Tuesday, November 22, 2022

गन्ना मिल प्रतिनिधि गन्ना सचिव के सामने वादे से पलटा, किसानों में भारी आक्रोश आर पार की लड़ाई की तैयारी।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । गन्ना मिल प्रतिनिधि गन्ना सचिव के सामने वादे से पलटा, किसानों में भारी आक्रोश आर पार की लड़ाई की तैयारी। वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। गन्ना क्रय केंद्र को लेकर मुरादाबाद -संभल बॉर्डर पर चल रहे धरने के सातवें दिन वीनस शुगर मिल मझावली से आय प्रतिनिधि के गन्ना सचिव के सामने अपने वादे से मुकर जाने के कारण पुनः गतिरोध उत्पन्न हो गया।
धरने के छठे दिन जिला गन्ना अधिकारी डॉ अजय कुमार के कहने पर वीनस शुगर मिल मझावली के प्रतिनिधि और किसानों के बीच तय हुआ कि वीनस शुगर मिल मझावली को किसान सुधरने का तीसरा मौका और देंगे जिसमें वीनस शुगर मिल मझावली सबसे पहले किसानों का सत्र 2006 और 2007 का धरना स्थल पर किसानों की गन्ना पर्ची की फोटो कॉपी लेकर बिलारी गन्ना सचिव को देंगे और किसानों के अकाउंट में भुगतान करेंगे। किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी डॉ अजय कुमार के कहने पर अपना दिल बड़ा करते हुए शुगर मिल को तीसरा मौका दिया।
धरने के सातवें दिन सुबह से ही गन्ना क्रय केंद्र से संबंधित 12 गांव के किसान अपनी-अपनी गन्ना पर्ची की दो-दो फोटो कॉपी, बैंक की किताब और आधार कार्ड लेकर धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे। लेकिन वीनस शुगर मिल मझावली से गन्ना मिल प्रतिनिधि आनंदपाल सिंह ने गन्ना सचिव बिलारी आर के पाठक के सामने गन्ना मिल के बाद से मुकरते हुए यह कहा की आज किसानों के खाते में गन्ना भुगतान नहीं किया जाएगा बल्कि किसानों से पुराने गन्ने के भुगतान की प्रतियां जमा की जाएंगी और गन्ना भुगतान की तारीख बाद में बताई जाएगी। मिल प्रतिनिधि आनंदपाल सिंह की बात सुनकर गन्ना सचिव आर के पाठक ने कहा कि कल जिला गन्ना अधिकारी के सामने आपके जीएम शाहिद खान ने वादा किया था कि किसानों से गन्ना पर्ची की फोटो कॉपी, बैंक की पासबुक और आधार कार्ड लेकर उनको जमा करके हम भुगतान किसानों के खाते में करेंगे लेकिन आप अपनी बात से मुकर रहे हैं। गन्ना सचिव ने कहा कि जब आपकी भुगतान करने की मंशा नहीं है तो प्रशासन और किसानों को क्यों बेवकूफ बना रहे हो। विनस मिल के प्रतिनिधि आनंदपाल सिंह की बात को सुनकर किसान भड़क गए और किसानों ने एक सुर में कहा कि हम ऐसे बेईमान गन्ना मिल को गन्ना किसी भी कीमत पर नहीं देंगे और हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि ऐसे गन्ना मिल से हमें ना जोड़ा जाए जो पिछला गन्ना भुगतान करने को मना कर रहा है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि मैं प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि जब वीनस शुगर मिल ने किसानों का सत्र 2006 2007 और सत्र 2011 का पिछला भुगतान नहीं किया है तो ऐसे बेईमान मिल को प्रशासन किसानों की गर्दन क्यों फसा रहा है। भारतीय किसान संघ किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा। अब किसानों की केवल एक ही मांग है कि लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी से गन्ना क्रय केंद्र जलगांव को जोड़ा जाए। जब तक हमें लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक हम धरना स्थल से नहीं हटेंगे और कल दिए जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन के अनुसार 3 दिन बाद इस गन्ना क्रय केंद्र के 12 गांव के किसान और मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के विभाग संगठन मंत्री रमेश चंद्र, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, शेर सिंह मीना, ग्राम प्रधान बरौली सोहनलाल मौर्य, चौधरी छत्रपाल सिंह, ग्राम प्रधान कुवरपुर सुरेश सैनी, महेश चंद्र जाटव, जोगिंदर पाल , ग्राम प्रधान मुकेश ग्राम खासेपुर, संजय, विनोद कुमार सिंह ठाकुर प्रमोद कुमार सिंह, छबि लाल मीणा, चौधरी अतर सिंह, हरद्वारी लाल, वीरेंद्र सिंह प्रजापति, ओम प्रकाश, रमन ग्राम प्रधान उमरा गोपालपुर, चौधरी सुरेश कुमार ग्राम अमियापुर, डोरीलाल, पूरन सिंह, सरदार मनोहर सिंह, अशोक कुमार यादव, विजय कुमार यादव, नवल कुमार मीना ग्राम प्रधान धमावली सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...