Monday, November 28, 2022
उपजिलाधकारी द्वारा दिया गया आश्वासन पूरा ना होने पर कल से होगा क्रमिक अनशन, प्रशासन किसानों के संयम की परीक्षा ना ले - तेजभान सिंह
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
उपजिलाधकारी द्वारा दिया गया आश्वासन पूरा ना होने पर कल से होगा क्रमिक अनशन ।
प्रशासन किसानों के संयम की परीक्षा ना ले - तेजभान सिंह
बिलारी: वाई आई एस न्यूज़: भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के बैनर तले चल रहे किसानों के धरने के 13 वें दिन किसान अपनी मांग को लेकर धरना स्थल पर डटे हुए हैं। किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि जरगांव गन्ना क्रय केंद्र को पुनः लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी से जोड़ा जाए।
बताते चलें कि उप जिलाधिकारी बिलारी राज बहादुर सिंह ने किसानों के बीच जाकर बीते शनिवार को आश्वासन दिया कि आप की मांग को मंगलवार( आज) पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। बड़ी संख्या में किसान दिन-रात धरना स्थल पर डटे हुए हैं। इस समय खेती किसानी में सबसे अधिक काम रहता है उसके बावजूद भी किसान लगातार धरना स्थल पर आकर धरना दे रहे हैं।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि उप जिलाधिकारी बिलारी के आश्वासन को ध्यान में रखते हुए हमने रविवार को होने वाले पुतला दहन को स्थगित किया था लेकिन किसानों का सब्र टूटता जा रहा है। यदि मंगलवार तक किसानों की मांग को नहीं माना जाता है तो भारतीय किसान संघ के बैनर तले क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा और यह अनशन जब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाएगी।
जिला अध्यक्ष ने किसानों की पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा कि किसान किसी भी कीमत पर वीनस शुगर मिल को गन्ना नहीं देगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसान इतनी ठंड में लगातार 13 दिन से धरना दे रहा है यदि किसी किसान के साथ कोई अनहोनी होती है उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा क्या उस किसान को प्रशासन वापस लौटा सकता है। इस सेंटर से आसपास के 12 गांव जुड़े हुए हैं। किसानों का सब्र टूटता जा रहा है किसानों की मांगें नहीं मानी जाएंगी तो किसान उग्र होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
आज धरना स्थल पर भारतीय किसान संघ के विभाग संगठन मंत्री रमेश जी, जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, सतपाल सिंह मीणा, रामकिशोर सैनी, राजवीर सिंह, सुबोध, पुनीत शर्मा, रामपाल सिंह, आयुष पाल, गजपाल सिंह, महेश चंद जाटव, शिवम कुमार जाटव, छबीलाल मीना, ठाकुर प्रमोद कुमार तोमर जरगांव आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment