Friday, November 25, 2022

गन्ना क्रय केंद्र पर दसवे दिन भी डटे रहे किसान

YIS NEWS । MORADABAD । UP । बिलारी । (ब्यूरो) गन्ना क्रय केंद्र पर दसवे दिन भी डटे रहे किसान
बिलारी। संभल- मुरादाबाद बॉर्डर पर भारतीय किसान संघ द्वारा जरगांव गन्ना क्रय केंद्र को लेकर किसानों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा जिसमें सैकड़ों किसान धरना स्थल पर डटे रहे। गन्ना क्रय केंद्र को लेकर किसान लंबी लड़ाई की तैयारी से धरना स्थल पर डटे हुए हैं किसानों द्वारा आपसी सहयोग से खाने की व्यवस्था भी धरना स्थल पर की गई है। चौधरी छत्रपाल सिंह ग्राम अमियापुर निवासी ने बताया की किसान अभी 2 महीने की राशन सामग्री लेकर आए हैं। जरूरत पड़ने पर किसान आपस में भोजन सामग्री इकट्ठा करके धरने को हर हाल में जारी रखेंगे।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने गन्ना सचिव बिलारी से कहा कि हमारे किसान भाइयों का कहना है कि पहले हमारा वीनस शुगर मिल से गन्ना सेंटर लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी को दिया जाए जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक धरना अनिश्चित काल तक जारी रहेगा चाहे कितना भी समय हो जाए। आज धरना स्थल पर रामकिशोर सैनी बरौली रुस्तमपुर ग्राम प्रधान सोहन लाल मौर्य चौधरी छत्रपाल सिंह, सरदार मनोहर सिंह, सरदार सतनाम सिंह, रमेशचंद्र भारतीय किसान संघ विभाग संगठन मंत्री, सत्यपाल सिंह मीणा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...