Wednesday, November 23, 2022
जरगांव गन्ना केंद्र पर आठवें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना।
YIS NEWS । UP । MORADABAD।
जरगांव गन्ना केंद्र पर आठवें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना।
25 नवंबर से जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर होने वाले धरने पर हुआ विचार विमर्श।
बिलारी/ चंदौसी। जरगांव गन्ना केंद्र पर भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के बैनर तले मुरादाबाद -संभल बॉर्डर पर आठवें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। जिसमें किसानों ने आगामी 25 नवंबर को जिला गन्ना अधिकारी मुरादाबाद के कार्यालय पर धरने की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया। जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा की प्रशासनिक अधिकारी और नेता अपने अपने घरों में सर्दी में आराम से रहते हैं वही आज पिछले 8 दिनों से किसान जरगांव गन्ना क्रय केंद्र पर इतनी सर्दी में धरना दे रहे हैं। लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। प्रशासनिक अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण किसानों को एक ऐसी गन्ना मिल से जोड़ा जा रहा है जिससे पहले से ही किसानों का गन्ना का भुगतान नहीं किया है। इसलिए सभी किसान भाइयों ने निर्णय लिया है कि 25 नवंबर को इस गन्ना क्रय केंद्र से संबंधित बारह गांव के किसान और मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता जिला गन्ना अधिकारी मुरादाबाद के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे और हमें पूरी आशा है कि हमारा संघर्ष एक दिन सफल होगा और हमें सफलता अवश्य मिलेगी।
प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव ने कहा की प्रशासन जब तक हमारा गन्ना क्रय केंद्र बिलारी से नहीं जोड़ेगा तब तक धरना जारी रहेगा।
धरना स्थल पर आज विभाग संगठन मंत्री रमेश जी ,फतेह सिंह चौहान, छबि लाल मीणा ग्राम प्रधान अमियापुर, सोहन लाल मौर्या ग्राम प्रधान बरौली रुस्तमपुर, राजवीर सिंह मीणा, रामपाल सिंह, राजवीर सिंह राघव, मुकेश कुमार सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम खासेपुर, रामकिशोर सैनी, चौधरी अतर सिंह, चौधरी सत्यपाल सिंह, चौधरी श्योराजसिंह, पूरन लाल मौर्या, महेश चंद्र जाटव, नवल किशोर मीणा ग्राम प्रधान धामा बली, रमन ग्राम प्रधान उमरा गोपालपुर, चौधरी सुरेश पाल सिंह ग्राम प्रतिनिधि अमियापुर आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment