Friday, November 25, 2022

मुरादाबाद में हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की, चैरिटेबल ट्रस्ट नें धूमधाम से 11 जोड़ों की कराई शादी।

वाई आई एस न्यूज । मुरादाबाद । यूपी मुरादाबाद में हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की, चैरिटेबल ट्रस्ट नें धूमधाम से 11 जोड़ों की कराई शादी।
शुक्रवार को राम गंगा विहार स्थित साईं गार्डन वेब के सामने, आओ हाथ बढ़ाएं एक पहल मदद की, चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की 11 गरीब बेटियों नें शुरू किया जिंदगी का नया सफर।
कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, शहर की तमाम दिग्गज हस्तियों नें किया कन्यादान, और घराती बनकर शानदार विदाई दी। घर जैसे माहौल में हुए इस भव्य सामूहिक विवाह समारोह का साक्षी बना साईं गार्डेन। वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, वहीं शहर की तमाम दिग्गज हस्तियां कन्यादान के लिए आगे आईं।
इस समारोह के लिए 11 भव्य मंडप सजाए गए थे। पंडित केदार नाथ मुरारी, आचार्य जगत प्रसाद जोशी व शंकर प्रसाद पाण्डेय आदि पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से परिसर को गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, विशिष्ट अतिथि एसएसपी हेमराज मीणा, आहुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी मनोज आहुजा, समारोह के अध्यक्ष गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी और ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पाण्डेय नें दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत की। शहर के मशहूर रेस्टोरेंट मालिक एवं कारोबारी करनवीर सिंह नें सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पाण्डेय ने ट्रस्ट द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। एल्डी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी एवं कारोबारी राजेश रस्तोगी नें सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह के शानदार संचालन की भूमिका डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने निभाई। सभी विशिष्ट अतिथियों को दुशाला और मोमेंटो भेंट किया गया। 38 अतिथियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में आहूजा ग्रुप के एमडी मनोज आहुजा, एल्डी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी राजेश रस्तोगी, संजीव जैन, राकेश खन्ना, अजय नारंग, शैलेन्द्र बंसल, गोविंद गुप्ता, मनोज गुप्ता एवं करनवीर सिंह, डॉक्टर विशेष गुप्ता, भाजपा के महानगर अध्यक्ष धमेंद्र नाथ मिश्रा, प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉक्टर एसके गुप्ता, कोठीवाल ग्रुप के डायरेक्टर केके मिश्रा, अजय नारंग, रशिम दुग्गल, पंकज रस्तोगी, नलिन गुप्ता, राजन अग्रवाल, बॉबी उप्पल, एके गुप्ता, मनोज कुमार, कपिल, गोविंद गुप्ता, मंजू गुप्ता एवं मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पाण्डेय के नेतृत्व में राघव रस्तोगी, नीता सक्सेना, सुदेशना धारीवाल, संजय मणि त्रिपाठी, गुरप्रीत सिंह, सोतेन्द्र गुर्जर, मीनाक्षी शर्मा, रोहित खुराना, प्रतीक निझावन, गोपाल हरि, पिंकी सपरा, लता शर्मा, शोभा रानी, सुमित सैनी, शुभम सुन्द्रियाल, विशाल शर्मा, हिमांशु रस्तोगी एवं रेनू शर्मा आदि ने समारोह को भव्य बनाने में अहम भूमिका निभाई। मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...