Friday, November 25, 2022
यातायात जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन ।
यातायात जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन ।
बिलारी विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में यातायात जागरूकता माह धूमधाम से मनाया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी श्रीमती सलोनी अग्रवाल प्रभारी निरीक्षक बिलारी अमित कुमार सिंह अमरपुर काशी पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पूजा राठी एंटी रोमियो महिला सब इंस्पेक्टर बड़ी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ ।
जिसमें मिशन शक्ति कन्या भारती के द्वारा सुंदर आकर्षक लकड़ी के बुरादे एवं धान की भूसी चावल एवं दाल तथा फूलों के द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई थी बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 73 शिशु वर्ग बाल वर्ग किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया बड़ी संख्या में बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया मॉडल भी बनाए कुमारी नेहा यादव राधा यादव एवं सोनम ने यातायात गीत सुनाया ।
पुलिस की बेटी काजल सैनी ने अंग्रेजी में ट्रैफिक के ऊपर भाषण दिया करो योग रहो निरोग सभी बच्चे किस्त योग एवं खड़े होकर सामूहिक योग प्रदर्शन भी किया जिसको सभी अतिथियों ने बहुत सराहा ट्रैफिक विभाग के द्वारा सभी छात्रों को पत्रक वितरित किए गए सभी अतिथियों का प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र नहीं परिचय कराते हुए शाल ओढ़ाकर भगवा अंगोछा ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में संभाग निरीक्षक विद्या भारती हेमराज सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा विद्या भारती के विद्यालयों में आध्यात्मिक शिक्षा संगीत शिक्षा शारीरिक एवं योग शिक्षा संस्कृत शिक्षा प्रदान की जाती है इसी क्रम में बच्चों का शारीरिक विकास हो जिसके लिए जिला स्तर से प्रांत स्तर राष्ट्रीय क्षेत्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर तक के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है जिसके अंतर्गत अंकुश यादव ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त करके इस विद्यालय का नाम रोशन किया मुख्य अतिथि सलोनी अग्रवाल जी ने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया ।
वाहन के सभी आवश्यक कागजात साथ लेकर चले बाइक चलाते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें नशा एवं नींद में वाहन ना चलाएं तीव्र मोड़ एवं अंधा मोड़ पर गति धीमी चलाएं जगह-जगह सड़कों पर गति अवरोधक बने होते हैं वहां अपनी गति धीमी करके चलाएं सिग्नल लाइटों का पालन करें क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी दुर्घटना से देर भली कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता गीत एवं भाषण प्रतियोगिता के भैया बहनों को सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं निर्णायक मंडल द्वारा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुलिस चौकी अमरपुर काशी के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी सलोनी अग्रवाल ने स्वयं अपने छात्र जीवन का भी उल्लेख किया कि मेरी स्वयं की भी शिक्षा दीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से हुई है शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिया जाता है एवं अनुशासन बढ़िया होता है बच्चों में नैतिक आध्यात्मिक एवं शारीरिक शिक्षा पर बल दिया जाता है कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के पदाधिकारी बड़ी संख्या में भाग लिया ।
जिसमें मेरठ प्रांत अध्यक्ष चौधरी राज बहादुर सिंह संभल जिला अध्यक्ष चौधरी रविंद्र सिंह जिला प्रभारी संभल चौधरी समय सिंह जिला सचिव सुमित सिंह जिला संगठन सचिव अजीत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष संभल योगेश कुमार जिला संयोजक मुरादाबाद पंडित हरीश चंद्र तिवारी ब्लॉक उपाध्यक्ष कुंदरकी भोजराज सैनी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरादाबाद प्रदीप चौधरी हरी राम सागर जयपाल प्रजापति नेम सिंह सागर ग्राम प्रधान कर सदा आदर्श कन्या जूनियर हाई स्कूल अमरपुर काशी के बच्चों ने समसपुर काली मंदिर से घोष बजाते हुए यातायात रैली निकाले बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया।
जिसका नेतृत्व प्रबंधक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम का आभार व्यक्त विद्यालय के संरक्षक श्रीमान अशोक सिंघल जी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर जगत पाल सिंह यादव ने किया एवं अतिथियों तथा बच्चों को ट्रॉफी वितरित किए एवं बच्चों को फलाहार वितरण किया और घोषणा किए मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज का आगे जो भी बच्चा खेल में प्रांत स्तर तक प्रथम आएगा उसका आगे का सारा व्यवहार हम स्वयं उठाएंगे जिससे कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण युवा आगे बढ़ सकें जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment