Tuesday, November 22, 2022

सती पार्वती की महिमा का वर्णन कर मुक्ति का बताया मार्ग।

YIS NEWS । UP । MORADABAD । BILARI । सती पार्वती जी के महिमा का वर्णन किया कथा व्यास पंडित शिव शंकर भारद्वाज ने। बिलारी मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी श्री राम कथा के तृतीय दिवस के पावन अवसर पर पूज्य कथा व्यास आचार्य पंडित शिवशंकर भारद्वाज जी ने भक्तों को सती पार्वती की महिमा का वर्णन करते हुए भक्तों को अपने गृहस्थ जीवन में कुछ ईश्वर की उपासना करते रहे भक्ति में लीन रहे इसी से मुक्ति होगी ।
व्यास जी ने अपने कथा प्रसंग में सुनाया मनुष्य के मन की संसद को नष्ट करके विवेक उत्पन्न करती है रामकथा सभी संसद को नष्ट करके विवेक पैदा करती है मनुष्य विवेक के द्वारा ही सही और गलत का निर्णय करता है मन की संसद दूर जब तक नहीं होगी तब तक मन के अंदर प्रतिबंध का भाव चलता रहता है संशय होने पर मनुष्य अंत में सही या गलत के रास्ते को चुन लेता है जैसे नारद का संशय विष्णुधारा गौरव का संशय काग भूषण जी के द्वारा ब्रह्मा जी का संशय कृष्ण द्वारा सती का सीता के रूप में संशय राम के द्वारा दूर हुआ किंतु कलयुग में मनुष्य का संशय श्री राम कथा के श्रवण से दूर होगा ।
श्री राम कथा के चरित्र को गाने से सुनने से कलयुग के सभी पाप और मन के महल दोनों ही भूल जाते हैं मनुष्य बिना प्रयास के परमधाम प्राप्त कर लेता है ऐसा कथा का मनुष्य के जीवन में महत्व है श्री राम कथा धैर्य संयम रखना सिखाती है जीवन में कुछ पल ऐसे आते हैं जो क्रोध उत्पन्न करते हैं यदि उन क्रोध के पल जो रोक लेता है उसके जीवन में अनर्थ कभी नहीं होता इस कथा में मुख्य श्रोता के रूप में मास्टर राजेंद्र प्रजापति ठाकुर सत्यवीर सिंह मोनू शर्मा चंद्रपाल सैनी विजयपुर गांव से वयोवृद्ध ठाकुर जनक पाल सिंह नेपाल सिंह चौहान सोमपाल प्रजापति ठाकुर मनोज कुमार ग्राम प्रधान पीपली धर्मपाल मौर्य प्राचीन शिव मंदिर पीपली के पुजारी स्वामी महेशानंद गिरी धीरेंद्र शर्मा पंकज शर्मा सौरभ राघव विशाल राघव श्रीमती विमला देवी श्रीमती ललिता गुड्डू शर्मा मीना शर्मा श्रीमती माया देवी सैनी एवं कथा व्यास मंच पर अखिलेश श्रीवास्तव जी अशोक शर्मा जी संगीत के माध्यम से सुंदर कथा को रोचक बनाने के लिए प्रेरणा दाई भजन का रसपान करा रहे कथा में समस्त ग्रामवासी पीपली पालनपुर उमरा गोपालपुर विजयपुर कुआं खेड़ा करौली अमरपुर काशी आदि गांव के बड़ी संख्या में भक्तगण दिन की कथा एवं रात्रि की कथा में श्रवण करने अपने निजी साधनों से पधार रहे हैं।
इस अवसर पर सेवा भारती मुरादाबाद जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय गौ रक्षक दल प्रदेश महासचिव संगठन पंडित विनोद कुमार मिश्र ने गौ सेवा गौ संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पवित्र तुलसी का पौधा प्रत्येक घर में पतित पावनी मां गंगा जी का वास के विषय में हाथ उठाकर जानकारी लिए ज्यादातर भक्तों के घर में धार्मिक मान्यताओं से यह सभी वस्तुएं मौजूद हैं श्रीरामचरितमानस ग्रंथ श्रीमद् भागवत भी है भगवान की दिव्य पावन कथा में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...