Thursday, November 24, 2022
भारतीय किसान संघ के बैनर तले 9 वें दिन जारी रहा धरना।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
जरगांव गन्ना के केंद्र पर ही जारी रहेगा धरना।
भारतीय किसान संघ के बैनर तले 9 वें दिन जारी रहा धरना।
बिलारी में भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के बैनर तले चल रहे धरने में भारतीय किसान संघ के प्रांत पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद यह तय किया गया की किसानों का धरना जरगांव गन्ना के केंद्र पर ही जारी रहेगा।
भारतीय किसान संघ के प्रांत पदाधिकारियों ने भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह से बात करते हुए आश्वासन दिया की किसानों की मांग को संगठन ने गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त तक पहुंचाया है, शीघ्र समस्या का समाधान होगा और किसानों को न्याय मिलेगा।
भारतीय किसान संघ हर हाल में किसानों के साथ है। जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाएगी, धरना इसी तरह चलता रहेगा।
किसानों के धरने में किसानों को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान और पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी पहुंचे और किसानों की मांगों को सुना।
पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी ने किसानों की मांग को सही ठहराया और कहा की किसानों की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान ने कहा की बीते 9 दिनों से किसान धरने में बैठे हुए हैं और अभी तक प्रशासन ने किसानों की मांग नहीं मानी है जबकि किसानों की मांग सही है और हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं।
आज धरने में भारतीय किसान संघ के मुरादाबाद विभाग संगठन मंत्री रमेश जी, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, महेश चंद्र जाटव, सतपाल सिंह मीणा, छबि लाल मीणा, कुलदीप सिंह, रामकिशोर सैनी, चौधरी छत्रपाल सिंह, चौधरी राम अवतार, चौधरी श्योराजसिंह , अशोक यादव, विजय यादव , डॉक्टर सुधीर चौधरी, जगदीश सिंह, चौधरी रामपाल सिंह आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment