Sunday, November 27, 2022

उपजिलाधिकारी ने दिया आश्वासन लेकिन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना ।

वाई आई एस न्यूज । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । उपजिलाधिकारी ने दिया आश्वासन लेकिन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना ।
बिलारी जरगांव गन्ना क्रय केंद्र पर चल रहे धरने के 12 वें दिन गन्ना क्रय केंद्र को वापस लेने की मांग पर डटे रहे। किसान किसी भी कीमत पर अपना गन्ना क्रय केंद्र वापस दिए बिना उठने को तैयार नहीं है।
कल भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के बैनर तले चल रहे धरने में किसानों ने तय किया कि आज गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त का पुतला फूंका जाएगा। लेकिन देर शाम उप जिलाअधिकारी बिलारी धरना स्थल पर किसानों के बीच में पहुंचे और किसानों की मांग को सुना। उपजिलाधिकारी बिलारी ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग सही है और इसको पहले ही 17 नवंबर को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। दो दिन अवकाश होने के कारण शासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हो पायेगी। लेकिन आप सभी को आश्वासन दिया जाता है की मंगलवार को आप की मांग का समाधान हो जाएगा। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर बिना गन्ना सेंटर लिए यहां से नहीं उठेंगे। चाहे हमें कितने भी समय संघर्ष करना पड़े क्योंकि हमारी मांग जायज है। जिसको आप भी सही मान रहे हैं और हम पिछले 11 दिन से धरना स्थल पर बैठे हैं किसानों का सब्र जवाब दे रहा है। लेकिन भारतीय किसान संघ आपकी बात पर विश्वास करते हुए हम कल होने वाले पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित करते हैं लेकिन जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक धरना चलता रहेगा। भारतीय किसान संघ किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उप जिलाधिकारी बिलारी ने किसानों द्वारा बनाए गए भोजन को किसानों के बीच बैठकर भोजन किया। उप जिलाधिकारी बिलारी और किसानों के बीच वार्ता सकारात्मक रही। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ रमेश जी, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव,अं फतेह सिंह चौहान, रामकिशोर सैनी, चौधरी छत्रपाल सिंह, चौधरी गजपाल सिंह, कुलदीप सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेश पाल ग्राम प्रधान अमियापुर, नवल किशोर मीणा ग्राम प्रधान धमाबली, रमन ग्राम प्रधान उमरा गोपालपुर, चौधरी सौराज सिंह, महेश चंद्र जाटव, शिवम कुमार जाटव, सत्यपाल सिंह मीणा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...