Sunday, November 27, 2022
मुरादाबाद में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल कमेटी द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का किया गया आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
संबाबदाता मुरादाबाद सुनील दिवाकर।
मुरादाबाद में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल कमेटी द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का किया गया आयोजन।
रविवार को सिविल लाइन स्थित डॉ.अंबेडकर पार्क में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल कमेटी उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड मुख्यालय का 43 वा प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता रूप सिंह भारती नें की एवं सफल संचालन बंश बहादुर नें किया ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूज्य भंते वीपी थीरो ज्योति नें तथागत बुद्ध व डॉक्टर अंबेडकर जी के विचारों पर बड़ा व्याख्यान दिया जिसमें कहा गया कि जब तक देश में बुद्ध के विचारों को पूर्ण रूप से नहीं अपनाया जाएगा तब तक भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता ।
ठीक वैसे ही भारत के प्रत्येक नागरिक का विकास तभी संभव है जब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा रचित भारतीय संविधान को पूर्ण रुप से लागू नहीं किया जाता अर्थात हमें तथागत बुद्ध व डॉक्टर अम्बेडकर जी के बताए रास्ते पर चलना ही होगा l
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडवोकेट त्रिलोक चन्द्र दिवाकर, वीर सिंह , चौधरी सतेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह आदि नें विचार रखे ।
अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष रूप सिंह भारती नें उपस्थित सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया कि हमें तन मन धन से संगठन का सहयोग करना होगा।
ज्ञातव्य है कि जब तक सामाजिक संगठन सामाजिक आंदोलन
मजबूत नहीं होगा तब तक समाज का भी भला नहीं हो सकता क्योंकि संगठनों के माध्यम से ही समाज के शोषित पीड़ित लोगों की लड़ाई लड़ी जा सकती है।
प्रत्येक नागरिक को न्याय दिलाया जा सकता है अन्यथा पूंजीवादी व्यवस्था की पक्षधर लोग गरीब आदमी की रोजी-रोटी छीन लेते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरिओम सागर, अशोक कुमार निमेष ,चंदन सिंह रैदास, हरजीत सिंह दिवाकर ,मनमोहन सिंह, बनारसी लाल, विजय कुमार, नंदराम सिंह, वीपी सिंह आर्य , आरपी सिंह, अनिल कुमार, गुड्डू, अजीत, मुकेश, डॉ. कैलाश कुमार, कमलेश सागर, पूनम, रीपू, रजनी, मनीषा, ऊदल सिंह, प्रीतम सिंह, डॉक्टर जयंत देवी आदि आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment