उन्हें कई अहम् क्षेत्रों में अनुसंधान शुरू करने, अधिक से अधिक प्रयोगशाला बनाने और विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों से आर्थिक सहयोग जुटाने में मदद की। अप्रैल 2022 में टेकसारथी स्कीम के माध्यम से रुड़की के आसपास की औद्योगिक इकाइयों को सहायता दी। खेल के क्षेत्र में आईआईटी रुड़की के संस्थान खेल परिषद ने 3 अप्रैल, 2022 को हाफ मैराथन 2022 आयोजित किया। इसमें संस्थान, बीईजी, एनआईएच, सीबीआरआई और रुड़की के आसपास के चुने हुए शैक्षिक संस्थानों के 450 एथलीटों की भागीदारी देखी गई। संस्थान के 175 वर्ष पूरे होने के शानदार अवसर पर आईआईटी रुड़की की एनएसएस यूनिट ने विकास, महिला सशक्तिकरण, सस्टेनेबलिटी और पर्यावरण सुधार के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जैसे कि सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव, रक्तदान शिविर, रन फॉर सस्टेनेबिलिटी, वृक्षारोपण अभियान, क्लॉथ एंड बुक डोनेशन ड्राइव, मॉडल गाँव, जेईई टेस्ट सीरीज़ और कक्षाओं के लिए मेरिट-बेस्ड टेस्ट, सेवा प्रदान करने वालों के बीच संपर्क और उपयोग के लिए ऐप-आधारित रुड़की सेवा पोर्टल और नजदीकी स्कूलों के छात्रों के लिए एक दिन का आईआईटी रुड़की ट्रिप आदि। पूर्व छात्रों से संपर्क बढ़ाते हुए आईआईटी रुड़की ने देश-विदेश में पूर्व छात्रों से संपर्क के कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस समारोह के तहत पहला कार्यक्रम 27 मार्च 2022 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर में आयोजित किया गया था। इसके बाद चार और कार्यक्रम आयोजित किए गएरू 9 जून 2022 को काठमांडू, नेपाल में एल्युम्नी मीट; 17 जुलाई 2022 को कोलकाता में एल्युम्नी मीट; 9 अगस्त 2022 को अदीस अबाबा, इथियोपिया में एल्युम्नी मीट और 17 सितंबर 2022 को लंदन में एल्युम्नी मीट। साल भर चले समारोह के बारे में प्रो. अरुण कुमार, अध्यक्ष, 175 वीं सालगिरह समारोह समिति, आईआईटी रुड़की ने कहा, "संस्थान समुदाय के विचारों के आधार पर आईआईटी रुड़की ने इस शानदार सफर का प्रदर्शन किया, विश्व समुदाय से संपर्क किया और उच्च रैंक के वैज्ञानिकों से संबंध कायम किया।
संस्थान के सफर में ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारत सरकार के सहयोग से स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी किए गए। सभी के निरंतर सहयोग से साल भर चला यह समारोह बहुत सफल रहा।'' संस्थान ने 1900 से पूर्व के स्नातकांे में पांच दिग्गजों - लाला दीन दयाल (1866 बैच), सर गंगा राम (1873 बैच), पंडित शिव नारायण अग्निहोत्री (1868 बैच), मिर्जा मोहम्मद हादी अली 'रुसवा' (1876 बैच) और राजा ज्वाला प्रसाद (1900 बैच) के बड़े आकार के तैल चित्रों की एक पिक्चर गैलरी प्रदर्शित की। इन दिग्गजों की अधिक जानकारी एनेक्सर में है।' इस कार्यक्रम में आसमान से आईआईटी रुड़की की शानदार ड्रोन बल्ब यात्रा की प्रस्तुति भी शामिल थी, जो रुड़की शहर के हर कोने से दिखाई दे रही थी। संस्थान का इतिहास आईआईटी रुड़की पहले रुड़की कॉलेज के नाम से प्रसिद्ध था जिसकी स्थापना 1847 ई. में ब्रिटिश साम्राज्य के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में की गई थी। इसके कार्य प्रदर्शन और स्वतंत्र भारत की जरूरतों को देखते हुए नवंबर 1949 में इसे तत्कालीन कॉलेज से स्वतंत्र भारत के पहले इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय का उच्च दर्जा प्रदान किया गया। इसके बाद संसद में एक बिल पारित कर 21 सितंबर 2001 को विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया। इस तरह रुड़की विश्वविद्यालय को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की का वर्तमान दर्जा दिया गया।
कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी में संविधान दिवस मनाया गया।
YIS NEWS । बिलारी । MORADABAD । UP
बिलारी में आज कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी में संविधान दिवस मनाया गया।
इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन ने बताया कि आज विद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धातों पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस सन्दर्भ में अजय सिंह ने विद्यार्थियों को संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन,अजय सिंह,महेश कुमार,शिवकुमार, प्रियंका सिंह,ओमप्रकाश सिंह,
नीतू सिंह,अखिलेश पचौरी,आदित्य कुमार,विष्णु देव,नेहा पाल,हर्षिता,हितेंद्र पाल सिंह,महेश, लल्लू सिंह मौजूद रहे ।
धरना स्थल पर किसानों में बढ़ रहा आक्रोश कल फूकेंगे गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त का पुतला।
धरना स्थल पर किसानों में बढ़ रहा आक्रोश कल फूकेगें गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त का पुतला।
बिलारी मुरादाबाद संभल बॉर्डर पर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता जरगांव गन्ना क्रय केंद्र पर बीते 11 दिनों से लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी से अपने गन्ना क्रय केंद्र को जोड़ने की मांग पर डटे हुए हैं।
दिन-रात चल रहे धरने में दो किसान बीमार भी हो चुके हैं। किसानों का कहना है किसी भी कीमत पर हम वीनस शुगर मिल मझावली को गन्ना नहीं देंगे। प्रशासन हमसे जबरदस्ती गन्ना बेईमान मिल को नहीं दिलवा सकते।
किसान धरना स्थल पर आर- पार की लड़ाई की तैयारी से हैं। किसानों का कहना है कि वह दो महीने का भोजन सामग्री लेकर आए हैं। आज धरने पर बैठे किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बिलारी थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी मुरादाबाद से मिला। जिलाधिकारी मुरादाबाद ने कहा आप की मांग को हमने संबंधित उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। किसानों ने जिलाधिकारी मुरादाबाद से कहा किसी भी कीमत पर हम बिना अपन गन्ना क्रय केंद्र लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी से जुड़वाएं धरना स्थल से नहीं हटेंगे।
भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि किसान पिछले 11 दिनों से धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। किसानों की मांग को अधिकारियों ने भी सही ठहराया है तो किसानों की मांग को क्यों नहीं माना जा रहा है। प्रशासन किसानों की मांग को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहा है हम किसी भी कीमत पर वीनस शुगर मिल को गन्ना नहीं देंगे। बड़ी दुख की बात है कि हमारे किसान 11 दिन से धरना स्थल पर हैं और प्रशासन ने कोई गंभीर जवाब नहीं दिया है आज हमारे दो किसान बीमार भी हो चुके हैं। हमारे सब्र का बांध अब टूट ता जा रहा है।
आज किसानों ने निर्णय लिया है कि कल 12 बजे तक हमारी मांग लिखित रूप में नहीं मानी जाती है तो कल दोपहर 12 बजे के बाद धरना स्थल पर गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त की अर्थी निकालने के बाद पुतला दहन किया जाएगा। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि यदि हमारे एक भी किसान को कुछ भी हुआ तो उसके लिए गन्ना आयुक्त जिम्मेदार होंगे। आप लोग अपने घरों में सो रहे हैं और किसान आज इस ठंड में खुले में धरना दे रहा है।
धरना स्थल पर भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री रमेश जी, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, सरदार मनोहर सिंह, सरदार सतनाम सिंह, फतेह सिंह चौहान, चौधरी फुलवार सिंह, सोहन लाल मौर्या ग्राम प्रधान बरौली रुस्तमपुर, चौधरी सुरेश पाल सिंह ग्राम प्रतिनिधि अमियापुर, चौधरी मुकेश, ठाकुर विश्वनाथ प्रताप सिंह, ठाकुर जसवंत सिंह, योगेश, सुरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, रामकिशोर सैनी, महेश जाटव, शेर सिंह मीणा, छवि लाल मीणा, सोहन लाल प्रजापति, सोहन लाल मौर्या आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
रामपुर में नकवी बोले, वोटों की जागीरदारी नहीं, विकास की हिस्सेदारी असल मुद्दा।
वाई आई एस न्यूज़ । रामपुर । उत्तर प्रदेश
रामपुर में नकवी बोले, वोटों की जागीरदारी नहीं, विकास की हिस्सेदारी असल मुद्दा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ककरौआ में खिचड़ी पंचायत को किया संबोधित।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि वोटों की जागीदारी नहीं, विकास की हिस्सेदारी असल मुद्दा है।
जाति, जमात के वोटों के ठेकेदारों की मंडली उसी समाज के विकास पर कुंडली मार कर बैठी रही और समावेशी सशक्तीकरण के बजाय सियासी शोषण करती रही।
नकवी शनिवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ककरौआ में खिचड़ी पंचायत को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सुशासन की डोर को समावेशी विकास के छोर तक पहुंचा रहे हैं। समाज की सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ रहा है।
मोदी-योगी की सरकार परिश्रम, पारदर्शिता और प्रमाणिकता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समावेशी सुशासन का संकल्प गरीबों की जिंदगी में खुशहाली और उनकी तरक्की की गारंटी है। मोदी-योगी ने समाज के सभी तबकों को सम्मान के साथ समृद्धि और सशक्तिकरण का बराबर का साझेदार बनाया है।
नकवी ने कहा कि मोदी-योगी ने वक्त की कठिन कसौटी पर समावेशी विकास की मजबूत इबारत लिखी है जिसका हर शब्द गरीबों की तरक्की का ताज बन रहा है।
भाजपा दंगों, दबंगों की राजनीति को परास्त कर डेवलपमेंट, डेमोक्रेसी, डिग्निटी की राष्ट्रनीति के साथ काम कर रही है। भाजपा ने सुशासन और सेवा के संकल्प को राष्ट्रधर्म बनाया है।
इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम लोधी, पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पैकफेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल, भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना, रामपुर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, , कपिल आर्य, ज्वाला प्रसाद गंगवार, जागेश्वर दीक्षित, हंसराज पप्पू, महासिंह राजपूत, श्रीष गुप्ता ,राजीव मांगलिक, मोहन लाल सैनी, देवेंद्र सैनी, लक्ष्मी सैनी, प्रेमपाल सैनी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: प्रमोद कुमार
Friday, November 25, 2022
मुरादाबाद में हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की, चैरिटेबल ट्रस्ट नें धूमधाम से 11 जोड़ों की कराई शादी।
वाई आई एस न्यूज । मुरादाबाद । यूपी
मुरादाबाद में हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की, चैरिटेबल ट्रस्ट नें धूमधाम से 11 जोड़ों की कराई शादी।
शुक्रवार को राम गंगा विहार स्थित साईं गार्डन वेब के सामने, आओ हाथ बढ़ाएं एक पहल मदद की, चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।
जिसमें शहर की 11 गरीब बेटियों नें शुरू किया जिंदगी का नया सफर।
कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, शहर की तमाम दिग्गज हस्तियों नें किया कन्यादान, और घराती बनकर शानदार विदाई दी।
घर जैसे माहौल में हुए इस भव्य सामूहिक विवाह समारोह का साक्षी बना साईं गार्डेन।
वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, वहीं शहर की तमाम दिग्गज हस्तियां कन्यादान के लिए आगे आईं।
इस समारोह के लिए 11 भव्य मंडप सजाए गए थे। पंडित केदार नाथ मुरारी, आचार्य जगत प्रसाद जोशी व शंकर प्रसाद पाण्डेय आदि पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से परिसर को गुंजायमान कर दिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, विशिष्ट अतिथि एसएसपी हेमराज मीणा, आहुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी मनोज आहुजा, समारोह के अध्यक्ष गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी और ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पाण्डेय नें दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत की।
शहर के मशहूर रेस्टोरेंट मालिक एवं कारोबारी करनवीर सिंह नें सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।
ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पाण्डेय ने ट्रस्ट द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
एल्डी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी एवं कारोबारी राजेश रस्तोगी नें सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
समारोह के शानदार संचालन की भूमिका डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने निभाई। सभी विशिष्ट अतिथियों को दुशाला और मोमेंटो भेंट किया गया।
38 अतिथियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में आहूजा ग्रुप के एमडी मनोज आहुजा, एल्डी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी राजेश रस्तोगी, संजीव जैन, राकेश खन्ना, अजय नारंग, शैलेन्द्र बंसल, गोविंद गुप्ता, मनोज गुप्ता एवं करनवीर सिंह, डॉक्टर विशेष गुप्ता, भाजपा के महानगर अध्यक्ष धमेंद्र नाथ मिश्रा, प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉक्टर एसके गुप्ता, कोठीवाल ग्रुप के डायरेक्टर केके मिश्रा, अजय नारंग, रशिम दुग्गल, पंकज रस्तोगी, नलिन गुप्ता, राजन अग्रवाल, बॉबी उप्पल, एके गुप्ता, मनोज कुमार, कपिल, गोविंद गुप्ता, मंजू गुप्ता एवं मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पाण्डेय के नेतृत्व में राघव रस्तोगी, नीता सक्सेना, सुदेशना धारीवाल, संजय मणि त्रिपाठी, गुरप्रीत सिंह, सोतेन्द्र गुर्जर, मीनाक्षी शर्मा, रोहित खुराना, प्रतीक निझावन, गोपाल हरि, पिंकी सपरा, लता शर्मा, शोभा रानी, सुमित सैनी, शुभम सुन्द्रियाल, विशाल शर्मा, हिमांशु रस्तोगी एवं रेनू शर्मा आदि ने समारोह को भव्य बनाने में अहम भूमिका निभाई।
मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।
विधि दिवस के मौके पर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा समारोह का किया गया आयोजन ।
वाई आई एस न्यूज । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
आज विधि दिवस के मौके पर तहसील बार एसोसिएशन ने एक समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं का शॉल उड़ाकर और घड़ी देकर सम्मान किया गया।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं में प्रमोद शर्मा, विनय चौधरी, जसवंत सैनी, अखिलेश गौड़, अब्दुल कुद्दूस, अनुज कुमार, कुंवरपाल सिंह, अनोद कुमार, आदि अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील बार बिलारी के अध्यक्ष चैतन्य पाल सिंह, तथा संचालन आफाक हुसैन एडवोकेट ने किया।
समारोह की अध्यक्षता माननीय तहसील बार बिलारी के अध्यक्ष चैतन्य पाल सिंह इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम राज बहादुर सिंह महोदय और श्रीमती तहसीलदार सराहा अशरफ और अनेकों अधिवक्ता गण मौजूद रहे
यातायात जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन ।
यातायात जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन ।
बिलारी विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में यातायात जागरूकता माह धूमधाम से मनाया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी श्रीमती सलोनी अग्रवाल प्रभारी निरीक्षक बिलारी अमित कुमार सिंह अमरपुर काशी पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पूजा राठी एंटी रोमियो महिला सब इंस्पेक्टर बड़ी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ ।
जिसमें मिशन शक्ति कन्या भारती के द्वारा सुंदर आकर्षक लकड़ी के बुरादे एवं धान की भूसी चावल एवं दाल तथा फूलों के द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई थी बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 73 शिशु वर्ग बाल वर्ग किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया बड़ी संख्या में बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया मॉडल भी बनाए कुमारी नेहा यादव राधा यादव एवं सोनम ने यातायात गीत सुनाया ।
पुलिस की बेटी काजल सैनी ने अंग्रेजी में ट्रैफिक के ऊपर भाषण दिया करो योग रहो निरोग सभी बच्चे किस्त योग एवं खड़े होकर सामूहिक योग प्रदर्शन भी किया जिसको सभी अतिथियों ने बहुत सराहा ट्रैफिक विभाग के द्वारा सभी छात्रों को पत्रक वितरित किए गए सभी अतिथियों का प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र नहीं परिचय कराते हुए शाल ओढ़ाकर भगवा अंगोछा ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में संभाग निरीक्षक विद्या भारती हेमराज सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा विद्या भारती के विद्यालयों में आध्यात्मिक शिक्षा संगीत शिक्षा शारीरिक एवं योग शिक्षा संस्कृत शिक्षा प्रदान की जाती है इसी क्रम में बच्चों का शारीरिक विकास हो जिसके लिए जिला स्तर से प्रांत स्तर राष्ट्रीय क्षेत्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर तक के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है जिसके अंतर्गत अंकुश यादव ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त करके इस विद्यालय का नाम रोशन किया मुख्य अतिथि सलोनी अग्रवाल जी ने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया ।
वाहन के सभी आवश्यक कागजात साथ लेकर चले बाइक चलाते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें नशा एवं नींद में वाहन ना चलाएं तीव्र मोड़ एवं अंधा मोड़ पर गति धीमी चलाएं जगह-जगह सड़कों पर गति अवरोधक बने होते हैं वहां अपनी गति धीमी करके चलाएं सिग्नल लाइटों का पालन करें क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी दुर्घटना से देर भली कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता गीत एवं भाषण प्रतियोगिता के भैया बहनों को सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं निर्णायक मंडल द्वारा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुलिस चौकी अमरपुर काशी के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी सलोनी अग्रवाल ने स्वयं अपने छात्र जीवन का भी उल्लेख किया कि मेरी स्वयं की भी शिक्षा दीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से हुई है शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिया जाता है एवं अनुशासन बढ़िया होता है बच्चों में नैतिक आध्यात्मिक एवं शारीरिक शिक्षा पर बल दिया जाता है कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के पदाधिकारी बड़ी संख्या में भाग लिया ।
जिसमें मेरठ प्रांत अध्यक्ष चौधरी राज बहादुर सिंह संभल जिला अध्यक्ष चौधरी रविंद्र सिंह जिला प्रभारी संभल चौधरी समय सिंह जिला सचिव सुमित सिंह जिला संगठन सचिव अजीत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष संभल योगेश कुमार जिला संयोजक मुरादाबाद पंडित हरीश चंद्र तिवारी ब्लॉक उपाध्यक्ष कुंदरकी भोजराज सैनी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरादाबाद प्रदीप चौधरी हरी राम सागर जयपाल प्रजापति नेम सिंह सागर ग्राम प्रधान कर सदा आदर्श कन्या जूनियर हाई स्कूल अमरपुर काशी के बच्चों ने समसपुर काली मंदिर से घोष बजाते हुए यातायात रैली निकाले बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया।
जिसका नेतृत्व प्रबंधक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम का आभार व्यक्त विद्यालय के संरक्षक श्रीमान अशोक सिंघल जी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर जगत पाल सिंह यादव ने किया एवं अतिथियों तथा बच्चों को ट्रॉफी वितरित किए एवं बच्चों को फलाहार वितरण किया और घोषणा किए मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज का आगे जो भी बच्चा खेल में प्रांत स्तर तक प्रथम आएगा उसका आगे का सारा व्यवहार हम स्वयं उठाएंगे जिससे कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण युवा आगे बढ़ सकें जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके।
गन्ना क्रय केंद्र पर दसवे दिन भी डटे रहे किसान
YIS NEWS । MORADABAD । UP । बिलारी । (ब्यूरो)
गन्ना क्रय केंद्र पर दसवे दिन भी डटे रहे किसान
बिलारी। संभल- मुरादाबाद बॉर्डर पर भारतीय किसान संघ द्वारा जरगांव गन्ना क्रय केंद्र को लेकर किसानों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा जिसमें सैकड़ों किसान धरना स्थल पर डटे रहे। गन्ना क्रय केंद्र को लेकर किसान लंबी लड़ाई की तैयारी से धरना स्थल पर डटे हुए हैं किसानों द्वारा आपसी सहयोग से खाने की व्यवस्था भी धरना स्थल पर की गई है। चौधरी छत्रपाल सिंह ग्राम अमियापुर निवासी ने बताया की किसान अभी 2 महीने की राशन सामग्री लेकर आए हैं। जरूरत पड़ने पर किसान आपस में भोजन सामग्री इकट्ठा करके धरने को हर हाल में जारी रखेंगे।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने गन्ना सचिव बिलारी से कहा कि हमारे किसान भाइयों का कहना है कि पहले हमारा वीनस शुगर मिल से गन्ना सेंटर लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी को दिया जाए जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक धरना अनिश्चित काल तक जारी रहेगा चाहे कितना भी समय हो जाए।
आज धरना स्थल पर रामकिशोर सैनी बरौली रुस्तमपुर ग्राम प्रधान सोहन लाल मौर्य चौधरी छत्रपाल सिंह, सरदार मनोहर सिंह, सरदार सतनाम सिंह, रमेशचंद्र भारतीय किसान संघ विभाग संगठन मंत्री, सत्यपाल सिंह मीणा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Thursday, November 24, 2022
भारतीय किसान संघ के बैनर तले 9 वें दिन जारी रहा धरना।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
जरगांव गन्ना के केंद्र पर ही जारी रहेगा धरना।
भारतीय किसान संघ के बैनर तले 9 वें दिन जारी रहा धरना।
बिलारी में भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के बैनर तले चल रहे धरने में भारतीय किसान संघ के प्रांत पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद यह तय किया गया की किसानों का धरना जरगांव गन्ना के केंद्र पर ही जारी रहेगा।
भारतीय किसान संघ के प्रांत पदाधिकारियों ने भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह से बात करते हुए आश्वासन दिया की किसानों की मांग को संगठन ने गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त तक पहुंचाया है, शीघ्र समस्या का समाधान होगा और किसानों को न्याय मिलेगा।
भारतीय किसान संघ हर हाल में किसानों के साथ है। जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाएगी, धरना इसी तरह चलता रहेगा।
किसानों के धरने में किसानों को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान और पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी पहुंचे और किसानों की मांगों को सुना।
पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी ने किसानों की मांग को सही ठहराया और कहा की किसानों की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान ने कहा की बीते 9 दिनों से किसान धरने में बैठे हुए हैं और अभी तक प्रशासन ने किसानों की मांग नहीं मानी है जबकि किसानों की मांग सही है और हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं।
आज धरने में भारतीय किसान संघ के मुरादाबाद विभाग संगठन मंत्री रमेश जी, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, महेश चंद्र जाटव, सतपाल सिंह मीणा, छबि लाल मीणा, कुलदीप सिंह, रामकिशोर सैनी, चौधरी छत्रपाल सिंह, चौधरी राम अवतार, चौधरी श्योराजसिंह , अशोक यादव, विजय यादव , डॉक्टर सुधीर चौधरी, जगदीश सिंह, चौधरी रामपाल सिंह आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Wednesday, November 23, 2022
जरगांव गन्ना केंद्र पर आठवें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना।
YIS NEWS । UP । MORADABAD।
जरगांव गन्ना केंद्र पर आठवें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना।
25 नवंबर से जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर होने वाले धरने पर हुआ विचार विमर्श।
बिलारी/ चंदौसी। जरगांव गन्ना केंद्र पर भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के बैनर तले मुरादाबाद -संभल बॉर्डर पर आठवें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। जिसमें किसानों ने आगामी 25 नवंबर को जिला गन्ना अधिकारी मुरादाबाद के कार्यालय पर धरने की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया। जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा की प्रशासनिक अधिकारी और नेता अपने अपने घरों में सर्दी में आराम से रहते हैं वही आज पिछले 8 दिनों से किसान जरगांव गन्ना क्रय केंद्र पर इतनी सर्दी में धरना दे रहे हैं। लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। प्रशासनिक अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण किसानों को एक ऐसी गन्ना मिल से जोड़ा जा रहा है जिससे पहले से ही किसानों का गन्ना का भुगतान नहीं किया है। इसलिए सभी किसान भाइयों ने निर्णय लिया है कि 25 नवंबर को इस गन्ना क्रय केंद्र से संबंधित बारह गांव के किसान और मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता जिला गन्ना अधिकारी मुरादाबाद के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे और हमें पूरी आशा है कि हमारा संघर्ष एक दिन सफल होगा और हमें सफलता अवश्य मिलेगी।
प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव ने कहा की प्रशासन जब तक हमारा गन्ना क्रय केंद्र बिलारी से नहीं जोड़ेगा तब तक धरना जारी रहेगा।
धरना स्थल पर आज विभाग संगठन मंत्री रमेश जी ,फतेह सिंह चौहान, छबि लाल मीणा ग्राम प्रधान अमियापुर, सोहन लाल मौर्या ग्राम प्रधान बरौली रुस्तमपुर, राजवीर सिंह मीणा, रामपाल सिंह, राजवीर सिंह राघव, मुकेश कुमार सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम खासेपुर, रामकिशोर सैनी, चौधरी अतर सिंह, चौधरी सत्यपाल सिंह, चौधरी श्योराजसिंह, पूरन लाल मौर्या, महेश चंद्र जाटव, नवल किशोर मीणा ग्राम प्रधान धामा बली, रमन ग्राम प्रधान उमरा गोपालपुर, चौधरी सुरेश पाल सिंह ग्राम प्रतिनिधि अमियापुर आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tuesday, November 22, 2022
गन्ना मिल प्रतिनिधि गन्ना सचिव के सामने वादे से पलटा, किसानों में भारी आक्रोश आर पार की लड़ाई की तैयारी।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
गन्ना मिल प्रतिनिधि गन्ना सचिव के सामने वादे से पलटा, किसानों में भारी आक्रोश आर पार की लड़ाई की तैयारी।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। गन्ना क्रय केंद्र को लेकर मुरादाबाद -संभल बॉर्डर पर चल रहे धरने के सातवें दिन वीनस शुगर मिल मझावली से आय प्रतिनिधि के गन्ना सचिव के सामने अपने वादे से मुकर जाने के कारण पुनः गतिरोध उत्पन्न हो गया।
धरने के छठे दिन जिला गन्ना अधिकारी डॉ अजय कुमार के कहने पर वीनस शुगर मिल मझावली के प्रतिनिधि और किसानों के बीच तय हुआ कि वीनस शुगर मिल मझावली को किसान सुधरने का तीसरा मौका और देंगे जिसमें वीनस शुगर मिल मझावली सबसे पहले किसानों का सत्र 2006 और 2007 का धरना स्थल पर किसानों की गन्ना पर्ची की फोटो कॉपी लेकर बिलारी गन्ना सचिव को देंगे और किसानों के अकाउंट में भुगतान करेंगे। किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी डॉ अजय कुमार के कहने पर अपना दिल बड़ा करते हुए शुगर मिल को तीसरा मौका दिया।
धरने के सातवें दिन सुबह से ही गन्ना क्रय केंद्र से संबंधित 12 गांव के किसान अपनी-अपनी गन्ना पर्ची की दो-दो फोटो कॉपी, बैंक की किताब और आधार कार्ड लेकर धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे। लेकिन वीनस शुगर मिल मझावली से गन्ना मिल प्रतिनिधि आनंदपाल सिंह ने गन्ना सचिव बिलारी आर के पाठक के सामने गन्ना मिल के बाद से मुकरते हुए यह कहा की आज किसानों के खाते में गन्ना भुगतान नहीं किया जाएगा बल्कि किसानों से पुराने गन्ने के भुगतान की प्रतियां जमा की जाएंगी और गन्ना भुगतान की तारीख बाद में बताई जाएगी। मिल प्रतिनिधि आनंदपाल सिंह की बात सुनकर गन्ना सचिव आर के पाठक ने कहा कि कल जिला गन्ना अधिकारी के सामने आपके जीएम शाहिद खान ने वादा किया था कि किसानों से गन्ना पर्ची की फोटो कॉपी, बैंक की पासबुक और आधार कार्ड लेकर उनको जमा करके हम भुगतान किसानों के खाते में करेंगे लेकिन आप अपनी बात से मुकर रहे हैं। गन्ना सचिव ने कहा कि जब आपकी भुगतान करने की मंशा नहीं है तो प्रशासन और किसानों को क्यों बेवकूफ बना रहे हो। विनस मिल के प्रतिनिधि आनंदपाल सिंह की बात को सुनकर किसान भड़क गए और किसानों ने एक सुर में कहा कि हम ऐसे बेईमान गन्ना मिल को गन्ना किसी भी कीमत पर नहीं देंगे और हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि ऐसे गन्ना मिल से हमें ना जोड़ा जाए जो पिछला गन्ना भुगतान करने को मना कर रहा है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि मैं प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि जब वीनस शुगर मिल ने किसानों का सत्र 2006 2007 और सत्र 2011 का पिछला भुगतान नहीं किया है तो ऐसे बेईमान मिल को प्रशासन किसानों की गर्दन क्यों फसा रहा है। भारतीय किसान संघ किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा। अब किसानों की केवल एक ही मांग है कि लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी से गन्ना क्रय केंद्र जलगांव को जोड़ा जाए। जब तक हमें लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक हम धरना स्थल से नहीं हटेंगे और कल दिए जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन के अनुसार 3 दिन बाद इस गन्ना क्रय केंद्र के 12 गांव के किसान और मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के विभाग संगठन मंत्री रमेश चंद्र, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, शेर सिंह मीना, ग्राम प्रधान बरौली सोहनलाल मौर्य, चौधरी छत्रपाल सिंह, ग्राम प्रधान कुवरपुर सुरेश सैनी, महेश चंद्र जाटव, जोगिंदर पाल , ग्राम प्रधान मुकेश ग्राम खासेपुर, संजय, विनोद कुमार सिंह ठाकुर प्रमोद कुमार सिंह, छबि लाल मीणा, चौधरी अतर सिंह, हरद्वारी लाल, वीरेंद्र सिंह प्रजापति, ओम प्रकाश, रमन ग्राम प्रधान उमरा गोपालपुर, चौधरी सुरेश कुमार ग्राम अमियापुर, डोरीलाल, पूरन सिंह, सरदार मनोहर सिंह, अशोक कुमार यादव, विजय कुमार यादव, नवल कुमार मीना ग्राम प्रधान धमावली सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...