Friday, November 25, 2022

विधि दिवस के मौके पर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा समारोह का किया गया आयोजन ।

वाई आई एस न्यूज । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । आज विधि दिवस के मौके पर तहसील बार एसोसिएशन ने एक समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं का शॉल उड़ाकर और घड़ी देकर सम्मान किया गया।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं में प्रमोद शर्मा, विनय चौधरी, जसवंत सैनी, अखिलेश गौड़, अब्दुल कुद्दूस, अनुज कुमार, कुंवरपाल सिंह, अनोद कुमार, आदि अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील बार बिलारी के अध्यक्ष चैतन्य पाल सिंह, तथा संचालन आफाक हुसैन एडवोकेट ने किया।
समारोह की अध्यक्षता माननीय तहसील बार बिलारी के अध्यक्ष चैतन्य पाल सिंह इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम राज बहादुर सिंह महोदय और श्रीमती तहसीलदार सराहा अशरफ और अनेकों अधिवक्ता गण मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...